BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 66

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. बिहार का सर्वाधिक जूट उत्पादक जिला है—

सीवान
गया
पूर्णिया
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. 1922-23 में मुंगेर में किसान सभा का गठन किसने किया?

स्वामी सहजानन्द सरस्वती
श्रीकृष्ण सिंह
मोहम्मद जुबैर
उपर्युक्त में से एक से अधिक

3. हाल ही में किसकी सहायता से रैम्प (RAMP) योजना को एम. एस.एम.ई. के प्रदर्शन को बेहतर बनाने हेतु शुरु किया है—

विश्व बैंक
IMF
QADB
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. मई 2024 में वस्तु एवं सेवा कर अपीलीय न्यायाधिकरण (GSTAT) के पहला अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?

संजय कुमार मिश्रा
लीना नायर
गिरीश चंद्र मुर्मू
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. भारत के पहले खगोल पर्यटन अभियान की घोषणा किस राज्य में किया गया है ?

कर्नाटक
तमिलनाडु
बिहार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. हाल ही में किस देश में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने UPI जैसी त्वरित भुगतान प्रणाली विकसित करने के लिए साझेदारी की है?

नामीबिया
अंगोला
जिम्बाब्वे
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. भारत की पहली ई स्पोर्ट अकादमी कहां खोली गई है?

बिहार
मणिपुर
मध्य प्रदेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. निम्नलिखित में से कौन सा एक रेगिस्तानी पेड़ है ?

ताड़
नारियल
सुपारी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. भूमिगत जल को प्रदूषित करने वाला अजैविक प्रदूषक कौन-सा है?

बैक्टीरिया
शैवाल
आर्सेनिक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. जैविक ऊर्जा (Organic energy) का अंतिम स्रोत कौन है?

पवन ऊर्जा
ग्लूकोज
ATP
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. वायुयानों में किसका प्रयोग वायुशोधक (Air-purifier) के रूप में किया जाता है?

बूझे चूने का
बिना बूझे चूने का
पोटैशियम सुपर ऑक्साइड का
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. अपघटक किस पोषण स्तर के जीव हैं?

पोषण स्तर – 1
पोषण स्तर – 2
पोषण स्तर – 4
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. कोई द्रव कब ठोस पृष्ठ को गीला नहीं करता है जब स्पर्श कोण का मान होता है-

शून्य
90° से बड़ा
90° के बराबर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. वह रासायनिक यौगिक कौन है, जो दो तत्वों से बना है?

द्विअंगी (binary)
बाइकार्बोनेट
त्रिअंगी (ternary)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. निम्नलिखित में से कौन परमाणु ऊर्जा उत्पादन की एक बड़ी कमी नहीं है?

परमाणु विकिरण के आकस्मिक रिसाव का जोखिम
विद्युत उत्पादन
परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापना की उच्च लागत
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. परमाणु हथियार में उपयोग किए जाने वाले सबसे सामान्य समस्थानिक हैं।

यूरेनियम और प्लूटोनियम
डयूटेरियम और लिथियम
यूरेनियम और लिथियम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. रासायनिक पदार्थों से बने नायलॉन एवं पॉलिएस्टर जैसे रेशों को कहा जाता है

प्राकृतिक रबर
उन
सिंथेटिक फाइबर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. निम्नलिखित में से किसे पादप जगत का उभयचर कहा जाता है?

जिम्नोस्पर्म
थैलोफाइट्स
ब्रायोफाइट्स
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. संविधान का कौन सा अनुच्छेद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य की नीति के निर्देशक सिद्धांतों को निर्धारित करता है ?

अनुच्छेद 51
अनुच्छेद 15
अनुच्छेद 31
अनुच्छेद 33

20. निम्नलिखित में से किसने कहा था कि 'रॉलेट एक्ट' एक नृसंश हत्या है ?

जे.बी. कृपलानी
राजेन्द्र प्रसाद
एडवीन सैम्यूल मांनटेंग्यू
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. भारत के राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश की अधिकतम वैधता कितनी अवधि की होती है?

6 माह + 5 सप्ताह
5 माह + 6 सप्ताह
6 माह + 6 सप्ताह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष पद पर अपनी सेवा दे चुकी हैं?

इंदिरा गाँधी
सुषमा स्वराज
विजया लक्ष्मी पंडित
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. आंवला निम्नलिखित के किस विटामिन का सबसे अच्छा स्रोत है?

विटामिन D
विटामिन B
विटामिन C
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. निम्न ज्वार की स्थिति तब बनती है जब -

सूर्य, चंद्र और पृथ्वी एक चक्र बनाते हैं।
जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाए।
जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक समकोण त्रिभुज का निर्माण करते हैं।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. स्वामी दयानंद सरस्वती ने किस वर्ष आर्य समाज की स्थापना की थी?

1877
1865
1875
1867

26. निम्नलिखित में से बेंजीन का सबसे सरलतम हाइड्रॉक्सिल व्युत्पन्न है?

एल्कोहल
फ़ीनॉल
ईथर
इनमें से कोई नहीं

27. खाद्य उद्योग में सिरके के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बोक्सिलिक अम्ल प्रयोग किया जाता है?

मेथेनॉइक अम्ल
एथेनॉइक अम्ल
हैक्सेनडाइओइक अम्ल
बेंजोइक अम्ल

28. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बोहाइड्रेट प्राणियों के यकृत में संगृहीत होता है ?

ऐमिलोस
सेलुलोज
एमिलोपेक्टिन
ग्लाइकोजन

29. न्यूक्लिक अम्ल किसके बहुलक (Polymers) होते हैं ?

न्यूक्लिओसाइडों के
न्यूक्लिओटाइडों के
क्षारों के
शर्कराओं के

30. DNA में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षार उपस्थित नहीं होता?

एडिनीन
थायमीन
साइटोसीन
यूरेसिल