BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 40

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थ की मात्रा एक पोषी स्तर से अगले स्तर में-

घटती है
बढ़ती है
स्थिर रहती है
इनमें से कोई नहीं

2. जैव अनिम्नीकरणीय पदार्थों की मात्रा एक पोषी स्तर से अगले स्तर में बढ़ने की प्रक्रिया है—

ऊर्जा प्रवाह
आहार जाल
जैव- आवर्धन (biomagnification)
इनमें सभी

3. मनुष्य के शरीर में कीटनाशक कैसे पहुँचते हैं?

सिर्फ जल से
सीधे वातावरण से
अनेक पोषी स्तरों से
इनमें से कोई नहीं

4. वायुमंडलीय ओजोन हमारे पृथ्वी की किससे रक्षा करता है?

सूर्य की ऊष्मा से
बारिश से
कार्बन डाइऑक्साइड से
सूर्य के पराबैंगनी विकिरण से

5. जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थों का समूह इनमें से कौन हैं?

गोबर, पेपर एवं फलों के छिलके
पॉलिथीन, घास तथा गोबर
दवा की खाली स्ट्रिप्स, लकड़ी एवं चमड़ा
प्लास्टिक, टिन, सब्जी

6. इनमें कौन अपमार्जक के उदाहरण हैं?

बकरी, घोड़ा, खरगोश
बाघ, शेर, चीता
बाज, कौआ, लोमड़ी, चील, सूक्ष्मजीव
इनमें सभी

7. ऐरोसॉल का ओजोन अवक्षय में कितना प्रतिशत योगदान है ?

26%
45%
12%
8%

8. अपमार्जन के फलस्वरूप क्या होता है?

जटिल कार्बनिक पदार्थ का सरल अकार्बनिक पदार्थ में परिवर्तन
उत्पन्न अकार्बनिक पदार्थ का मृदा में चले जाना
मृदा में उपस्थित अकार्बनिक पदार्थ का पौधों द्वारा उपयोग
इनमें से सभी

9. सूर्य की पराबैंगनी किरणें मनुष्य में कौन-सी बीमारी उत्पन्न कर सकती है?

टी०बी०
मुँह का कैंसर
फेफड़े का कैंसर
त्वचा का कैंसर

10. वायुमंडल में ऑक्सीजन के अणुओं से ओजोन कैसे बनता है?

पराबैंगनी विकिरण के प्रभाव से
कार्बन डाइऑक्साइड के प्रभाव से
सूर्य की ऊष्मा से
इनमें से कोई नहीं

11. सन् 1980 से वायुमंडल में ओजोन की मात्रा में भारी गिरावट क्यों आने लगी?

पराबैंगनी किरणों के प्रभाव से
क्लोरोफ्लुओरो कार्बन (CFCs) के इस्तेमाल से
कार्बन डाइऑक्साइड के कारण
इनमें से कोई नहीं

12. इनमें से कौन जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट (biodegradable waste) है?

मल मूत्र
मृत शरीर
कागज
इनमें सभी

13. इनमें से जैव अनिम्नीकरणीय (non biodegradable) अपशिष्ट कौन है?

कीटनाशक
शीशा
ऐलुमिनियम
इनमें सभी

14. कागज के डिस्पोजेबल कप से पर्यावरण स्वच्छ क्यों रह सकता है ?

क्योंकि कागज जैव अनिम्नीकरणीय है
क्योंकि कागज जैव निम्नीकरणीय है
यह सस्ता है
इनमें से कोई नहीं

15. कचरा प्रबंधन क्या है?

कचरे को फेंक देना
कचरे को जमा करना
कचरे का वैज्ञानिक तरीके से समुचित निपटारा करना
इनमें से कोई नहीं

16. कचरे का प्रबंधन इसके द्वारा हो सकता है-

कुछ कचरे का पुनः चक्रण
शहर से बाहर जला देना
गड्ढों को भरने में उपयोग करना
इनमें सभी

17. किस क्रिया द्वारा हानिकारक रसायन खाद्य पदार्थों में एकत्र हो जाते हैं, जो धोने से भी नहीं हटते।

ऊर्जा प्रवाह
भोजन
जैव-आवर्धन
इनमें से कोई नहीं

18. रेडियोधर्मी (Radioactive) पदार्थ किस प्रकार के अपशिष्ट है ?

जैव निम्नीकरणीय
जैव अनिम्नीकरणीय
पुनः चक्रण वाले पदार्थ
इनमें से कोई नहीं

19. अंटार्कटिका के ऊपर ओजोन स्तर में आई कमी को कहते हैं-

CFC
ऐरोसॉल
ओजोन छिद्र
इनमें से कोई नहीं

20. वायुमंडल में ओजोन परत के क्षय का मुख्य कारक इनमें से किसका बढ़ना है?

क्लोरोफ्लोरोकार्बन
नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
सल्फर डाइऑक्साइड
कार्बन मोनोऑक्साइड

21. सौर ऊर्जा का कितना प्रतिशत हरे पौधे प्रकाश संश्लेषण में उपयोग करते हैं?

50%
5%
2%
1%

22. हरे पौधों में सौर ऊर्जा का रूपांतरण किस रूप में होता है?

सिर्फ रासायनिक ऊर्जा में
सिर्फ ऊष्मा ऊर्जा में
ऊष्मा एवं रासायनिक ऊर्जा में
इनमें से कोई नहीं

23. सौर ऊर्जा किस रूप में हरे पौधों में संचित रहती है?

रासायनिक ऊर्जा में
ऊष्मा ऊर्जा में
मेटाबोलिज्म में
इनमें से कोई नहीं

24. पौधे मेटाबोलिज्म द्वारा किस ऊर्जा को वातावरण में मुक्त करते हैं?

ऊष्मा ऊर्जा
रासायनिक ऊर्जा
सौर ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं

25. प्राकृतिक संसाधनों का कैसा उपयोग होना चाहिए?

लाभकारी
विवेकपूर्ण
प्रचूर
अत्यल्प

26. किन कारणों से प्राकृतिक संसाधन नष्ट हो रहे हैं?

शहरीकरण
प्रदूषण
(A) एवं (B) दोनों
वृक्षारोपण

27. संसाधनों के अविवेकपूर्ण दोहन से क्या होगा?

संसाधन खत्म हो जाएँगे
संसाधन में वृद्धि होगी
संसाधन सामान्य रहेगा
इनमें सभी

28. निम्न में से प्राकृतिक संसाधन है

कोयला
वन्यजीवन
वन
ऊपर दिये सभी

29. किन वस्तुओं का सावधानीपूर्वक उपयोग करके प्राकृतिक संसाधन बचाया जा सकता है?

पानी
बिजली
पेट्रोल
इनमें सभी

30. संसाधनों के दुरुपयोग करने पर क्या नुकसान है ?

संसाधन समय से पहले खत्म हो जाएँगे
बढ़ती जनसंख्या के जरूरतों को पूरा नहीं किया जा सकता
हमारी पृथ्वी नष्ट हो जाएगी
इनमें सभी