उत्पादक
उपभोक्ता
अपघटक
इनमें सभी
प्रकाश-संश्लेषण
श्वसन
वाष्पोत्सर्जन
इनमें सभी
हरे पौधे
नील हरित शैवाल
जंगली जानवर
फूल और पत्ते
वायु
वर्षा
मृदा
इसमें से सभी
वन
नदी
मरुस्थल
इनमें सभी
मृत जीव एवं जन्तु का
जीवित जीव का
अजैव घटकों का
इनमें से कोई नहीं
उत्पादक
प्राथमिक उपभोक्ता
द्वितीय उपभोक्ता
तृतीयक उपभोक्ता
प्राथमिक उपभोक्ता
द्वितीयक उपभोक्ता
तृतीयक उपभोक्ता
इनमें से कोई नहीं
एकदिशीय
द्विदिशीय
बहुदिशीय
किसी भी दिशा में नहीं
वायुमंडल के निचली सतह में
वायुमंडल के ऊपरी सतह में
वायुमंडल के मध्य सतह में
इनमें से कोई नहीं
अवरक्त विकिरण
तापीय विकिरण
पराबैंगनी विकिरण
इनमें से सभी
घास, गेहूँ तथा आम
घास, बकरी तथा मानव
बकरी, गाय तथा हाथी
घास, मछली तथा बकरी
ऊर्जा की मात्रा बढ़ती है
ऊर्जा की मात्रा स्थिर रहती है
ऊर्जा की कमी होती है
इनमें से सभी
उत्पादक स्तर पर
प्राथमिक उपभोक्ता में
तृतीयक उपभोक्ता में
इनमें से कोई नहीं
ऊर्जा का पिरामिड
संख्या का पिरामिड
पारितंत्र
इनमें से कोई नहीं
दो दिशाओं में
अनेक दिशाओं में
एक दिशा में (एकपथीय)
इनमें से कोई नहीं
उपभोक्ता से
उत्पादक से
प्राथमिक उपभोक्ता से
सूक्ष्म उपभोक्ता से
शाकाहारी
मांसाहारी
उत्पादक
परिमार्जक
एक पोषी स्तर पर
दो पोषी स्तर पर
एक से अधिक पोषी स्तर पर
इनमें से कोई नहीं
आहार स्तर
ऊर्जा प्रवाह
आहार जाल
इनमें से कोई नहीं
उत्पादक
प्राथमिक उपभोक्ता
द्वितीय उपभोक्ता
तृतीय उपभोक्ता
ऊर्जा का उत्पादन
ऊर्जा का असंतुलन
पर्यावरण का असंतुलन
ऊर्जा का एक स्तर से दूसरे स्तर तक प्रवाह
बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना ।
कार्य समाप्त जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बंद करना
माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारे विद्यालय तक पैदल जाना
उपर्युक्त सभी
अजैव निम्नीकरणीय
जैव निम्नीकरणीय
अक्रिय ( inert)
इनमें से कोई नहीं
सूखे घास - पत्ते
पॉलीथीन बैग
रबर
प्लास्टिक की बोतलें
कोयला
सूर्य
पानी
लकड़ी
कीटनाशक का उपयोग
उर्वरक का उपयोग
पीड़कनाशक का उपयोग
इनमें सभी
ऐरोसॉल
झागदार शेविंग क्रीम
कीटनाशी
इनमें सभी
पर्यावरण का देहान्त हो रहा है
पारिस्थितिक तंत्र असंतुलित हो रहा है
स्वपोषी समाप्त हो रहे हैं
अपशिष्ट पदार्थों की मात्रा बढ़ रही है
त्वचा कैंसर
मोतियाबिंद
उत्परिवर्तन
इनमें सभी
What's Your Reaction?






