BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 42

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. तमिलनाडु में जल संग्रहण करते हैं—

एरिस में
सुरंगम में
कुल्ह में
इनमें से कोई नहीं

2. केरल में सुरंगम क्या है?

वन का संरक्षण
आदिवासियों का संरक्षण
प्राचीन जल संग्रहण की संरचना
इनमें कोई नहीं

3. कर्नाटक में कट्टा किसे कहते हैं?

जल संग्रहण एवं जल परिवहन संरचना को
खेती को
पौधे एवं जंतुओं को
इनमें से कोई नहीं

4. पुराने समय में कुल्ह का प्रबंधन किसके द्वारा होता था ?

सरकार द्वारा
ग्रामिणों द्वारा
शहरी लोगों द्वारा
इनमें से कोई नहीं

5. निम्न में कौन-सा दुष्प्रभाव बड़े डैम बनाने से नहीं होता है?

जैव विविधता का ह्रास
लोगों का विस्थापन
बाढ़ का खतरा
वायु प्रदूषण

6. टेहरी बाँध का निर्माण किस प्रदेश में किया गया है?

उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
राजस्थान
मध्य प्रदेश

7. कोयला एवं पेट्रोलियम महत्त्वपूर्ण संसाधन हैं-

वनस्पति ईंधन
जलीय चक्रण
जीवाश्म ईंधन
उपर्युक्त सभी

8. ऊर्जा के किन स्रोतों की भविष्य में समाप्त हो जाने की संभावना है?

सूर्य
हरे पौधे
कोयला एवं पेट्रोलियम
इनमें से कोई नहीं

9. कोयला और पेट्रोलियम में उपस्थित होता है -

कार्बन
हाइड्रोजन एवं नाइट्रोजन
सल्फर
इनमें सभी

10. कोयला एवं पेट्रोलियम के दहन से कौन-सी विषैली गैसें प्राप्त होती हैं?

कार्बन मोनोक्साइड
नाइट्रोजन का ऑक्साइड
सल्फर का ऑक्साइड
इनमें सभी

11. इनमें ग्रीन हाउस गैस कौन हैं?

कार्बन मोनोक्साइड
कार्बन डाइऑक्साइड
ऑक्सीजन
इनमें कोई नहीं

12. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की अत्यधिक मात्रा से उत्पन्न वैश्विक ऊष्मन (Global warming) की प्रक्रिया कहलाती है—

ग्रीन हाउस प्रभाव
दहन
ऊर्जा प्रबंधन
इनमें से कोई नहीं

13. इनमें जीवाश्म ईंधन है—

कोयला
पेट्रोलियम
उपला
(A) एवं (B) दोनों

14. पेट्रोलियम का उपयोग होता है—

मोटरवाहन में
जलयान में
वायुयान में
इनमें सभी

15. अगर हम मोटरवाहन के स्थान पर पैदल या साइकिल का उपयोग करें तो—

पेट्रोलियम की खपत कम होगी
वातावरण में प्रदूषण का स्तर कम होगा
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

16. कोयला का मुख्य स्रोत क्या है?

जलीय जीव
पौधे
चट्टान
इनमें सभी

17. कोयला में कार्बन के अतिरिक्त क्या मिलता है?

हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
गंधक
इनमें सभी

18. अपर्याप्त वायु में जलने के कारण कार्बन क्या बनाती है?

कार्बन डाइऑक्साइड
कार्बन मोनोऑक्साइड
कार्बन ट्रेटाक्लोराइड
कार्बन डाइसल्फायड

19. यदि सारे कोयला एवं पेट्रोलियम को जला दिया जाए तो क्या होगा?

कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाएगी
तीव्र वैश्विक उष्मण हो सकता है
प्रकाश-संश्लेषण काफी होगा
(A) एवं (B) दोनों

20. इनमें किन पौधों का जीवनकाल काफी लंबा है?

नीम
पीपल
बरगद
इनमें सभी

21. किसी वाहन के इंजन में ईंधन के पूर्ण दहन से -

इंजन की दक्षता बढ़ती है
वायु प्रदूषण कम होता है
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

22. हम संसाधन का प्रबंधन करते हैं, क्योंकि-

इसे लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सके
संसाधन सीमित है
बढ़ती जनसंख्या को संसाधन उपलब्ध कराया जा सके
इनमें सभी

23. पर्यावरण बचाने के लिए तीन प्रकार के 'R' का उपयोग किया जाता है। इसका मतलब है-

कम उपयोग (Reduce )
पुन: चक्रण (Recycle)
पुन: उपयोग (Reuse)
इनमें सभी

24. जीव संरक्षण हेतु सरकार ने इस पुरस्कार की व्यवस्था की—

जीव संरक्षण पुरस्कार
अमृता देवी विश्नोई राष्ट्रीय पुरस्कार
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

25. काँच और प्लास्टिक जैसी वस्तुओं के प्रदूषण से पर्यावरण को कैसे बचाया जा सकता है ?

इन वस्तुओं का उपयोग न करके
इन वस्तुओं का पुनः चक्रण करके
इन वस्तुओं का पुन: उपयोग करके
(B) और (C) दोनों

26. लाखों वर्ष पहले के जीवों की जैवमात्रा के अपघटन से हमें क्या प्राप्त हुआ है?

वन
वर्षा
पहाड़
कोयला एवं पेट्रोलियम

27. यूरो II का सम्बन्ध है

वायु प्रदूषण से
जल प्रदूषण से
मृदा प्रदूषण से
इनमें से कोई नहीं

28. कार्बन डाइऑक्साइड एक गैस है—

रेड हाऊस गैस
ग्रीन हाऊस गैस
ब्लू हाऊस गैस
ब्लैक हाऊस गैस

29. वातावरण में डाले गये दूषित पदार्थ क्या कहलाते हैं?

गंदगी
प्रदूषक
व्यर्थ पदार्थ
कचड़ा

30. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक संसाधन नहीं है?

वायु
जल
मिट्टी
जीवधारी