BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 108

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. इनमें से कौन-सी भाषा द्रविड़ परिवार की भाषा है?

उड़िया
बांग्ला
कन्नड़
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्न में से किस भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के अधिवेशन में जवाहर लाल नेहरु ने 'समाजवाद' को भारत की समस्याओं को हल करने की कुंजी बताया?

लाहौर अधिवेशन
लखनऊ अधिवेशन
कराची अधिवेशन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. पूना पैक्ट किस-किसके मध्य हुआ ?

गाँधी-मैक्डोनाल्ड
गाँधी-क्रिप्स
अम्बेडकर-गाँधी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. प्लासी के युद्ध में सिराजुद्दौला के साथ किसने विश्वासघात किया था ?

मीरजाफर
मीरकासिम
अलीवर्दी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. महात्मा गाँधी ने 'हरिजन यात्रा' कहाँ से प्रारंभ की?

साबरमती आश्रम से
पवनार आश्रम से
वर्धा से
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. किसने अपनी पुस्तक 'गुलामगिरी' ( 1873 ) में जाति व्यवस्था की कुरीतियों के बारे में लिखा था?

ई०वी० रामास्वामी नायकर
ज्योतिराव गोविंदराव फुले
काशी बाबा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. किसकी मृत्यु पर, जवाहरलाल नेहरू ने कहा था- "हमारे जीवन से प्रकाश चला गया"?

महात्मा गाँधी
रवींद्रनाथ टैगोर
सुभाष चंद्र बोस
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. इनमें से किसने भारत में 19वीं शताब्दी के अंत में प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण पूना के प्लेग कमिश्नर, रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी?

दामोदर चापेकर
वीर सावरकर
भगत सिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की श्रेणी से हटाकर अनुच्छेद 300A के तहत एक सामान्य विधिक अधिकार में परिवर्तित कर दिया गया?

42वें संशोधन द्वारा
44वें संशोधन द्वारा
46वें संशोधन द्वारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. इनमें से किसने गाँधीजी को ब्रिटिश भारत की यात्रा करने और वहाँ की भूमि और लोगों के बारे में जानने की सलाह दी थी?

बिपिन चंद्र पाल
व्योमेश चंद्र बनर्जी
गोपाल कृष्ण गोखले
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. सर्वोच्च न्यायालय में न्यायिक काम-काज के लिए किस भाषा का इस्तेमाल किया जाता है ?

हिन्दी
अंग्रेजी
हिन्दी अथवा अंग्रेजी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. लोकसभा का सचिवालय निम्न में से किसके अंतर्गत कार्य करता है ?

राष्ट्रपति
गृह मंत्रालय
लोकसभा के अध्यक्ष
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. भारत शासन द्वारा राजकीय चिह्न (State Emblem) कब से अंगीकृत (Adopt) किया गया था?

15 अगस्त, 1948
26 जनवरी, 1950
26 जनवरी, 1948
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. राष्ट्रपति अध्यादेशों को तभी लागू करते हैं, जबः

प्रधानमंत्री उन्हें ऐसा करने को कहते हैं
मंत्रिपरिषद् उन्हें ऐसा करने को कहती है
संसद का सत्र चालू नहीं होता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. राज्यपाल का वेतन किस कोष से आता है?

भारत की संचित निधि से
राज्य की संचित निधि से
राज्य और केन्द्र की संचित निधि से 50 : 50 के अनुपात
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. निम्नलिखित में से किस स्थान पर गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी?

सारनाथ
पावापुरी
बोधगया
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. रुपया का नया चिह्न किसने बनाया है ?

डी. उदय कुमार
नंदिता कोरे मल्होत्रा
उदित राज हितेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. भारत के संविधान में 69वाँ संविधान संशोधन किससे संबंधित था?

जीएसटी को शामिल करना
बोडो, डोगरी को राजभाषा का दर्जा
दिल्ली को विशेष दर्जा के साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र घोषित किया जाना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से कौन भारत में चोल काल का प्रसिद्ध मंदिर है?

कांचीपुरम में स्थित कांची कैलाशनाथ मंदिर
सौराष्ट्र में स्थित सोमनाथ मंदिर
तंजौर में स्थित वृहदेश्वर मंदिर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. अपनी कक्षा में पृथ्वी की वह स्थिति जब वह सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है, क्या कहलाती है?

अपसौर
उपभू
उपसौर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. निम्नलिखित में से किस राज्य में जोग जलप्राप्त स्थित है?

तेलंगाना
अरुणाचल प्रदेश
नागालैंड
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. गंगा-ब्रह्मपुत्र डेल्टा पर किस प्रकार की प्राकृतिक वनस्पतियाँ पाईं जाती हैं?

शहतूत का पेड़
भारतीय अखरोट का पेड़
मैंग्रोव पेड़
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. निम्नलिखित में से किसने स्वतंत्र श्रमिक दल और अनुसूचित जाति संघ की स्थापना की?

डॉ० जाकिर हुसैन
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
डॉ० भीमराव रामजी अम्बेडकर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्मोन गर्भाशय के संकुचन को उत्तेजित करता है और वह गर्भाशय ग्रीवा में फैलाव का कारण है?

प्रोजेसट्रोन
ऑक्सीटोसीन
थायरॉक्सिन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. निम्नलिखित में से कौन फलों और सब्जियों के रंग के लिए प्रमुख कारक हैं?

हेमोसायानिन
एंथोसायानिन
इंडोसायानिन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. खाद्य सुरक्षा के संदर्भ में अमर्त्य सेन ने कौन सा नया उपागम जोड़ा?

पात्रता
वहनीयता
भोजन की उपलब्धता
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. प्रकाश संश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से किन तत्वों की आवश्यकता होती है?

ऑक्सीजन, जल और प्रकाश
कार्बन डाईऑक्साइड, जल और सूर्य का प्रकाश
सूर्य का प्रकाश, क्लोरोफ्लेक्सी और जल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. परमाणु भौतिकी का जनक किसे माना जाता है ?

जंम्स वाट
आइजक न्यूटन
ई. रदरफोर्ड
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. ध्वनि की गति वायु में कितनी होती है?

343 मीटर/सेकण्ड
373 मीटर/सेकण्ड
434 मीटर/सेकण्ड
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. केंद्र सरकारी की प्रसाद योजना किससे संबंधित है?

बांधों के विकास से
सड़क सुरक्षा
तीर्थ स्थलों के विकास से
उपर्युक्त में से कोई नहीं