BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 110

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. कोरोमण्डल तट का विस्तार है:

कृष्णा नदी के डेल्टा से गंगा नदी के डेल्टा तक
कुमारी अंतरीप के कृष्णा नदी डेल्टा तक
सूरत से गोवा तक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. बिहार में भांगर मिट्टी मिलती है-

गया - बोधगया - पूर्वी चम्पारण - भागलपुर क्षेत्र मे
पूर्णिया - सहरसा - दरभंगा - मुजफ्फरपुर क्षेत्र में
गया - नालन्दा - बोधगया - सासाराम क्षेत्र में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. दक्षिण भारत की गंगा के नाम से कौन सी नदी जानी जाती है?

नर्मदा नदी
कृष्णा नदी
गोदावरी नदी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. निम्नलिखित में से कौन-सी एक धारा अन्य धाराओं से भिन्न है?

ब्राजील की धारा
लैब्रोडोर की धारा
फॉकलैण्ड की धारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. अलकनन्दा एवं भागीरथी के संगम पर स्थित तीर्थ है:

विष्णु प्रयाग
देव प्रयाग
रूद्र प्रयाग
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. भारत में सर्वाधिक गन्ना का उत्पादन करने वाला राज्य है:

तमिलनाडु
उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
बिहार

7. विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु और पौधे सर्वाधिक संख्या में कहाँ पाए जाते हैं?

उष्ण कटिबन्धीय वनों में
उष्ण कटिबन्धीय घास के क्षेत्रों में
शीतोष्ण वनों में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. देश के कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत बिहार में प्राप्त होता है ?

लगभग 36%
लगभग 60%
लगभग 16%
लगभग 46%

9. विश्व का सबसे लंबा रेल मार्ग है:

ट्रांस साइबेरियन रेलवे
कैनेडियन पैसेफिक रेलवे
ट्रांस इण्डियन रेलवे
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. 'मसाई' आदिम जाति का मूल निवास स्थान है:

मलाया प्रायद्वीप का मध्यवर्ती भाग
मध्य एशिया का किरगीजिया पठार
पूर्वी अफ्रीका का सवाना घास क्षेत्र
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. टोडा जन-जाति का निवास क्षेत्र है:

इलायची एवं नीलगिरि की पहाड़ियाँ
छोटा नागपुर पठार
हिमालय का तराई क्षेत्र
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. ऑक्सीजन के अभाव में अवायवीय जीवाणुओं द्वारा पानी के नीचे मौजूद वनस्पति सामग्री के अपघटन से पृथ्वी के नीचे कौन सा जीवाश्म ईंधन बनता है?

कच्चा तेल
प्राकृतिक गैस
पेट्रोल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. इनमें से कौन-सा एक सेप्रोट्रोफ है ?

कबूतर (Pigeon)
कुकुरमुत्ता (Mushroom)
पुरुष (Man)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमत स्तर क्या है?

45 dB
55 dB
75 dB
65 dB

15. उद्विकास (Evolution) के सबसे अधिक ठोस प्रमाण किससे मिलते हैं?

जीवाश्मों से
अवशेषी अंगों से
तुलनात्मक संरचना से
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. किसी वस्तु के वेग में परिवर्तन की दर नियत है। इसका औसत वेग कितना होगा ?

प्रारंभिक और अंतिम वेग के योग का आधा
प्रारंभिक और अंतिम वेग का योग
प्रारंभिक और अंतिम वेग का गुणनफल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. प्रकाश, आँख में किससे होकर प्रवेश करती है ?

सिलिअरी मांसपेशियों
लेंस
कॉर्निया
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. यांत्रिक तरंगें किससे गमन कर सकती हैं ?

निर्वात एवं माध्यम दोनों में
सिर्फ निर्वात में माध्यम में नहीं
सिर्फ माध्यम में, निर्वात में नहीं
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. किसी तत्व के समस्थानिक की द्रव्यमान संख्या 298 है। यदि इसके नाभिक में 189 न्यूट्रॉन है, तो इसकी परमाणु संख्या कितनी होगी ?

487.0
109.0
298.0
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. क्षार धातुओं में कौन से गुण होते हैं ?

अपने अनुकूल आवर्त में सबसे छोटा आकार है
कम आयनन ऊर्जा है।
उच्च विद्युत ऋणात्मकता है |
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. फोटोग्राफिक प्लेटों को काले कागजों से ढक कर क्यों रखा जाता है?

कागज के सेल्यूलोज ऐसीटेट को ताजा रखना आवश्यक है ।
सूर्य के किरणें काले कागजों के द्वारा आसानी से अवशोषित हो जाती हैं तथा फिल्म डेवेलप में सहायक होती हैं।
प्लेट पर लगा सिल्वर (रजत) ब्रोमाइड प्रकाश के प्रति अति संवेदनशील है, काला कागज उसे प्रकाश के संपर्क में नहीं आने देता ।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. किसको ग्लूकोज के साथ गर्म करने पर, रजत दर्पण बनता है ?

टॉलेन अभिकर्मक
बेनेडिक्ट विलयन
बारफोएड अभिकर्मक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. स्मॉल पॉक्स रोग किससे पैदा होती है?

डीएनए विषाणु द्वारा
बैरिओला विषाणु द्वारा
स्ट्रेप्टोकोकस द्वारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. रजत मछली (Silver fish) निम्न में क्या है?

निडेरियन ( Cniderian )
मछली (Pisces)
कीट ( Insect )
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. हरित ग्रंथियाँ किससे संबंधित हैं ?

जनन
उत्सर्जन
श्वसन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. मेलिओडोसिस (Melioidosis) क्या है ?

त्वचा पर लाल चकत्ते
स्मरण शक्ति में क्षति
संक्रामक रोग
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. सीमा ने एक फोटो की ओर इशारा करते हुए मुझसे कहा, "वह तुम्हारे पिता का पुत्र है। " फोटो में मौजूद व्यक्ति का मेरे साथ क्या संबंध है?

पिताजी
भाई
चाचा / ताऊ / फूफा / मामा / मौसा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. नीचे चार शब्द दिए गए हैं जिनमें से तीन किसी संदर्भ में एक समान हैं और उनमें से एक असंगत है। उस असंगत शब्द का चयन करें।

पारिस्थितिकी
नेत्रविज्ञान
पेशी प्रकरण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. वर्ष 1996 में गणतंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था। वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ?

मंगलवार
सोमवार
शुक्रवार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. अरूण उत्तर की ओर 30 मीटर चलकर बाएं ओर मुड़ता है और 40 मीटर चलता हैं वह फिर से बाएँ मुड़ता है और 30 मीटर चलता है। वह अंत में बाएँ मुड़ता है और 50 मीटर चलता हैं अब अरूण शुरूआती बिंदु से कितना दूर है?

10 मीटर
40 मीटर
90 मीटर
60 मीटर