Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 2

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. बैलाडीला की खानें किस लिए प्रसिद्ध हैं ?

सोना
चांदी
लौह अयस्क
तांबा

2. कांस्य (Bronze) मेटल किसका मिश्रण है ?

Cu + Sn
Cu + Zn
Cu + Si
इनमें से कोई नहीं

3. पश्चिमी घाट में प्रसिद्ध क्रुद्रेमुख क्या है ?

झील
जलप्रपात
पर्वतीय चोटी
नदी

4. भारत का एकमात्र तैरता हुआ राष्ट्रीय उद्यान है-

जिम कार्बेट
कीबुल लामजाओ
मानस
इनमें से कोई नहीं

5. निम्नांकित में से कौन-सा राज्य क्षेत्रफल के अनुसार सबसे बड़ा है ?

उत्तर प्रदेश
राजस्थान
मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र

6. निम्नलिखित तत्वों में, सबसे कम विद्युत ऋणात्मकता है-

Li की
Cs की
Ci की
N की

7. एकसमान वृत्तीय गति में निम्न राशि स्थिर रहती है-

चाल (Speed)
वेग (Velocity)
संवेग (Momentum)
त्वरण (Acceleration)

8. निम्नलिखित में से कौन अमिश्रणीय द्रवों को अलग करने की एक विधि है ?

पृथक्कारी कीप के प्रयोग से
प्रभाजी आसवन
निस्तारण (Decantation)
छानना ( Filtration )

9. गंगा के निचले मैदान किस फसल के लिए आदर्श परिस्थिति प्रदान करते हैं ?

जूट
तंबाकू
तिलहन
गेहूँ

10. प्राचीन मगध राज्य की प्रथम राजधानी कौन-सा शहर था ?

गया
पाटलिपुत्र
राजगीर
दरभंगा

11. निम्न में से कौन प्रोटोजोआ जनित रोग है ?

इन्फ्लुएंजा
हैजा
काला अजार
टायफॉइड

12. 'मोटोजीपी (MotoGP) भारत रेस - 2023 ' निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित की गई थी ?

पणजी
चंडीगढ़
मुंबई
ग्रेटर नोएडा

13. वायु में ध्वनि तरंगें विचरण करती हैं-

विद्युत चुम्बकीय तरंगों के रूप में
अनुप्रस्थ तरंगों के रूप में
अनुप्रस्थ व अनुदैर्घ्य दोनों प्रकार की तरंगों के रूप में
केवल अनुदैर्घ्य तरंगों के रूप में

14. भारत के रक्षा मंत्रालय द्वारा माईक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को बदल कर कौन-सा ऑपरेटिंग सिस्टम लेने जा रहा है ?

गहन
माया
मोह
तख्त

15. वर्ष 2011 में भारत में किस केन्द्रशासित प्रदेश में लिंगानुपात न्यूनतम रहा था ?

चण्डीगढ़
दमन एवं दीव
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह
दादरा एवं नगर हवेली

16. बहुत ठण्डे मौसम में Sn निम्न में से किस कारण से पाउडर में बदल जाता है-

क्रिस्टलीय जालक के विस्तार के कारण
कम तापमान पर SnO के निर्माण के कारण
Sn के पाउडरीकृत मेटास्टैनिक अम्ल में बदलने के कारण
सफेद Sn के स्लेटी Sn में बदलने के कारण जो कि अक्रिस्टलीय है

17. नार्वे शतरंज ब्लिट्ज टूर्नामेंट में किस भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने मैग्नस कार्लसन को हराया ?

विदिथ गुजराती
आर. प्रागनानंद
परिमार्जन नेगी
डी. गुकेश

18. पूर्ति के नियम के अनुसार, किस वस्तु की कीमत एवं उसकी पूर्ति मात्रा के मध्य संबंध होता है-

आनुपातिक
अप्रत्यक्ष
धनात्मक
ऋणात्मक

19. किसी खेत में क्रमवार नियोजित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न फसलों के उगाने को ......... कहते हैं ।

एकल फसल
अंतराफसलीयकरण
फसल चक्र
मिश्रित खेती

20. कच्चा माल सम्मिलित किया जाता है-

स्थिर पूंजी में
कार्यशील पूंजी में
मानव पूजी में
प्राकृतिक संसाधन में

21. व्यावसायिक बैंकों का मुख्य कार्य है-

सरकार के बैंकर
बैंकों की संवृद्धि
जमा स्वीकार करना और ऋण देना
बिलों का भुगतान

22. फ्रांस के निम्न में से किन दो नेताओं ने नेशनल असेंबली के गठन की घोषणा की ?

मिराब्यो और वोल्टेयर
मिराब्यो और रूसो
मिराब्यो और मोंटेस्क्यू
मिराब्यो और आबेसिए

23. 'बाणों को रखने का साधन' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-

तकावी
तितीर्षु
तूणीर
त्रिलाप

24. भारत रत्न विजेता, भूपेन हजारिका निम्नलिखित क्षेत्रों में से किस से संबंधित थे ?

कला
खेल
राजनीति
अर्थशास्त्र

25. निम्नलिखित में से अनअपचयी शर्करा (Non reducing sugar) है-

माल्टोस
सुक्रोस
लेक्टोस
सेलोबाइओस

26. आँत में पाचन के पश्चात् अवशोषित वसा का वहन किया जाता है-

रुधिर द्वारा
लसीका द्वारा
प्लाज्मा द्वारा
सीरम द्वारा

27. फिटकरी (Alum) गंदले पानी को किस प्रक्रिया द्वारा स्वच्छ करती है ?

अवशोषण (Absorption )
अधिशोषण (Adsorption )
स्कंदन (Coagulation)
अपोहन (Dialysis)

28. वास्को-डी-गामा भारत में कब आया था ?

1492 ई०
1494 ईο
1498 ई०
1506 ई०

29. गंगा के मैदान में नवीन जलोढ़ निक्षेपों को ........ कहते हैं ।

बांगर
खादर
तराई
भाबर

30. राजीव और अभय ने एक व्यापार में निवेश किया । लाभ को 2 : 3 में विभाजित किया गया । लाभ को निवेश के अनुरूप विभाजित किया है । यदि राजीव ने 40,000 रु० निवेश किये तो अभय के द्वारा निवेश की गई राशि है-

40,000 रु०
50,000 रु०
60,000 रु०
70,000 रु०