Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 34

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. सल्फर डाई ऑक्साइड किसके द्वारा रंजक पदार्थ को विरंजित कर देता है ?

तनुकरण
निर्जलीकरण
अपघटन
ऑक्सीकरण

2. पौधे किसकी अधिकता के कारण मुरझाने लगते हैं ?

श्वसन
चित्तीकरण
अवशोषण
वाष्पोत्सर्जन

3. जिप्सम का उपयोग किसके सुधार के लिए किया जाता है ?

क्षारीय मृदा
लवणीय मृदा
पॉडसॉल
अम्लीय मृदा

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर है ?

पूंजी अभिलाभ कर
उत्पाद शुल्क
धन कर
संपदा शुल्क

5. किस तिथि को संयुक्त राज्य ने हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था ?

9 अगस्त, 1945
8 मई, 1945
26 जुलाई, 1945
6 अगस्त, 1945

6. विच्छेदक नदी के घुमाव में बनी झील को क्या कहते हैं ?

प्लेया झील
उल्कामय झील
ऑक्स-बो झील
कटोराकार झील

7. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य चीन की सीमा से लगा हुआ है ?

पश्चिम बंगाल
हिमाचल प्रदेश
नगालैण्ड
उत्तर प्रदेश

8. 'पोतभंजक' उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है ?

तमिलनाडु
महाराष्ट्र
गुजरात
पश्चिम बंगाल

9. टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर पर किसके माध्यम जोड़ा जाता है ?

यूएसबी
मोडेम
ईथरनेट
PS2

10. न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमंदकों का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?

न्यूट्रॉन बढ़ाने
न्यूट्रॉन अवशोषित करने
न्यूट्रॉन मंद करने
न्यूट्रॉन उत्पन्न करने

11. जब मारग्रेट थैचर प्रधानमंत्री थी उस समय किस देश के साथ ब्रिटेन ने फॉकलैंड द्वीपों पर नियंत्रण प्राप्त करने के लिए युद्ध लड़ा ?

चिली
अर्जेंनटाइना
ब्राजील
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. किस धार्मिक नेता ने चार मठों को स्थापित किया ?

चैतन्य महाप्रभु
शंकराचार्य
विवेकानन्द
रामानुज

13. पक्षियों के पंख क्या होते हैं ?

रूपांतरित पश्च अंग
नई संरचना
अध्यावरणी अपवृद्धि
रूपांतरित अग्र अंग

14. महात्मा गाँधी की विश्व में सबसे लंबी मूर्ति कहाँ स्थित है ?

चम्पारण
पटना
लखनऊ
राजकोट

15. क्या घटित होने पर महज परिवर्तन होता है ?

एन्ट्रोपी में कमी
मुक्त ऊर्जा में कमी
मुक्त ऊर्जा में वृद्धि
आंतरिक ऊर्जा में वृद्धि

16. निम्नलिखित में से किस राज्य ने "नीम" वृक्ष को राज्य - वृक्ष अंगीकार किया है ?

महाराष्ट्र
तमिलनाडु
केरल
आंध्र प्रदेश

17. वर्ष 1956 में राज्यों का पुनर्गठन करने से ........... बने ।

17 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र
17 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र
14 राज्य और 6 संघ राज्य क्षेत्र
15 राज्य और 9 संघ राज्य क्षेत्र

18. राष्ट्रीय हरित अधिकरण का अध्यक्ष कौन है ?

न्यायमूर्ति जे. एस. वर्मा
न्यायमूर्ति स्वतंत्र कुमार
न्यायमूर्ति के. जी. बालकृष्णन
न्यायमूर्ति मार्कण्डेय सिंह

19. सूर्य के चारों ओर घूमने वाले ग्रहों की कुल संख्या कितनी है ?

सात
आठ
छह
पाँच

20. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सरकारी रोजगार में नागरिकों के लिए समान अवसरों का प्रावधान है ?

अनुच्छेद-22
अनुच्छेद-16
अनुच्छेद-20
अनुच्छेद-25

21. बलुई पत्थर किसमें रूपांतरित हो जाता है ?

शेलखड़ी
स्लेट
क्वार्ट्ज
मार्बल

22. रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस एल्युमीनियम लवण का प्रयोग किया जाता है ?

एल्युमीनियम सल्फेट
एल्युमीनियम क्लोराइड
पोटाश एलम
एल्यूमीनियम नाइट्रेट

23. निम्नलिखित में से क्या लोकतांत्रिक स्थिति के प्रतिकूल है ?

तानाशाही
गणतंत्र
समाजवाद
राजतंत्र

24. कंपनशील रज्जु के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है ?

बैरोमीटर
हाइड्रोमीटर
हाइग्रोमीटर
सोनोमीटर

25. यदि केन्द्रीय संसद को राज्य सूची में शामिल विधायी शक्तियों और विषयों को ग्रहण करना हो, तो इस आशय का प्रस्ताव किसके द्वारा पारित किया जाएगा ?

लोकसभा और राज्यसभा दोनों
राज्यसभा
लोकसभा, राज्यसभा और सम्बन्धित राज्यों के विधान मण्डल
लोकसभा

26. पोलियो का नैमित्तिक जीव क्या है ?

कवक
विषाणु
कृमि
जीवाणु

27. पांडा किसके कुल का पशु होता है ?

कंगारू
सेही
व्हेल
भालू

28. कागज का प्रभार 55 रुपए प्रति किलोग्राम है । अगर एक किलोग्राम कागज 192 वर्ग मीटर क्षेत्रफल को ढंकता है, तो 8 मीटर किनारे वाले एक घन को पूर्णत: ढंकने में कितना खर्च ( रुपए में) होगा ?

110 रुपए
165 रुपए
55 रुपए
192 रुपए

29. A ने B को 2 वर्षों के लिए 6500 रु० और C को 4 वर्षों के लिए 8,000 रु० समान ब्याज दर से साधारण ब्याज पर दिए और उन दोनों से ब्याज के रूप में कुल 4500 रु० प्राप्त किए। प्रति वर्ष ब्याज दर है—

8%
5%
10%
7%

30. एक कस्बे की आबादी एक दशक में 1,85,000 से बढ़कर 2,77,500 हो गई । प्रति वर्ष जनसंख्या की औसत प्रतिशत वृद्धि कितनी है ?

8.75%
6%
4.37%
5%