BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 105

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. वाइरस जो नील हरित शैवालों पर संक्रमण करते हैं, क्या कहलाते हैं?

फाज (Phage)
बेक्टीरियोफाज (Bacteriophage)
सायनोफाज (Cyanophage)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. उच्चतर पौधों के बीजों के पोषक ऊतक को क्या कहते हैं?

हाइपोकोटाइल
एम्ब्रियो
एन्डोस्पर्म
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. 1848 और 1856 के बीच भारत के गवर्नर जनरल कौन थे?

लॉर्ड डलहौजी
लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
लॉर्ड विलियम बैंटिंक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. 1757 में प्लासी के युद्ध में, ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना का नेतृत्व किसने किया था?

चार्ल्स बॉयज
विलियम बैबिंगटन
रॉबर्ट क्लाइव
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के स्थानांतरण का अधिकार किसे है?

सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को
केन्द्रीय मंत्रिमंडल को
राष्ट्रपति को
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा राजनीतिक दलों को चंदा देनेवालों के लिए सरकार द्वारा जारी इलेक्टोरल बांड को कब असंवैधानिक घोषित किया है?

15 दिसंबर, 2023
15 जनवरी, 2024
15 फरवरी, 2024
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. विश्व की तीसरी सबसे लंबी नदी कौन-सी है?

यांग्त्जी
नील
पीली नदी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. भारत के किस राज्य को लुढ़कती पहाड़ियों की भूमि के नाम से जाना जाता है?

अरुणाचल प्रदेश
त्रिपुरा
मिज़ोरम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन कब शुरू किया गया था?

2016
2015
2017
2018

10. भारत में कौन-सी पंचवर्षीय योजना हैरोड-डोमर मॉडल पर आधारित थी?

चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
प्रथम पंचवर्षीय योजना
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. किसी देश के सकल घरेलू उत्पाद के मूल्य को प्राप्त करना संभव है। मुद्रा का कौन-सा कार्य यहाँ लागू होता है?

लेखा की इकाई
आस्थगित भुगतानों के मानक
संचय मूल्य
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. भारत का सबसे बड़ा हाइकोर्ट भवन का उद्घाटन कहाँ किया गया है—

झारखंड
उत्तराखंड
गुजरात
बिहार

13. हाल ही में दुनिया की पहली AI राजनयिक 'विक्टोरिया शो' को किस देश ने लाँच किया है।

रूस
अमेरिका
यूक्रेन
भारत

14. निम्न में से क्या ऊर्जा के गैर परम्परागत स्रोतों में से नहीं है?

भू-तापीय ऊर्जा
सौर
पवन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. बायोगैस बायोमास से किस प्रक्रिया के माध्यम से उत्पन्न होती है?

प्रभाजी आसवन (Fractional distillation)
विनाशकारी आसवन (Destructive distillation )
अवायवीय किण्वन (Anaerobic fermentation )
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. उन पशुओं को क्या कहा जाता है, जो पौधों और पशुओं दोनों को खाते हैं?

मांसाहारी
शाकाहारी
सर्वाहारी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. अजैव - निम्नीकरणीय अपशिष्ट रखे जाने वाले कूड़ेदान का रंग कोड क्या है?

पीला
नीला
लाल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. प्रकाशग्राही कोशिकाएँ i.e., शलाका तथा शंकु किसमें उपस्थित होती हैं ?

आइरिस में
प्यूपिल में
रेटिना में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा सदैव धनात्मक होती है?

गुरुत्वाकर्षण
स्थैतिक ऊर्जा
गतिज ऊर्जा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. कोई इलेक्ट्रॉन जब किसी चुम्बकीय क्षेत्र से होकर गुजरता है, तब क्या होता है ?

इसकी ऊर्जा में वृद्धि होती है
इसका वेग बढ़ जाता है
वेग, ऊर्जा एवं संवेग नियत रहते हैं
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. संतृप्त हाइड्रोकार्बनों को क्या कहा जाता है ?

एल्काइन
समावयवी
एल्केन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. कैल्शियम एल्युमिनेट तथा कैल्शियम सिलिकेट का मिश्रण क्या कहलाता है?

ग्लास
सीमेंट
गारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. बाह्य कर्ण का कठोर लचीला भाग किसका बना होता है?

कण्डरा ( Tendon) का
उपास्थि (Cartilage) का
स्नायु (Ligament) का
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. सी-सी मक्खी (Tse-tse fly) निम्नलिखित में से कौन-सा रोग फैलाती है?

स्लीपिंग सिकनेस
मलेरिया
हैजा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. सात व्यक्ति, गौरव, मनीष, राहुल, अनीश, मीता, प्रिया और प्रीति एक वृत्त में बैठे हैं। गौरव, मनीष और राहुल का पड़ोसी है। अनीश, मीता और राहुल का पड़ोसी नहीं है। प्रीति, मीता और प्रिया की पड़ोसी है और अनीश के बाई ओर दूसरे स्थान पर बैठी है। राहुल की स्थिति क्या है?

प्रीति के बाईं ओर बिल्कुल बगल में
मनीष और गौरव के बीच में
प्रिया के दाईं ओर चौथे स्थान पर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. एक पंक्ति में, मनु बाई ओर से 14वें स्थान पर है और सैम दाई ओर से 9वें स्थान पर है। यदि वे आपस में अपने स्थान बदल लेते हैं, तो सैम दाई ओर से 12वें स्थान पर आ जाता है। पंक्ति में उपस्थित व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात करें।

25
28
20
22

27. एक शाम सूर्यास्त से पहले दो दोस्त सुमित और मोहित आमने-सामने एक- दूसरे से बात कर रहे थे। अगर मोहित की छाया ठीक उसके दाहिनी तरफ हो, तो सुमित का मुख किस दिशा में था ?

उत्तर
दक्षिण
पश्चिम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. यदि 18 फरवरी, 1997 मंगलवार था तब 18 फरवरी, 1999 को कौन-सा दिन होगा ?

सोमवार
मंगलवार
बृहस्पतिवार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. उस शब्द का चयन कीजिए, जो दिए गए 'CHRISTMAS' शब्द में प्रयुक्त अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता।

CHRIST
SMART
CRUST
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. A, D की मां है और B की बहन है। B की एक बेटी C है, जो F से विवाहित है। G, A का पति है तो G का D से क्या संबंध है।

चाचा
पति
पिता
उपर्युक्त में से कोई नहीं