Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 44

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. गैंडों के संरक्षण के लिए हाल ही में किस राज्य ने 'राइनो टास्क फोर्स' के गठन की घोषणा की है ?

असम
पश्चिम बंगाल
ओडिशा
बिहार

2. 'G-20 देशों की कला प्रदर्शनी' का हाल ही में शुभारंभ "किस राज्य में हुआ है ?

बिहार
उत्तर प्रदेश
मध्य प्रदेश
गुजरात

3. भारत की पहली दक्षिण-पश्चिमी इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड का मुख्यालय कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

सूरत
अंबाला
जयपुर
चंडीगढ़

4. 2023 ई० में 'गुरु गोरखनाथ बोर्ड' का गठन किस राज्य सरकार ने किया है ?

मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
राजस्थान
हरियाणा

5. कान फिल्म समारोह में 'पाम डओर (Palme d'Or)' पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौन-सी थी ?

मुगल-ए-आजम
राम और श्याम
मदर इंडिया
नीचा नगर

6. एक IP एड्रेस में कितने बिट्स होते हैं ?

24
12
16
32

7. पूर्णा, मंजीरा और प्राणहिता निम्न की सहायक नदियाँ हैं :

सिंधु
गोदावरी
चंबल
यमुना

8. भारतीय संविधान में धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव निषेध की बात किस अनुच्छेद में की गई है ?

अनुच्छेद 22
अनुच्छेद 10
अनुच्छेद 27
अनुच्छेद 15

9. दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर (1955-1964) निम्न में से किस से बने थे ?

लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट चिप
स्माल स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट चिप
ट्रांजिस्टर
वैक्यूम ट्यूब

10. हड़प्पा सभ्यता में खुदाई से टेराकोटा हल मॉडल कहाँ मिले थे ?

लोथल
अमृणाल
कश्मीर
बनवाली

11. राजीव गांधी खेलरत्न ( अब मेजर ध्यानचंद खेलरत्न) पुरस्कार जीतने वाले पहला टेबल टेनिस खिलाड़ी कौन है ?

पौलोमी घटक
सौम्यजीत घोष
शरथ कमल
मनिका बत्रा

12. निम्न में से कौन-सा संस्थान रोजगार और बेरोजगारी पर सर्वेक्षण करता है ?

नीति (NITI) आयोग
राष्ट्रीय अनुप्रयुक्त आर्थिक अनुसंधान परिषद
राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण संगठन
राष्ट्रीय आर्थिक और सामाजिक अनुसंधान संस्थान

13. निम्न में से किसने कुतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था ?

अकबर
इल्तुतमिश
जहांगीर
कुतुबुद्दीन ऐबक

14. पश्चिम बंगाल की वह कौन-सी नृत्य शैली है जो नृत्य, गायन, नाटक और प्रपठन के मेल से बनती है ?

तिपनी
हूडो
भवाई
अलकप

15. लोक सेवकों (Civil servants) के लिए शुरू की गई निम्न में से कौन-सी एक क्षमता निर्माण योजना है, जिसका उद्देश्य सभी स्तरों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की भर्ती के बाद के प्रशिक्षण तंत्र का उन्नत करना था ?

मिशन रक्षक
मिशन कर्मयोगी
मिशन सहयोग
मिशन स्वाभिमान

16. भारत की सबसे लंबी LPG पाइपलाइन जामनगर से ........ तक है

नामरूप
लोनी
हजीरा
विजयनगर

17. भारत की पहली पंचवर्षीय योजना .......... में शुरू की गई थी ।

1961 ई.
1901 ई.
1951 ई.
1971 ई.

18. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) किस वर्ष में पारित किया गया था ?

1993 ई.
1995 ई.
2005 ई.
2000 ई.

19. तिरुवातिरकली त्योहार मुख्यतः निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है ?

असम
केरल
पंजाब
ओडिशा

20. निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार अगस्त-सितंबर में फसल की कटाई के मौसम को मनाता है ?

बैसाखी
लोहड़ी
मकर संक्रांति
ओणम

21. कांग्रेस और मुस्लिम लीग ने लखनऊ समझौता किस वर्ष में किया था ?

1916 ई.
1914 ई.
1910 ई.
1912 ई.

22. किस भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यकाल में भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को शामिल किया गया ?

मनमोहन सिंह
राजीव गांधी
जवाहर लाल नेहरू
इंदिरा गांधी

23. "ग्रीन हाउस इफैक्ट " का क्या अभिप्राय है ?

ऊष्मा के संरक्षण के लिए फसलों की ग्रीन हाउस में खेती
कार्बन डाई ऑक्साइड गैसों के कारण सौर ऊर्जा का संग्रह
पृथ्वी की ऊपरी सतह पर सौर ऊर्जा का संग्रह
वातावरणीय प्रदूषण के कारण ताप में वृद्धि

24. BCCI का पूर्ण रूप क्या है ?

Board of Control for Cricket in India
Board of Control of Cycling in India
Basic Cricket Control Board
Board of Cricket Control

25. सिंथेटिक फाइबर, सिंथेटिक रबर, प्लास्टिक, डाई-स्टफ, ड्रग्स और फार्मास्यूटिकल्स के निर्माण के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?

प्राकृतिक गैस
कोयला
गन्ना
पेट्रोरसायन

26. 'पवनों का देश' कहे जाने वाले देश की पहचान करें ।

जर्मनी
पोलैंड
चेक गणराज्य
डेनमार्क

27. कालबेलिया किस भारतीय राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है ?

बिहार
ओडिशा
पश्चिम बंगाल
राजस्थान

28. दूध में कौन - सा प्रोटीन शर्करा युग्म होता है ?

केसीन, स्यूक्रोस
केसीन, लैक्टोस
फेरीटीन, माल्टोस
एल्बूमिन, ग्लूकोस

29. पंचशील के सिद्धांतों का प्रतिपादन किसने किया ?

महात्मा गाँधी
भगवान बुद्ध
पंडित जवाहरलाल नेहरू
स्वामी दयानन्द सरस्वती

30. प्रथम भारत रत्न किसे मिला ?

जवाहरलाल नेहरु
गोविंद वल्लभ पंत
बी. सी. रॉय
सी. वी. रमन