विज्ञान | भौतिक विज्ञान | ध्वनि

विज्ञान | भौतिक विज्ञान | ध्वनि

1. मनुष्य की श्रव्यता की सीमा क्या है ?

20 हर्ट्ज-20,000 हर्ट्ज
80 हर्ट्ज - 100 हर्ट्ज
1 लाख हर्ट्ज - 4 लाख हर्ट्ज हर्ट्ज
0 हर्ट्ज - 20 हर्ट्ज

2. पराश्रव्य वे ध्वनियां हैं जिनकी आवृत्ति होती है-

20,000 हर्ट्ज से अधिक
10,000 हर्ट्ज से कम
1,000 हर्ट्ज के बराबर
उपरोक्त में से कोई नहीं

3. 'डेसिबल' इकाई का प्रयोग किया जाता है-

प्रकाश की तीव्रता नापने में
ध्वनि की तीव्रता नापने में
भूकम्प का कान्तिमान नापने में
उपरोक्त में से कोई नहीं

4. चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि-

चन्द्रमा पर उनके कान काम करना बन्द कर देते हैं।
चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है।
चन्द्रमा पर वे विशेष प्रकार के अन्तरिक्ष सूट पहने रहते हैं।
चन्द्रमा पर ध्वनि बहुत ही मन्द गति से चलती है ।

5. जब टी.वी. का स्विच ऑन किया जाता है तो :

श्रव्य और दृश्य दोनों एक साथ शुरू होते हैं।
श्रव्य तुरंत सुनाई देता है लेकिन दृश्य बाद में दिखाई देता है, क्योंकि दृश्य को कुछ अभ्यास समय चाहिए ।
दृश्य तुरन्त प्रारम्भ हो जाता है लेकिन श्रव्य बाद में सुनाई देता है, क्योंकि ध्वनि प्रकाश की अपेक्षा कम वेग से चलती है ।
यह T.V. के ब्रान्ड पर निर्भर करता है।

6. किस स्तर (डेसिबल) से अधिक की ध्वनि हानिकारक ध्वनि प्रदूषक कहलाती है?

30 db
100 db
80 db
120 db

7. टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए किस प्रकार के विद्युत चुंबकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है?

अवरक्त
पराबैंगनी
दृश्य
उपरोक्त में से कोई नहीं

8. ध्वनि का वेग अधिकतम होता है-

वायु में
द्रव में
धातु में
निर्वात में

9. टेलीविजन प्रसारणों में श्रव्य संकेतों को प्रेषित करने के लिए प्रयुक्त तकनीक हैं-

आयाम आरोपण
स्पंद संकेत आरोपण
आवृत्ति आरोपण
समय विस्तार गुणन

10. एक अंतरिक्ष यात्री अपने सहपाठी को चंद्रमा की सतह पर सुन नहीं सकता क्योंकि

उत्पादित आवृत्ति ध्वनि आवृत्ति से अधिक होती है।
रात्रि में तापमान बहुत कम और दिन में अत्यधिक होता है।
ध्वनि प्रचारित करने का माध्यम नहीं होता है।
चंद्रमा की सतह पर कई क्रेटर हैं ।

11. चमगादड़ अंधेरी रातों में उड़ सकते हैं और अपना शिकार भी कर सकते हैं। इसका कारण है :

उनकी आंखों के तारे बड़े होते हैं ।
उनकी रात्रि दृष्टि बहुत अच्छी होती है।
प्रत्येक चिड़िया ऐसा कर सकता है।
वे पराध्वनि तरंगे निकालते हैं और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते हैं।

12. 'पराध्वनिक जेट' की उड़ान के कारण क्या होता है?

हवा में प्रदूषण
आंख के रोग
ओजोन लेयर में बाधा
इनमें से कोई नहीं

13. लगभग 20°C के तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी?

हवा
ग्रेनाइट
पानी
लोहा

14. दूरदर्शन प्रसारण में, चित्र संदेशों का संचरण होता है :

आयाम माडुलन द्वारा
आवृत्ति माडुलन द्वारा
कला माडुलन द्वारा
कोण माडुलन द्वारा

15. नीचे दिए गए विकल्पों में से किसमें ध्वनि आर-पार नहीं जा सकती है-

पानी
निर्वात
लोहा
वायु

16. जब दो लोग आपस में बात करते हैं तब कितने डेसिबल ध्वनि उत्पन्न होती है?

लगभग 5 डेसिबल
लगभग 10 डेसिबल
लगभग 30 डेसिबल
लगभग 100 डेसिबल

17. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है-

45 db
50 db
55 db
60 db

18. ध्वनि तरंगें नहीं चल सकती है-

ठोस में
द्रवों में
गैसों में
निर्वात में

19. निम्न में से किसकी तरंग लम्बाई सबसे अधिक होती है?

इन्फ्रारेड
एक्स-किरणें
दृष्टिगोचर प्रकाश
रेडियोतरंगें

20. एक मजदूर रेल की पटरी पर कार्य कर रहा था। एक लड़का कुछ दूरी पर अपने कान पटरियों पर रखकर जब मजदूर द्वारा की जाने वाली हथौड़े की आवाज को सुनता है तो उसे दो बार आवाजें सुनाई देती हैं। इसका कारण है-

ध्वनि का वेग इस्पात में वायु की अपेक्षा अधिक है।
ध्वनि का वेग वायु में इस्पात की अपेक्षा अधिक है ।
ध्वनि तरंगें रेल की पटरियों के बीच परावर्तित होती हैं ।
उसके कान ध्वनि स्रोत से भिन्न दूरियों पर है ।

21. म्यूजिक कन्सर्ट्स के लिए हॉल की दीवारों को-

ध्वनि को बढ़ाना चाहिए।
ध्वनि प्रेषित करना चाहिए ।
ध्वनि को परावर्तित करना चाहिए ।
ध्वनि का अवशोषण करना चाहिए ।

22. एक टीवी सेट को चलाने के लिए निम्नलिखित में से किस एक का टीवी रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है-

प्रकाश तरंगें
ध्वनि तरंगें
सूक्ष्म तरंगें
रेडियो तरंगें

23. 100 डेसिबल का रव (Noise) का प्रबलता स्तर संगत होगा-

सुनाई भर देने वाली आवाज से
सामान्य वार्तालाप से
शोर-शराबे वाली गली की आवाज से
यंत्र कारखाने के शोर से

24. ध्वनि के स्रोत व परावर्ती सतह के बीच न्यूनतम कितनी दूरी होनी चाहिए, जिससे कि प्रतिध्वनि स्पष्ट रूप से सुनाई दे सके ?

10 मीटर
17 मीटर
24 मीटर
30 मीटर

25. एक रेडियो स्टेशन से 30 मीटर बैंड पर प्रसारण प्राप्त होता है। इस स्टेशन द्वारा प्रेषित वाहक तरंगों की आवृत्ति है -

10 KHz
100 KHz
10 MHz
100 MHz

26. जब सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाए तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद, निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जाता है-

तारत्व, प्रबलता और ध्वनिगुणता (Pitch, loudness and quality)
तारत्व और प्रबलता (Pitch and loudness)
केवल ध्वनिगुणता (Quality)
केवल प्रबलता Loudness)

27. ध्वनि का वायु में वेग अनुमानतः है-

10 किमी./से.
10 मील / मिनट
330 मीटर / से.
110 मील / मिनट

28. एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है :

सोनोग्राफी
ई.सी.जी.
ई.ई.जी
एक्स-रे

29. ध्वनि तरंगें-

निर्वात में चल सकती हैं।
केवल ठोस माध्यम में चल सकती हैं
केवल गैसों में चल सकती हैं।
ठोस तथा गैस दोनों माध्यमों में चल सकती हैं।