Class 9th & 10th Hindi Online Exam Test - Post - 6

Class 9th & 10th Hindi Online Exam Test

1. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चला गया ?

दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
माँ की याद आने के कारण
स्वयं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों के व्यवहार में आए परिवर्तन के कारण
उपर्युक्त सभी

2. बहादुर के भाग जाने के बाद किसे एक अजीब-सी लघुता का अनुभव हो रहा था ?

निर्मला को
किशोर को
लेखक को
इनमें से कोई नहीं

3. बहादुर को लेखक के घर कौन लेकर आया था?

लेखक के मित्र
लेखक के बड़े भाई
लेखक के साले साहब
इनमें से कोई नहीं

4. लेखक के बड़े लड़के का क्या नाम था ?

बहादुर
किशोर
सन्तु
इनमें से कोई नहीं

5. बहादुर पर चोरी का आरोप कौन लगाता है ?

लेखक
निर्मला
किशोर
निर्मला के रिश्तेदार

6. बहादुर की शारीरिक बनावट कैसी थी ?

ठिगना चकइठ शरीर
गोरा रंग
चपटा मुँह
उपर्युक्त सभी

7. लेखक के घर जब पहली बार आया था तो बहादुर क्या पहने हुए था?

सफेद नेकर
आधी बाँह की सफेद कमीज
भूरे रंग का पुराना जूता
उपर्युक्त सभी

8. 'वानर सेना' नामक एक बाल उपन्यास किसने लिखा है?

गुणाकर मुले
यतीन्द्र मिश्र
विनोद कुमार शुक्ल
अमरकांत

9. मैं वहीं चारपाई पर सिर झुकाकर बैठ गया। मुझे एक अजीव -सी लघुता का अनुभव हो रहा था। यदि मैं नहीं मारता तो शायद वह न जाता । यह गद्यांश किस पाठ का है?

मछली
परंपरा का मूल्यांकन
बहादुर
विष के दाँत

10. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?

युद्ध में
डकैती में
चोरी में
चरवाही में

11. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी भागी किसके पास चली आई ?

बहन के
माँ के
नानी के
चाची के

12. किशोर से मार खाने के बाद बहादुर —

प्रतिरोध करता
हंगामा खड़ा करता
चुपचाप कोने में खड़ा हो जाता
रोने लगता

13. बहादर को 'सुअर का बच्चा' किसने कहा?

लेखक ने
निर्मला ने
किशोर ने
लेखक के रिश्तेदार ने

14. किनकी कहानियों में मध्य वर्ग, विशेषकर निम्न मध्य वर्ग के जीवनानुभवों और जिजीविषा का वेहद प्रभावशाली और अंतरंग चित्रण मिलता है?

गुणाकर मुले
अमरकांत
रामविलास शर्मा
हजारी प्रसाद द्विवेदी

15. 'जिंदगी और जोंक' किनकी रचना है ?

अमरकांत
विनोद कुमार शुक्ल
गुणाकर मुले
यतीन्द्र मिश्र

16. अमरकांत की कौन-सी कहानी अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुई थी ?

बहादुर
डिप्टी कलक्टरी
जिंदगी और जोंक
कुहासा

17. बहादुर के चले जाने के बाद किसे अजीव - सी लघुता का अनुभव हो रहा था?

लेखक को
निर्मला को
किशोर को
रिश्तदार को

18. 'बहादुर' शीर्षक कहानी की निर्मला कौन थी?

लेखक की बहन
लेखक की पत्नी
लेखक के रिश्तेदार
लेखक की माँ

19. बहादुर कहाँ से भागकर आया था?

भोपाल से
नेपाल से
बंगाल से
तिब्बत से

20. 'बहादुर' शीर्षक कहानी में 'किशोर' कौन था ?

लेखक का पुत्र
लेखक के साले का पुत्र
लेखक के भाई का पुत्र
लेखक का चचेरा भाई

21. निबंध 'परंपरा का मूल्यांकन' के लेखक कौन है ?

अमरकांत
रामविलास शर्मा
नलिन विलोचन शर्मा
यतीन्द्र मिश्र

22. हिन्दी आलोचना के महत्त्वपूर्ण हस्ताक्षर डॉ० रामविलास शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ ?

1916 - बदरघाट, पटन
1912-उन्नाव, उत्तरप्रदेश
1925- बलिया, उत्तरप्रदेश
1941-दुर्ग, छत्तीसगढ़

23. रामविलास शर्मा का निधन कब हुआ था?

30 मई, 2000 ई०
30 मई, 2001 ई०
30 मई, 2002 ई०
30 मई, 2003 ई०

24. साहित्य की परम्परा का पूर्ण ज्ञान किस व्यवस्था में संभव है?

सामन्तवादी व्यवस्था
पूँजीवादी व्यवस्था
समाजवादी व्यवस्था
उपर्युक्त सभी

25. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रवाह कैसा है ?

विच्छिन्न
अविच्छिन्न
विच्छिन्न और अविच्छिन्न दोनों
इनमें से कोई नहीं

26. परंपरा का ज्ञान किनके लिए आवश्यक है ?

जो लकीर के फकीर है
जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे
जो लकीर के फकीर न होकर क्रांतिकारी साहित्य की रचना करे
जो उपयोगी साहित्य की रचना न करे

27. हिन्दी आलोचना को वैज्ञानिक दृष्टि प्रदान करने का श्रेय किनको प्राप्त है ?

रामविलास शर्मा
नलिन विलोचन शर्मा
अमरकांत
यतीन्द्र मिश्र

28. हिन्दी में जीवनी साहित्य को एक नया आयाम दिया है?

यतीन्द्र मिश्र
अमरकांत
रामविलास शर्मा
नलिन विलोचन शर्मा

29. रामविलास शर्मा के अनुसार भारत की राष्ट्रीय क्षमता का पूर्ण विकास किस व्यवस्था में ही संभव है?

समाजवादी व्यवस्था
मिश्रित अर्थव्यवस्था
पूँजीवादी व्यवस्था
मार्क्सवादी व्यवस्था

30. किसने सोवियन संघ पर आक्रमण किया?

महारानी विक्टोरिया
हिटलर ने
पुतिन ने
लेनिन ने