कम्प्यूटर | नेटवर्किंग एवं इंटरनेट

कम्प्यूटर | नेटवर्किंग एवं इंटरनेट

1. इंटरनेट पर प्रयुक्त होने वाला मानक प्रोटोकॉल है

TCP/IP
Java
PHP
SMTP

2. मॉड्यूलेशन व डिमॉड्यूलेशन के लिए प्रयोग होने वाला उपकरण है

प्वांइटर
कनेक्टर
डिमोड
मॉडम

3. Wi-Fi का पूरा नाम I

वायरलैस फ्लैक्सिबिलिटी
वायरलैस फिडेलिटी
वायरड फीचर्स
उपरोक्त सभी

4. यू आर एल (URL) क्या है?

एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
एक प्रकार का प्रोग्रामिंग ऑब्जेक्ट
हार्डवेयर का भाग
किसी भी डाक्यमेण्ट या पेज का www पर एड्रेस

5. किसी भी शैक्षणिक संस्थान को सामान्य रूप से दर्शाने के लिए निम्न में से कौन- सा डोमेन नेम प्रयुक्त होता है

.org
.mil
.in
.edu

6. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल प्रत्येक कम्प्यूटर के लिए मानक सेट करता है जोकि वेब आधारित सूचनाओं को एक्सेस करती हे

XML
DML
HTTP
HTML

7. ई-मेल एड्रेस में दो भाग होते हैं, पहला भाग यूजरनेम होता है जो दूसरे भाग से @ के द्वारा अलग रहता हे तो इसमें दूसरा भाग होता है

पासवर्ड
मेल प्रोवाइडर
वेबसाइट का नाम
डोमेन नेम

8. किसी भी वेबसाइट या वेबपेज को इण्टरनेट पर पब्लिश या उपलब्ध कराने को कहते है

वेब सर्फिंग
गूगलिंग
सर्चिग
वेब हॉस्टिंग

9. वह गोपनीय कोड जो किसी प्रोग्राम को एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करता है, वह है

यूजरनेम
वेबपेज
वायरस
पासवर्ड

10. वेबसाइट एड्रेस एक यूनिक नाम है, जो वेब पर विशिष्ट ........ को पहचानने के काम में आता है

लिंक
वेबपेज
वेबसाइट
वेब ब्राउजर

11. किसी वेबसाइट के पहले प्रदर्शित होने वाले पेज को कहते है

फर्स्ट पेज
इनीशियल पेज
होम पेज
मेन पेज

12. Google, Yahoo MSN, Netscape Navigator इत्यादि वेबसाइट हैं

वायरस
हॉट बॉटस
यूजर के नाम
सर्च इंजन

13. इसके माध्यम से आप ई-मेल कहीं से भी एक्सेस कर सकते है, यह है

फोरम
वेबमेल इण्टरनेट
मैसेज बोर्ड
वेबलॉग

14. नेटवर्कों के नेटवर्क को कहा जाता है।

कम्प्यूटर नेटवर्क
यूजनेट
इण्टरनेट
इण्टरनेट

15. किसी को ई-मेल भेजना एक प्रकार से है

किसी को पत्र लिखना
पिक्चर को बनाना
फोन पर बातें करना
पैकेज को भेजना

16. इण्टरनेट पर बिना किसी सेण्ट्रल सर्वर के किसी विषय पर विचारों के आदान-प्रदान करने के लिए प्रयुक्त प्रोटोकॉल को कहते हैं

VOIP
HTTP
Gopher
USENET

17. HTML में टैग्स जिसमें की वर्ड होते हैं, ............. से घिरे होते हैं।

फ्लोअर ब्रैकेट्स
एंगूलर ब्रैकेट्स P ( < > )
पैरेनथैसिस ( )
स्क्वैयर ब्रेक्रेट्स [ ]

18. किसी भी डोमेन नेम के अन्तिम तीन अक्षर दर्शाते हैं

ऑर्गेनाइजेशन
कनेक्टिविटी
सर्वर
प्रोटोकॉल

19. वर्तमान में भारत में नंबर 1 सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'फेसबुक' के खोजकर्ता हैं

मार्क जुकर्रबर्ग
बिल गेट्स
मार्टिन कूपर
स्टीव वॉजनियेक

20. निम्नलिखित में से URL में इस पैरामीटर का होना आवश्यक है

एक प्रोटोकॉल आइडेण्टिफायर
अक्षर www.
अद्वितीय डोमेन नेम
प्रोटोकॉल आईडेन्टिफायर, WWW और अद्वितीय डोमेन नेम

21. एक कूकी (Cookie)

उपयोगकर्ता की वेब गतिविधियों के बारे में सभी जानकारी संग्रहीत करता है
उपयोगकर्ता द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर को संग्रहीत करता है
उपयोगकर्ता द्वारा पासवर्ड संग्रहीत करता है
उपयोगकर्ता द्वारा प्रयोग की गई कमाण्ड को संग्रहीत करता है

22. सर्च इंजन पर सर्च किए गए तत्त्वों के आधार पर जो वेबपेज खुलकर आता है इसे जिस पद से सम्बोधित किया जाता है, वह है

ब्लॉग
हिट
लिंक
व्यू

23. FTP का पूर्ण रूप है

फास्ट टेक्स्ट प्रोसेसिंग
फाइल ट्रांसमिशन प्रोग्राम
फास्ट ट्रासमिशन प्रोसेसर
फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

24. इण्टरनेट द्वारा किसी भी सर्विस के लिए आरक्षरण करना है

ई-लर्निंग
ई-गवर्नेस
ई-ट्रेडिंग
ई-रिजर्वेशन

25. इण्टरनेट पर सामान या वस्तुओं के लेन-देन की प्रक्रिया को कहते हैं

ई-सेलिंग - बाईग (E-selling/buying)
ई-ट्रेडिंग
ई-फाइनेन्स
ई-कॉमर्स

26. यह प्रोटोकॉल IP आधारित नेटवर्क्स पर ध्वनि को वितरित कर संचार हेतु प्रयोग में लाया जाता है।

TCP/IP
VOIP
SMTP
ATP

27. निम्न में से यह इण्टरनेट पर व्यक्तिगत संचार का माध्यम नहीं है।

चैट
इन्सटैंट मैसेजिंग
इन्सटासोल्स
इलेक्ट्रॉनिक मेल

28. यह वेब ब्राउजर टेक्स्ट तथा ग्राफिक्स दोनों को सपोर्ट करता है

टेक्स्ट ब्राउजर
ग्राफिकल वेब ब्राउजर
वेब सर्वर
HTML

29. मोइबल कॉमर्स का अच्छा विवरण है

मार्केटिंग में कियोस्क का प्रयोग
प्रोडक्ट्स का परिवहन
वायरलैस हैंडहेल्ड डिवाइसों द्वारा सामान / सेवाओं की खरीदारी या बिक्री करना
नोटबुक पीसी का मार्केटिंग में प्रयोग

30. इण्टरनेट को बनाया गया

1950 के दशक में
1960 के दशक में
1970 के दशक में
1980 के दशक में

31. यदि ई-कॉमर्स, इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स के लिए प्रयुक्त होता है तो, एम कॉमर्स है

मनी कॉमर्स
मार्केटिंग कॉमर्स
मोबाइल कॉमर्स
मशीन कॉमर्स

32. इस प्रोटोकॉल का प्रयोग हैडंहैल्ड डिवाइसों पर इण्टरनेट को एक्सेस करने में होता है

TCD / IP
VOIP
ARP
WAP