BPSC TRE 2.0 SOCIAL SCIENCE CLASS 9TH POLITICAL SCIENCE OBJECTIVE | लोकतांत्रिक राजनीति
1. संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहां स्थित है -
(1) न्यूयार्क
(2) वाशिंगटन
(3) विक्टोरिया
(4) न्यूजर्सी
2. कब म्यांमार ने लोकतंत्र को अपनाया साथ ही औपचारिक शासक से आजाद हुआ?
(1) 1947 ई.
(2) 1948 ई.
(3) 1952 ई.
(4) 1991 ई.
3. अमेरिका में किस वर्ष लोकतांत्रिक सरकार की बहाली शुरू हुई ?
(1) 1979 ई.
(2) 1971 ई.
4. किस वर्ष सोवियत संघ के विघटन के बाद 15 गणराज्य में स्वतंत्र हो गया -
(1) 1990 ई.
(2) 1991 ई.
(3) 1989 ई.
(4) 1778 ई.
5. सार्वभौमिक रूप से भारत में मताधि कार का प्रयोग कब हुआ?
(1) 1952 ई.
(2) 1956 ई.
(3) 1950 ई.
(4) 1955 ई.
1. बिहार विधान सभा में अनुसूचित जाति के आरक्षित सीटें कितनी हैं?
(1) 41
(2) 37
(3) 79
(4) 46
2. वोट देने के लिए निर्वाचन आयोग ने कितने पहचानों को वैद्य माना है?
(1) 12
(2) 14
(3) 15
(4) 16
3. "गरीबी हटाओ" का नाम किस पार्टी ने दिया था ?
(1) जनता पार्टी
(2) कांग्रेस
(3) भाजपा
(4) तृणमूल
4. " लोकतंत्र बचाओ" का नारा किस पार्टी ने दिया था
(1) जनता पार्टी
(2) अन्नाद्रुमुक
(3) तेलुगु देशम
(4) पीपुल पार्टी
5: दुनिया में सबसे ज्यादा मतदाता किस देश के पास हैं?
(1) ब्रिटेन
(2) अमेरिका
6. निम्न में से कौन-सा एक भारतीय संविधान के चौथी अनुसूची की सही-सही व्याख्या करता है?
(1) इस सूची में संघ और राज्यों के बीच विधानसभा सीटों का वितरण सूचीबद्ध हैं
(2) इसमें संविधान में सूचीबद्ध जनजातीय क्षेत्रों पर नियंत्रण का प्रावधान हैं
(3) इसमें उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के संबंध में प्रावधान हैं
(4) इसमें राज्य सभा में स्थानों का आवंटन है.
7. निर्वाचन आयोग का निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं है?
(1) यह लोक सभा, विधान सभा, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का चुनाव कराता है।
(2) राजनीतिक दलों को मान्यता निर्वाचन आयोग प्रदान करता है ।
(3) किसी संसद सदस्य की मान्यता अपने विचार से रद्द करना।
(4) विधान परिषद् के सदस्यों की निर्हता से सम्बंधित मसलों पर राज्यपाल को सलाह देना।
1. भारत में सबसे पहले मौलिक अधिकार का सवाल किसने उठाया-
(1) भीमराव अम्बेडकर
(2) महात्मा गांधी
(3) तिलक
(4) नेहरू
2. शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार कब बनाया गया ?
(1) 2002
(2) 2004
(3) 2001
(4) 2005
3. 'इंदिरा साहनी एवं अन्य बनाम भारत सरकार' के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के कुल कितने वरिष्ठ न्यायाधीशों ने फैसला सुनाया था ?
(1) 30
(2) 5
(3) 11
(4) 21
4. सम्पत्ति का अधिकार को किस संशोध न में लाया गया -
(1) 44वाँ
(2) 42वाँ
(3) 52वाँ
(4) 55वाँ
5. मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब की गई?
(1) 1983 ई.
(2) 1991 ई.
(3) 1993 ई.
(4) 1985.
6. शिक्षा का अधिकार कितने वर्ष के बच्चों के बीच उपलब्ध है-
(1) 6 से 14 वर्ष
(2) 10 से 15 वर्ष
(3) 2 से 6 वर्ष
(4) 4 से 12 वर्ष
7. लिंग चयन प्रतिबंध अधिनियम कानून कब बना?
(1) 1990 ई.
(2) 1884 ई.
(3) 1994 ई.
(4) 1986 ई.
8. घरेलू हिंसा से पीड़ित महिला अधि नियम कानून कब बनाया गया—
(1) 2005
(2) 2006
(3) 2008
(4) 2001
9. सूचना का अधिकार के लिए लिखित आवेदन शुल्क के रूप में कितना रुपया जमा करना होता है ?
(1) 20 रुपये
(2) 10 रुपये
(3) 30 रुपये
(4) 50 रुपये
10. अधिकार पृच्छा लेख का अर्थ-
(1) कानूनी रूप से बाध्य हो
(2) न्यायालय को कार्य करने से रोकना
(3) न्यायालय से किसी दोषी का रिकॉर्ड मंगवाना
(4) किसी व्यक्ति की नियुक्ति कानून के अनुसार नहीं हुआ हो
11. स्वतंत्रता का अधिकार का संबंध किस अनुच्छेद से है-
(1) अनुच्छेद (19-22)
(2) अनुच्छेद (22-25)
(3) अनुच्छेद (19-18)
(4) अनुच्छेद (12-35)
12. भारतीय संविधान में किसकी व्यवस्था नहीं है?
(1) प्रेस
(2) स्वतंत्रता
(3) समानता
(4) बंधुत्व
13. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत किसी मतदाता को अपने निर्वाचन क्षेत्र के किसी उम्मीदवार के आचरण के संबंध में जानने का अधिकार है ?
(1) अनुच्छेद 19 (1) (क)
(2) अनुच्छेद 16 (4) (ख)
(3) अनुच्छेद 325
(4) अनुच्छेद 16 (5)
14. निम्न कार्यों में से कौन सा कार्य अनुच्छेद 17 के तहत छुआछूत का कार्य माना जाता है ?
(1) किसी व्यक्ति को सामान बिक्री या सेवाएँ देने से रोकना।
(2) धार्मिक, दार्शनिक आधार पर छुआछूत को सही ठहराना।
(3) किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर प्रवेश से रोकना।
(4) उपर्युक्त सभी।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..