NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | जलमण्डल एवं महासागरीय धाराएँ (Hydrosphere and Ocean Currents)

जलमण्डल एवं महासागरीय धाराएँ (Hydrosphere and Ocean Currents)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | जलमण्डल एवं महासागरीय धाराएँ (Hydrosphere and Ocean Currents)

NCERT One Liner | विश्व का भूगोल (World Geography) | जलमण्डल एवं महासागरीय धाराएँ (Hydrosphere and Ocean Currents)

एक निश्चित दिशा में प्रवाहित होने वाले महासागरीय जल को क्या कहा जाता है ?
महासागरीय धारा

पृथ्वी की सतह का कितना भाग जल से ढका है?
2/3 भाग
हम्बोल्ट धारा को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है ?
पेरू की धारा (शीत जलधारा )
टर्की के उत्तर में कौन सा सागर है ?
कैस्पियन सागर
हिन्द महासागर में प्रवाहित होने वाली अगुलहास ( Agulhas) किस प्रकार की जलधारा है?
गर्म जलधारा 
सारगैसो सागर ( Sargasso Sea) का सम्बंध किस महासागर से है?
उत्तरी अटलांटिक
90 ईस्ट रिज (90 East Ridge) किस महासागर में स्थित है?
हिन्द महासागर
कौन सा देश उत्तरी अटलांटिक प्रवाह द्वारा सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला देश है?
नॉर्वे 
गल्फ स्ट्रीम (Gulf Stream) क्या है?
महासागरीय गर्म जलधारा
सपाट शीर्ष वाले समुद्री पर्वत क्या कहलाते है?
गुयॉट (Guyots)

प्रमुख गर्म महासागरीय धाराएँ

प्रशान्त महासागर अटलांटिक महासागर हिन्द महासागर
उत्तरी विषुवतरेखीय जलधारा उत्तरी विषुवतरेखीय जलधारा दक्षिणी विषुवतरेखीय जलधारा
क्यूरोशियो जलधारा (जापान की काली धारा) दक्षिणी विषुवतरेखीय जलधारा मोजाम्बिक धारा
उत्तरी प्रशांत प्रवाह फ्लोरिडा की धारा अगुलहास धारा
अलास्का की धारा गल्फस्ट्रीम या खाड़ी की धारा ग्रीष्मकालीन मानसून प्रवाह
सुशिमा (Tsushima) धारा नॉर्वे की धारा मेडागास्कार धारा
दक्षिणी विषुवतरेखीय जलधारा प्रति विषुवतरेखीय जलधारा
पूर्वी ऑस्ट्रेलिया धारा (न्यू साउथवेल्स धारा) अंटाइल्स या एंटीलीज धारा
एलनिनो धारा

हिन्द महासागर की मानसूनी जल धाराएँ प्रत्येक 6 माह में अपनी दिशा बदलती हैं।

प्रमुख ठण्डी महासागरीय धाराएँ

प्रशान्त महासागर अटलांटिक महासागर  हिन्द महासागर
क्यूराइल जलधारा (ओयाशिबो धारा) लेब्राडोर की धारा पश्चिमी ऑस्ट्रेलियाई धारा
कैलिफोर्निया धारा पूर्वी ग्रीनलैंड धारा शीतकालीन मानसून प्रवाह
हम्बोल्ट अथवा पेरूवियन धारा इरमिंगर धारा सोमाली धारा
अंटार्कटिका प्रवाह केनारी धारा दक्षिणी हिन्द धारा
ओखोटस्क धारा  फॉकलैण्ड धारा अण्टार्कटिक प्रवाह
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here