हमारा पर्यावरण Objective Question Answer Quiz

1. पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं

जलमंडल
स्थलमंडल
वायुमंडल
इनमें सभी

2. जीवमंडल के विभिन्न घटक तथा उसके बीच ऊर्जा और पदार्थ का आदान-प्रदान सभी एक साथ मिलकर किसका निर्माण करते हैं ?

पारिस्थितिक तंत्र का
वायुमंडल का
स्थलमंडल का
जलमंडल का

3. निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक परिस्थितिक तंत्र है?

पार्क
फुलवारी
कृषिभूमि
समुद्र

4. जीवमंडल की स्वपोषित संरचनात्मक एवं कार्यात्मक इकाई को क्या कहा जाता है ?

जलमंडल
स्थलमंडल
पारिस्थितिक तंत्र
वायुमंडल

5. सूर्य की विकिरण-ऊर्जा से कार्बनिक यौगिक बनानेवाले जीवों को कहा जाता है ?

उपभोक्ता
उत्पादक
अपघटनकर्ता
सूक्ष्मउपभोक्ता

6. समस्त जीवों के लिए ऊर्जा का मूल स्त्रोत है

हरे पौधे
तापक्रम
जल
सौर ऊर्जा

7. मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में मेढ़क किस प्रकार का उपभोक्ता है ?

प्राथमिक
द्वितीयक
तृतीयक
चतुर्थीय

8. वैसे जीव, जिनका भोजन पौधे एवं जंतु दोनों होते हैं, कहलाते हैं

मांसाहारी
शाकाहारी
स्वपोषी
सर्वभक्षी

9. मांसाहारी जीवों को कहा जाता है

प्राथमिक
द्वितीयक उपभोक्ता
तृतीयक उपभोक्ता
‘ख’ एवं ‘ग’ दोनों उपभोक्ता

10. कवक एवं जीवाणुओं को किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में कहा जाता है

उत्पादक
उपभोक्ता
अपमार्जक
इनमें कोई नहीं