BPSC TRE - 4 and BPSC TRE - 5 Online Exam Test - Post - 11

BPSC TRE - 4 and BPSC TRE - 5 Online Exam Test

1. सरकारी सूत्रों के अनुसार, कोविड-19 के कारण मिड-2023 तक कितने भारतीयों ने जान गंवाई?

लगभग 15 लाख
लगभग 5 लाख
लगभग 2 लाख
लगभग 8 लाख

2. भारत में G-20 का ध्येय- वास्य है

सत्यमेव जयते
एक भारत श्रेष्ठ भारत
वसुधैव कुटुम्बकम्
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. भारतीय मुद्रा के किस नोट के पीछे की ओर मंगलयान का चित्र मुद्रित है?

₹50 के नोट पर
₹10 के नोट पर
₹2000 के नोट पर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. भूकंप की तीव्रता का मापन किस मशीन द्वारा किया जाता है?

बैरोमीटर
मैनोमीटर
सिस्मोग्राफ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत है-

0.04%
0.93%
21%
51%

6. वायुमण्डल की किस परत में हवाई जहाज उड़ता है?

क्षोभमण्डल
समतापमण्डल
मध्यमण्डल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. पर्यावरण के लिए किससे खतरा है?

पादप वृद्धि
जनसंख्या वृद्धि
फसल वृद्धि
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. सहारा किस प्रकार का रेगिस्तान है?

ठंडा
गर्म
मृदु
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. 'स्वच्छ भारत मिशन' कब प्रारम्भ हुआ?

2 अगस्त, 2015
2 सितंबर, 2016
2 अक्तूबर, 2014
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. गंगा नदी के तट पर स्थित शहर है—

प्रयागराज
कोलकाता
भोपाल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. ऊर्जा का गैर-परंपरागत स्रोत है—

परमाणु ऊर्जा
बायोगैस
भूतापीय ऊर्जा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. जनसंख्या घट जाएगी, यदि—

जन्म-दर एवं मृत्यु-दर समान हों।
जन्म-दर अधिक हो एवं मृत्यु-दर कम हो ।
जन्म-दर कम हो एवं मृत्यु-दर अधिक हो।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्रदूषण से पीलिया रोग फैल सकता है?

वायु
तापीय
जल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. निम्नलिखित में से भारत में कौन-सा स्थान जैव-विविधता हॉटस्पॉट है?

पश्चिमी घाट
नंदादेवी
अरावली
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. मल के द्वारा प्रदूषित पानी में मछलियों की मृत्यु होती है—

रोगजनकों के द्वारा
गलफड़ों के बंद होने से
ऑक्सीजन की कमी से
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. भारत में प्रवाल भित्तियाँ पाई जाती है—

हिमालयी क्षेत्र में
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में
उत्तर प्रदेश में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. वह युग्म चुनिए, जिसमें शब्द भिन्न प्रकार से सम्बन्धित हों।

शराब : अंगूर
जूते : चमड़ा
गेहूँ : फसल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. एक दौड़ में मोहन, नमित से तेज दौड़ा और ओम, पवन से तेज दौड़ा। यदि नमित एवं ओम दोनों बराबर थे, तो दौड़ में प्रथम कौन था?

मोहन
नमित
पवन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. अपने घर से निकलकर कमला दक्षिण दिशा में 50 मीटर गई, फिर बाएँ मुड़कर 60 मीटर चली। यह पुनः दाएँ मुड़कर 30 मीटर चली। अब उसे अपने घर सीधे पहुँचने के लिए कितने मीटर चलना पड़ेगा?

140 मीटर
100 मीटर
90 मीटर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. यदि किसी एक वर्ष में मई 25 को रविवार है, तो उसी वर्ष में दिसम्बर 25 को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा?

बुधवार
गुरुवार
शुक्रवार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. मस्कोवाइट (Muscovite). पेग्माटाइट (Pegmatite) और बायोटाइट (Biotite) किसके अयस्क हैं?

तांबा
जस्ता
अभ्रक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. भारत के सुंदरबन डेल्टा में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं?

उष्णकटिबंधीय
पर्णपाती झाड़ियाँ
मैंग्रोव
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. विशेष परिस्थितियों में लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक का प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है?

अनुच्छेद 108
अनुच्छेद 75
अनुच्छेद 100
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. नोट निर्गमन हेतु भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित में से किस प्रणाली को अपनाया है?

स्वर्ण आरक्षित प्रणाली
आनुपातिक आरक्षित प्रणाली
न्यूनतम आरक्षित प्रणाली
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. विश्व की सबसे बड़ी शैलभित्ति प्रणाली 'ग्रेट बैरियर रीफ' (Great Barrier Reef) किस समुद्र में स्थित है?

सेल्टिक सागर (Celtic Sea)
ब्यूफोर्ट सागर ( Beaufort Sea)
कैस्पियन सागर ( Caspian Sea)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. जब कैबिनेट मिशन भारत आया था, तो इंग्लैंड में कौन सा राजनीतिक दल सत्ता में था?

कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party)
डेमोक्रेटिक पार्टी (Democratic Party)
लेबर पार्टी (Labour Party)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. दिल्ली में स्थित इंडिया गेट का डिजाइन किसने तैयार किया था?

एलिजाबेथ लुटियंस (Elizabeth Lutyens)
हर्बर्ट बेकर (Herbert Baker)
एडविन लुटियंस (Edwin Lutyens)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. बर्ड फ्लू (Bird Flu) किसके कारण होता है?

एच5एन1 (H5N1) वायरस
एनाफिलीज मच्छर
सीसी मक्खी ( Testse fly)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. बारडोली सत्याग्रह (Bardol1 Satyagraha), ilfen fanurit on एक आंदोलन था, की अगुआई किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता द्वारा की गई थी ?

वल्लभभाई पटेल
गोविंद बल्लभ पंत
रजनी पटेल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. निम्नलिखित में से किसका उपयोग नाभिकीय रिएक्टरों में मंदक के रूप में नहीं किया जाता है?

भारी जल
जल
बोरॉन
उपर्युक्त में से कोई नहीं