BPSC TRE - 4 and BPSC TRE - 5 Online Exam Test - Post - 9

BPSC TRE - 4 and BPSC TRE - 5 Online Exam Test

1. बाबू गुलाबराय की रचना है—

हिन्दी साहित्य का इतिहास
हिन्दी साहित्य का सुबोध इतिहास
हिन्दी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. साहित्य के इतिहास लेखन की सबसे विकसित पद्धति है—

कालानुक्रमी पद्धति
वर्णानुक्रम पद्धति
विधेयवादी पद्धति
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. "गद्य जीवन संग्राम की भाषा है।" उक्त कथन किस रचनाकार का है?

जयशंकर प्रसाद
महावीर प्रसाद द्विवेदी
सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला'
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. जैन परम्परा के महापुरुषों की कथा लेकर 'महापुराण' के रचनाकार हैं-

स्वयंभू
धनवाल
पुष्पदंत
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. 'सचेतन कहानी आंदोलन' के प्रणेता कौन हैं?

मोहन राकेश
कमलेश्वर
महीप सिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. 'ध्वनि प्रस्थापन परमाचार्य' की पदवी इनमें से किसको दी जाती है?

आनंदवर्धन
मम्मट
अभिनवगुप्त
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. प्रथम पाँच अभाज्य संख्याओं का योग है—

18
28
26
36

8. तीन संख्याएँ 3 : 4 : 5 के अनुपात में है और उनका LCM 2400 है। उनका HCF है—

40
80
120
240

9. 4.036 को 0.04 से विभाजित करने पर प्राप्त होता है-

100.9
10.09
1.009
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. 0.000216 का घनमूल है—

0.006
0.06
0.6
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. एक छात्र के अंक गलती से 63 के बजाय 83 दर्ज हो गए। इस कारण से कक्षा के औसत अंक आधे से बढ़ गए। कक्षा में छात्रों की संख्या है—

73
40
20
30

12. 5% वार्षिक साधारण ब्याज पर निवेश की गई किसी धनराशि का मूल्य 40% तक बढ़ाने में कितना समय लगेगा?

6 वर्ष
7 वर्ष
8 वर्ष
9 वर्ष

13. निम्नलिखित में से वह कौन-सा यन्त्र है, जिसके द्वारा विद्युत परिपथ में बहने वाली धारा की पहचान होती है?

गल्वेनोमीटर
जेनरेटर
अमीटर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. सितारों के चमकने की प्रकाशीय प्रक्रिया निम्नलिखित में से किसके कारण होती है?

वातावरणीय परावर्तन
वातावरणीय अपवर्तन
पूर्ण अपवर्तन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. पोर्सलीन मग में गरम चाय पीना सुविधाजनक है, स्टील के गिलास की तुलना में, क्योंकि-

पोर्सलीन मग में हैन्डल होता है।
पोर्सलीन ऊष्मा का कुचालक है।
स्टील के गिलास में चाय तेजी से ठंडी हो जाएगी।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. अवतल दर्पण द्वारा बनाया हुआ प्रतिबिम्ब—

निश्चित रूप से वास्तविक होगा, यदि वस्तु आभासी है।
हमेशा वास्तविक होता है।
हमेशा आभासी होता है।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. उदासीनीकरण प्रक्रिया का उत्क्रम क्या है?

फॉर्मेशन
स्प्लिटिंग
हाइड्रोलिसिस
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. यदि कोई बीमारी नॉन-ह्यूमैन प्राणी से किसी मनुष्य में पहुँचती है, तो इसे क्या कहते हैं?

पशुजन्य बीमारी
संक्रामक बीमारी
जन्मजात बीमारी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. वायु प्रदूषण का प्रभाव प्राय: निम्नलिखित में से किस पर पाया जाता है?

फूलों पर
तनों पर
पत्तियों पर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

20. इलेक्ट्रॉन का प्रवाह निम्नलिखित में से क्या कहलाता है?

अपघट्य
विद्युत लेपन
विद्युत धारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. यदि हम कपूर को खुले बर्तन में रखें, तो उसकी मात्रा बराबर घटती रहती है। इस घटना का नाम है—

उत्सादन
अवक्षेपण
संघनीकरण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. कमरे के ताप पर द्रव स्थिति में रहने वाली धातु का नाम बताइए।

पारा
ब्रोमीन
सोडियम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. केन्द्र सरकार ने 'अटल भूजल योजना' की समयावधि को बढ़ाया है—-

2025 तक
2027 तक
2030 तक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने तंजानिया में अपना परिसर खोलने का निर्णय किया है?

आई०आई० टी० मद्रास
आई० आई० टी० दिल्ली
आई० आई० टी० मुम्बई
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. 'खीर भवानी मेला' आयोजित किया जाता है—

पंजाब में
राजस्थान में
जम्मू-कश्मीर में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. भारत की सबसे लंबी सिंचाई नहर कौन-सी है?

यमुना नहर
पूर्वी कोसी नहर
इन्दिरा गाँधी नहर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. नए केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त कौन हैं?

एन० के० श्रीवास्तव
पी० के० श्रीवास्तव
बी० के० वर्मा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. मल्लिका साराभाई सम्बन्धित हैं-

चिकित्सा विज्ञान से
चित्रकारी से
शास्त्रीय नृत्य से
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. किस बैंक द्वारा प्रसिद्ध क्रेडिट सुइस बैंक का अधिग्रहण करने का निर्णय किया गया है?

यू० बी० एस० बैंक
एस० बी० आई० बैंक
जापान का केन्द्रीय बैंक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. कौन-सा देश प्रति वर्ष स्वदेशी लोगों के लिए 'फ्री लैंड कैंप' आयोजित करता है?

नेपाल
भारत
ब्राजील
उपर्युक्त में से कोई नहीं