NCERT One Liner | जीव विज्ञान (Biology) | उत्सर्जन तंत्र (Excretory System)
मानव शरीर में यूरिया का निर्माण किस अंग में होता है?
⇒ यकृत में
एल्कोहॉल के निराविषण (Detoxification) के लिए कौन सा मानव अंग उत्तरदायी है?
⇒ यकृत
मनुष्य के शरीर में खून के शुद्धीकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
⇒ रक्त अपोहन (Dialysis)
मानव शरीर से उत्सर्जित सर्वाधिक बाक्त पदार्थ कौन सा है?
⇒ अमोनिया
मूत्र की मात्रा का नियंत्रक है-
⇒ ADH (Anti-diuretic Hormone) एवं एल्डोस्टीरोन
एक वयस्क स्वस्थ मनुष्य द्वारा एक दिन में उत्सर्जित मूत्र की मात्रा कितनी होती है ?
⇒ लगभग 1.5 लीटर
कौन सी औषधि मूत्र के स्राव को प्रोत्साहित करती है ?
⇒ डाइयूरेटिक
वील्स रोग (Weil's Disease) में कौन सा अंग प्रभावित होता है?
⇒ वृक्क (Kidney)
हेमीकार्डेटा संघ के जीवों में किस अंग के द्वारा उत्सर्जन होता है?
⇒ कोशिका गुच्छ (Glomerulus)
गुर्दे की कार्यात्मक इकाई क्या है ?
⇒ नेफ्रॉन
नाखूनों में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?
⇒ किरेटिन
वृक्कों (Kidney) के काम न करने पर रक्त में यूरिया की मात्रा बढ़ जाती है, इसे कहते हैं-
⇒ यूरीमिया
मनुष्यों में किस प्रकार का उत्सर्जन पाया जाता है ?
⇒ यूरियोटेलिक उत्सर्जन
यूरोक्रोम का निर्माण कैसे होता है ?
⇒ लाल रुधिर कणिकाओं के हीमोग्लोबिन से
वृक्क नलिकाओं के दूरस्थ कुण्डलित भाग से मुख्यत: किसका पुनरावशोषण (Reabsorption) होता है?
⇒ सोडियम क्लोराइड
वृक्क (Kidney) से प्रति मिनट औसत रक्त प्रवाह कितना होता है?
⇒ 1-1.2 लीटर / मीटर
वृक्क के चारों ओर पाये जाने वाले झिल्ली नुमा आवरण को क्या कहते हैं?
⇒ पेरिटोनियम ( Peritoneum)
वह बीमारी जिसमें मूत्र के साथ रक्त आता है
⇒ हीमोटुरिया
शरीर में सम्पूर्ण रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है ?
⇒ वृक्क (Kidney)
जलीय प्राणियों में नाइट्रोजन विनिमय से उत्पादित होता है-
⇒ अमोनिया
गठिया रोग (Arthritis) का क्या कारण है?
⇒ रक्त में प्रवाहित यूरिक एसिड का सोडियम यूरेट के क्रिस्टलों के रूप में जोड़ों में एकत्रित होना ।
आमाशय की दीवार का पेशीय संकुचन कहलाता है -
⇒ पेरिस्टाल्सिस
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..