BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 28

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. ग्राही अंगों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन सही है ?

रसग्राही अंग स्वाद का पता लगाते हैं जबकि घ्राणग्राही अंग गंध का
रसग्राही और घ्राणग्राही दोनों ही अंग गंध का पता लगाते हैं
श्रवण और घ्राणग्राही दोनों ही अंग स्वाद का पता लगाते हैं
घ्राणग्राही अंग स्वाद का पता लगाते हैं जबकि रसग्राही अंग गंध का

2. सिनेप्स पर, रासायनिक संकेत का संप्रेषण होता है

एक न्यूरॉन के डेंड्राइट छोर से दूसरे न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर तक
ऐक्सॉन से उसी न्यूरॉन की कोशिकाकाय तक
कोशिकाकाय से उसी न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर तक
एक न्यूरॉन के ऐक्सॉन छोर से दूसरे न्यूरॉन के डेन्ड्राइट छोर तक

3. न्यूरॉन में विद्युत संकेत रासायनिक संकेत में कहाँ बदलता है ?

कोशिकाकाय में
ऐक्सॉन छोर पर
डेंड्राइट छोर पर
ऐक्सॉन में

4. शरीर की भंगिका और संतुलन का नियंत्रण होता है-

प्र-मस्तिष्क से
अनु-मस्तिष्क से
मेडुला से
पोंस से

5. प्ररोह का प्रकाश की तरफ वृद्धि करना कहलाता है -

गुरुत्वानुवर्तन
जलोनुवर्तन
रसोनुवर्तन
प्रकाशोनुवर्तन

6. पौधों में एब्सिसिक अम्ल का प्रमुख कार्य है-

कोशिकाओं की लंबाई को बढ़ाना
कोशिका विभाजन को प्रोत्साहित करना
वृद्धि को संदमित करना
तने की वृद्धि को प्रोत्साहित करना

7. आयोडीन किस हॉर्मोन के संश्लेषण के लिए आवश्यक है ?

ऐड्रीनलिन
थायरॉक्सिन
ऑक्सिन
इंसुलिन

8. द्वार-कोशिकाओं की आकृति किसके परिवर्तन के कारण बदल जाती है?

कोशिकाओं की प्रोटीन-संघटना के
कोशिकाओं के तापमान के
कोशिकाओं में जल की मात्रा के
कोशिकाओं में केंद्रक की स्थिति के

9. मटर के पौधों में प्रतान की वृद्धि किसके कारण होती है?

प्रकाश के प्रभाव के
गुरुत्वाकर्षण के प्रभाव के
प्रतान की उन कोशिकाओं में तीव्र विभाजन के कारण जो अवलंब से दूर होती हैं
प्रतान की उन कोशिकाओं में तीव्र विभाजन के कारण जो अवलंब के संपर्क में होती हैं

10. पराग-नलियों की अंडाणु की तरफ़ वृद्धि किसके कारण होती है?

जलानुवर्तन के
रसोनुवर्तन के
गुरुत्वानुवर्तन के
प्रकाशानुवर्तन के

11. मुगल बादशाह बनने से पूर्व बाबर 14 वर्ष की अल्पायु में कहाँ का शासक बना था ?

फरगना
उज्बेक
काबुल
खुरासान

12. इनमें से किसने बाबर को 'सर-ए-पुल' के युद्ध में पराजित किया?

अब्दुल्लाह खाँ उज्बेक
शैबानी खाँ
उबैदुल्लाह खाँ
जानी बेग

13. निम्नलिखित में किस स्थान पर 1510 ई. में ईरान के शाह इस्माइल ने शैबानी खाँ की हत्या की थी ?

पंजाब के निकट
मेरू के निकट
हेरात के निकट
बोलूगा नदी के निकट

14. बाबर के भारत पर आक्रमण करने के पीछे क्या कारण था ?

वह स्वयं को भारत के क्षेत्रों का वाजिब हकदार समझता था।
उसने सुन रखा था कि भारत सोने-चाँदी का देश है।
वह तैमूर के भारत आक्रमण से प्रभावित था।
उपर्युक्त सभी

15. भारत में बाबर की आरंभिक विजयों का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन-सा था ?

स्यालकोट-लाहौर - काबुल
काबुल - स्यालकोट-लाहौर
लाहौर - स्यालकोट- काबुल
इनमें से कोई नहीं

16. निम्नलिखित में से किसके नेतृत्व में एक दूतमंडल बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए निमंत्रण देने गया था?

सिकंदर लोदी
दिलावर खाँ लोदी
राणा सांगा
इब्राहिम लोदी

17. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था ?

हेमू और मुगल
हुमायूँ और शेरखान
हेमू और मुगल
बाबर और इब्राहिम लोदी

18. निम्नलिखित में से किस शासक ने अपने रोजनामचे में दर्ज किया है 'अब हमें काबुल की गरीबी नहीं चाहिए । "

दौलत खाँ लोदी
इस्माइल शाह
बाबर
इब्राहिम लोदी

19. राणा सांगा का प्रभाव मालवा से 'पिलिया खार' तक फैला हुआ था इनमें 'पिलिया खार' क्या था?

सीमावर्ती प्रदेश
एक नदी
एक पहाड़
एक मरुस्थलीय क्षेत्र

20. चंदेरी का युद्ध किन दो शासकों के बीच हुआ था?

बाबर और मेदिनी राय
हसन खाँ मेवाती और बाबर
मेदिनी राय और इब्राहिम लोदी
बाबर और शेर खाँ

21. निम्न में से कौन पर्वत का प्रकार है ?

वलित पर्वत
भ्रंशोत्थ पर्वत
ज्वालामुखी पर्वत
उपरोक्त सभी

22. पृथ्वी की भू-पर्पटी पर दूसरा सबसे प्रचूर तत्व है।

ऑक्सीजन
सिलिकॉन
कार्बन
हाइड्रोजन

23. पठारों में किसकी प्रचुरता होती है ?

सोना
हीरा
बर्फ
खनिज

24. पर्वतों पर हमेशा जमी रहने वाली बर्फ की नदियाँ कहलाती है-

हिमानी
श्रृंखला
पठार
गंगा

25. अफ्रीका में माउंट किलिमंजारो और जापान में माउंट फुजियामा उदाहरण हैं

ब्लॉक पर्वत
युवा तह पहाड़
बहुत पुराने तह पहाड़
ज्वालामुखी पर्वत

26. दुनिया का सबसे ऊँचा पठार है

दक्कन का पठार
पूर्वी अफ्रीकी पठार
ऑस्ट्रेलिया का पश्चिमी पठार
तिब्बत पठार

27. हमारे सौरमंडल में कितने ग्रह हैं?

चार
पाँच
आठ
नौ

28. सौर मंडल परिवार का मुखिया कौन होता है ?

पृथ्वी
चन्द्रमा
सूर्य
नक्षत्र

29. चाँद पर पहुँचने वाले पहले व्यक्ति कौन थे?

राकेश शर्मा
यूरी गागरिन
तेन सिंह
नील आर्मस्ट्रांग

30. अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे-

अशोक शर्मा
राकेश शर्मा
रमेश वर्मा
रवीश मल्होत्रा