BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 15

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. सौर ऊर्जा प्रकृति में निम्नांकित को प्रभावित करती है -

पवनों
तूफानों
वर्षा तथा हिमपात
इनमें से सभी

2. सौर कुकर में किस प्रभाव का उपयोग होता है?

ग्रीन हाउस
ग्लोबल वार्मिंग
तापीय
इनमें से कोई नहीं

3. सूर्य के ऊर्जा का स्त्रोत है—

नाभिकीय संलयन
नाभिकीय विखण्डन
'A' और 'B'
इनमें से सभी

4. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं?

प्रकाश ऊर्जा में
गतिज ऊर्जा में
ताप ऊर्जा में
विद्युत ऊर्जा में

5. नाभिक विखण्डन में :

परमाणु नाभिक दो भागों में टूटता है
प्रोटॉन दो भागों में टूटता है
न्यूट्रॉन दो भागों में टूटता है
इलेक्ट्रॉन दो भागों में टूटता है

6. तापीय विद्युत संयंत्र में ईंधन के दहन द्वारा-

प्रकाश ऊर्जा उत्पन्न की जाती है
ऊष्मीय ऊर्जा उत्पन्न की जाती है
यांत्रिक ऊर्जा उत्पन्न की जाती है
गतिज ऊर्जा उत्पन्न की जाती है

7. औद्योगीकृत देश अपनी कुल ऊर्जा का कितना प्रतिशत नाभिकीय विद्युत संयंत्रों से पूर्ति करते हैं?

30%
20%
40%
60%

8. भूतापीय ऊर्जा पर आधारित विद्युत संयंत्र निम्न में से किन स्थानों पर कार्य कर रहे हैं ?

भारत और चीन में
रूस और इंग्लैण्ड में
अरब और बर्जिस्तान में
न्यूजीलैंड तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में

9. किसी नाभिकीय विखण्डन में मुक्त ऊर्जा का परिणाम होता है:

1 MeV
10 eV
200 MeV
10 KeV

10. मानव निर्मित उपग्रहों तथा अन्वेषक युक्तियों, मार्स आर्विटरों में प्रमुख ऊर्जा स्रोत के रूप में किसका उपयोग किया जाता है?

सौर ऊर्जा का
पवन ऊर्जा का
सौर सेल का
इनमें से कोई नहीं

11. रेडियो, सुदूर क्षेत्रों के टी०वी० केंद्रों में क्या उपयोग में लाए जाते हैं?

सौर सेल पैनल
सौर सेल
सौर ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं

12. ट्रैफिक सिग्नलों अथवा जिलौनों में किस सेल का उपयोग होता है?

सुखा सेल
डेनियल सेल
सौर सेल
सभी

13. नाभिकीय ऊर्जा और भूतापीय ऊर्जा दीर्घकालिक है, जबकि यह एक ऊर्जा से भिन्न है, जो है-

जीवाश्मी ऊर्जा
सौर ऊर्जा
ज्वारीय ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं

14. सूर्य की निर्गत ऊर्जा का कितना प्रतिशत पृथ्वी को मिलता है?

.00045792%
0.4572%
0.000000045792%
इनमें से कोई नहीं

15. सूर्य से प्राप्त विकिरणों में दृश्य प्रकाश के अतिरिक्त और किन किरणों से ऊर्जा मिलती है?

पराबैंगनी
गामा
(A) एवं (B) दोनों
कोई नहीं

16. दृश्य प्रकाश का तरंगदैर्घ्य होता है

100 nm से 200 nm तक
200 nm से 300 nm तक
400 nm से 700 nm तक
इनमें से कोई नहीं

17. हमारा देश प्रतिवर्ष कितना सौर ऊर्जा प्राप्त करता है?

5000 ट्रिलियन kWh
50000 ट्रिलियन kWh
500 ट्रिलियन kWh
इनमें से कोई नहीं

18. लाल रंग से अधिक तरंगदैर्घ्य के विकिरणों को कहते हैं—

अवरक्त वर्ण
पराबैंगनी वर्ण
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

19. बैंगनी वर्ण से कम के विकिरणों को कहते हैं-

अवरक्त वर्ण
पराबैंगनी वर्ण
नीला वर्ण
इनमें से कोई नहीं

20. विद्युत चुम्बकीय तरंगें जिनका तरंगदैर्घ्य पराबैंगनी वर्ण से भी कम है वे हैं—

X किरणें
y किरणें
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

21. सूर्य के प्रकाश हमें जिस गर्मी की अनुभूति होती है उसमें कौन विकिरण उपस्थित है?

पराबैंगनी विकिरण
अवरक्त विकिरण
X-किरणें
y-किरणें

22. किस ऊर्जा का दोहन, सौर कुकर, सौर जल ऊष्मक और सौर जल पंप में होता है?

पवन ऊर्जा का
सौर ऊर्जा का
ज्वार भाटा से उत्पन्न ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं

23. जब बहुत अधिक संख्या में सौर सेलों को संयोजित करते हैं तो यह व्यवस्था क्या कहलाती है ?

सौर पैनल
सौर कुकर
सौर ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं

24. किसी भारी परमाणु के नाभिक को निम्न ऊर्जा न्यूट्रॉन से बमबारी कराई जाती है तो काफी ऊष्मा उत्पन्न होती है तथा इस अभिक्रिया को कहते हैं—

नाभिकीय संलयन
नाभिकीय विखंडन
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

25. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है?

CNG
LPG
बायोगैस
कोयला

26. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है?

कोयला
पेट्रोल
सौर ऊर्जा
प्राकृतिक गैस

27. वैसे ऊर्जा स्रोत जिनका पुर्नजन्म हो सकता है, उन्हें ऊर्जा का किस प्रकार का स्रोत कहते हैं?

नवीकरणीय स्रोत
अनवीकरणीय स्रोत
ऊर्जा का कोई स्रोत नहीं
इनमें से कोई नहीं

28. ऊर्जा के अनवीकरणीय स्रोत है—

पवन
कोयला
जल
सूर्य

29. निम्न में से कौन अनवीकरणीय ऊर्जा का स्रोत नहीं है?

पेट्रोलियम
कोयला
बायोगैस
प्राकृतिक गैस

30. सभी जीव-जंतुओं के लिए ऊर्जा का अंतिम स्रोत है

ग्रह
चन्द्रमा
सूर्य
कोयला