BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 13

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति कितनी है ?

100 Hz
40 Hz
50 Hz
60 Hz

2. विद्युत जनित्र में यांत्रिक ऊर्जा को किस ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है?

प्रकाश ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
विद्युत ऊर्जा
गतिज ऊर्जा

3. अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान—

बहुत कम हो जाता है
परिवर्तित नहीं होता है
बहुत अधिक बढ़ जाता है
इनमें से कोई नहीं

4. विद्युत जनित्र गतिमान चुम्बकों के किस प्रभाव पर आधारित है?

विद्युतीय
चुंबकीय
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

5. जब कुंडली की गति की दिशा चुंबकीय क्षेत्र की दिशा की लम्बवत् होती है तब कुंडली में उत्पन्न प्रेरित विद्युत धारा-

अधिकतम होती है
न्यूनतम होती है
सामान्य होती है
शून्य होती है

6. घरों में विद्युत से दुर्घटना किसके है?

फ्यूज तार
शॉर्ट सर्किट
उच्च धारा प्रवाह
इनमें से कोई नहीं

7. विद्युत फ्यूज विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करता है?

ऊष्मीय
चुम्बकीय
रासायनिक
इनमें से कोई नहीं

8. इनमें से कौन एक दूसरे से अलग है?

जूल
किलोवाट घंटा
अर्ग
वाट

9. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है?

वाट
वाट / घंटा
यूनिट
इनमें से कोई नहीं

10. घरेलू विद्युत परिपथ में फ्यूज लगाया जाता है—

विद्युन्मय तार में
उदासीन तार में
किसी में भी
किसी में नहीं

11. घरेलू वायरिंग में तीन तार होते हैं- विद्युन्मय, उदासीन और भूसंपर्कित (अर्थिग या अर्थ ) । इन तारों के रंग होते हैं क्रमशः

हरा, काला, लाल
लाल, हरा, काला
लाल, काला, हरा
काला, लाल, हरा

12. विद्युत स्टोव, गीजर अथवा निभज्जन तापक आदि साधित्रों के लिए कितने एम्पियर का फ्यूज लगाया जाता है?

5 A
15 A
20 A
25 A

13. आप के पास एक चालक तार की कुंडली है। आप कुंडली में धारा पैदा नहीं कर सकते हैं

स्थिर कुंडली की तरफ चुंबक चलाकर
स्थिर चुंबक की तरफ कुंडली को चलाकर
दोनों को चलाकर
दोनों को स्थिर रखकर

14. किसी चालक तार को चुंबकीय क्षेत्र में चलाने पर इसके सिरों के बीच विभवांतर पैदा होने की घटना कहलाती है

चुंबकीय प्रेरण
विद्युतीय प्रेरण
विद्युत चुंबकीय
इनमें से कोई नहीं

15. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है वह

220V पर दिष्ट धारा होती है
12V पर दिष्ट धारा होती है
220V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है
12V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।

16. स्विच लगाये जाते हैं

ठंडे तार में
गर्म तार में
भू-योजित तार में
इनमें से सभी

17. निम्न में से कौन-सा स्वच्छ ऊर्जा स्रोत है?

कोयला
लकड़ी
प्राकृतिक गैस
इनमें से सभी

18. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है?

रासायनिक ऊर्जा
विद्युत ऊर्जा
पेशीय ऊर्जा
सौर ऊर्जा

19. निम्न में से उत्तम ऊर्जा स्रोत कौन-सा है ?

कोयला
लकड़ी
पेट्रोलियम
बायो- मास

20. भोजन से हमें मिलती है-

जैविक प्रक्रमों के लिए ऊर्जा
शारीरिक कार्यकलापों के लिए ऊर्जा
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

21. वाहनों में ईंधन के रूप में आवश्यक है-

पेट्रोल
प्राकृतिक गैस
(A) तथा (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

22. डिजल का उपयोग होता है—

भारी वाहनों में
रेल के ईंजनों में
विद्युत उत्पादन में
(A), (B) एवं (C) तीनों में

23. कार्य करने की क्षमता को कहते हैं

बल
शक्ति
ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं

24. ईंधन को जलाने के लिए प्रारंभ में कुछ ऊष्मा देनी पड़ती है। इस ऊष्मा को क्या कहते हैं?

निवेश ऊर्जा
सामान्य ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा
इनमें से कोई नहीं

25. जीवाश्म ईंधन है:

कोयला
पेट्रोलियम
प्राकृतिक गैस
उपर्युक्त सभी

26. पवन चक्की से उपयोगी ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पवन का न्यूनतम वेग है:

20 km/h
15 km/h
30 km/h
40 km/h

27. कौन-सी गैस वैश्विक ऊष्मण के लिए उत्तरदायी है?

कार्बन-डाइऑक्साइड
ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
इनमें से कोई नहीं

28. जल विद्युत संयंत्र किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है?

तापीय ऊर्जा
नाभिकीय ऊर्जा
सौर ऊर्जा
स्थितिज ऊर्जा

29. जीवाश्मी ईंधन ऊर्जा का कैसा स्रोत हो सकता है?

अनवीकरणीय स्रोत
नवीकरणीय स्रोत
दोनों प्रकार के स्रोत
सभी कथन सत्य हैं

30. जीवाश्मी ईंधन के जलने पर कौन-सी गैस मुक्त नहीं होती है?

आक्सीजन गैस
कार्बन डाइऑक्साइड गैस
सल्फर डाइऑक्साइड गैस
नाइट्रोजन गैस