BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 29

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. ऑक्सीजन का वाहक कौन है?

WBC
RBC
लसीका
इनमें से कोई नहीं

2. संवहन ऊतक के रूप में पाये जाते हैं-

एपिडर्मिस
जाइलम
फ्लोएम
(B) एवं (C) दोनों

3. भोज्य पदार्थ का परिवहन किनके द्वारा होता है?

फ्लोएम
जाइलम
स्टोमाटा
इनमें सभी

4. रक्त का कौन से अवयव घायल स्थान से रक्त स्राव के मार्ग को रक्त का थक्का बनाकर अवरुद्ध करता है?

लाल रक्त कोशिकाएँ (R.B.C.)
श्वेत रक्त कोशिकाएँ (W.B.C.)
प्लेट्लैट्स
लसीका

5. ब्लड समूह A में कौन एंटीबॉडी होता है ?

'a'
'b'
‘ab’

6. संतान का रुधिर वर्ग (blood group) किस पर निर्भर होता है ?

जलवायु पर
आस-पास के वातावरण पर
माता-पिता के रुधिर वर्ग पर
इनमें से कोई नहीं

7. ABO रुधिर वर्ग में किसका जीन प्रभावी होता है?

रुधिर वर्ग 'A' का
रुधिर वर्ग 'B' का
रुधिर वर्ग 'O' का
'A' और 'B' दोनों

8. रुधिर वर्ग 'O' का जीन होता है—

प्रभावी
अप्रभावी
'A' और 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं

9. मनुष्य में एंटीजेन A और B रक्त में कहाँ पाये जाते हैं?

प्लाज्मा में
RBC में
RBC के सतह पर
कहीं नहीं

10. पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?

जड़
तना
पत्ता
फूल

11. ग्लूकोज का पुनरावशोषण कहाँ होता है?

हेनले लूप में
PCT में
DCT में
इनमें सभी

12. रक्त का pH परासरणी सांद्रता तथा विद्युत अपघट्य समन्वय का नियंत्रण किया जाता है—

ग्लोमेरूलर फिल्ट्रेशन
चयनात्मक पुनरावशोषण
ट्यूबुलर स्रवण
हीमोडायलिसिस

13. मनुष्य के उत्सर्जन तंत्र में होता है-

वृक्क
मूत्रवाहिनी (ureter)
मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग
इनमें से सभी

14. नाइट्रोजनी वर्ज्य पदार्थ (यूरिया, यूरिक अम्ल) शरीर से बाहर कैसे आते हैं?

श्वसन द्वारा
उत्सर्जन द्वारा
प्रकाश संश्लेषण
'A' एवं 'B' दोनों

15. मानव शरीर में कितने वृक्क होते हैं?

एक जोड़ा
दो जोड़ा
सिर्फ एक
तीन

16. मूत्र में होता है-

जल
यूरिया
सोडियम क्लोराइड
इनमें से सभी

17. नेफ्रॉन में प्याले जैसी रचना होती है-

बोमैन - संपुट
हेनले का चाप
ग्लोमेरूलस
मैलपीगियन कोब

18. कौन-सी रचना बोमैन-संपुट से घिरी होती है?

मूत्रवाहिनी
हेनले का चाप
ग्लोमेरूलस
इनमें से कोई नहीं

19. वृक्क के अपक्रिय होने की अवस्था में क्या होता है?

शरीर विषैले अपशिष्ट पदार्थ संचित करता है
शरीर अपशिष्ट पदार्थ ज्यादा निष्काषित करता है
शरीर पर कोई हानि नहीं होती
इनमें से कोई नहीं

20. कृत्रिम वृक्क किस क्रिया से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है?

अपोहन (dialysis) के द्वारा
मूत्र के द्वारा
श्वसन के द्वारा
इनमें से सभी

21. वृक्क का आकार होता है—

सेम के बीज समान
तिकोना
आकारहीन
इनमें से कोई नहीं

22. प्रोटोजोआ अवशिष्ट पदार्थों का निष्कासन कैसे करता है?

विसरण
परासरण
अवशोषण
निष्कासन

23. किस उत्सर्जी पदार्थ को बाहर निकालने में जल की आवश्यकता नहीं होती है?

अमोनिया
यूरिया
यूरिक अम्ल
इनमें सभी

24. कृत्रिम वृक्क किन अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से अपोहन द्वारा पृथक करता है?

नाइट्रोजन
कार्बन
आक्सीजन
इनमें से सभी

25. मानव में डायलिसिस थैली है

नेफ्रॉन
न्यूरॉन
माइटोकॉण्ड्रिया
इनमें से कोई नहीं

26. रेजिन किस पौधे का उत्सर्जी पदार्थ है?

बबूल
कनेर
पीपल
चीड़

27. निम्न में से कौन वृक्क की रचनात्मक एवं क्रियात्मक इकाई है?

न्यूरॉन
नेफ्रॉन
ग्लोमेरुलस
निलय

28. मानव का प्रमुख उत्सर्जी अंग निम्नांकित में कौन है?

वृक्क
रक्त
स्वेद ग्रंथि
अग्न्याशय

29. सजीव जीवधारियों द्वारा किस प्रकार की नाइट्रोजनी पदार्थ (कचरा) का उत्सर्जन होता है ?

अमोनिया
यूरिक अम्ल
यूरिया
इनमें से सभी

30. अमोनिया का यूरिया में परिवर्तन शरीर में कहाँ होता है ?

यकृत
वृक्क
प्लीहा
आमाशय