BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 28

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. दोहरे परिसंचरण के एक चक्र में रक्त का वहन होता है—

हृदय और फेफड़े के बीच
हृदय और शरीर के दूसरे अंगों के बीच
'A' एवं 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं

2. मनुष्य में श्वेत रक्त कोशिकाओं अवधि कितनी होती है ?

12 से 20 दिन
20 से 30 दिन
2 से 3 महीना
4 महीना से अधिक

3. निम्न विकल्प में किसमें खुला परिवहन तंत्र नहीं पाया जाता है?

तिलचट्टा
कीट
मनुष्य
A एवं B दोनों

4. किस विकल्प के श्वेत रक्त कणिका से हीपैरिन या हीस्टेमिन का स्राव बनता है?

न्यूट्रोफिल
बेसोफिल
एसिडोफिल
मोनोसाइड

5. किस जीव में ऑक्सीजन ऊतकों तक रक्त के माध्यम से नहीं जाता है?

गाय
मनुष्य
तिलचट्टा
इनमें से सभी

6. किस जीव में हिमोग्लोबिन नहीं होता है—

मक्खी
मनुष्य
पक्षी
इनमें से कोई नहीं

7. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है-

90/60
200/130
120/80
140/160

8. मानव में हिमोग्लोबिन उच्च बंधुता रखता है—

ऑक्सीजन के लिए
नाइट्रोजन के लिए
'A' एवं 'B' दोनों
इनमें से कोई नहीं

9. मानव रुधिर वहन करता है—

भोजन का
ऑक्सीजन का
वर्ज्य पदार्थों का
इनमें से सभी

10. रुधिर क्या है?

एपिथिलियल ऊतक
पेशी ऊतक
तंत्रिका ऊतक
तरल संयोजी ऊतक

11. प्लाज्मा के अलावा रक्त में पाये जाते हैं-

लाल रक्त कोशिकाएँ (RBC)
श्वेत रक्त कोशिकाएँ (WBC)
रक्त पट्टिकाणु
इनमें से सभी

12. फुफ्फुस शिराओं से ऑक्सीजन प्रचुर रुधिर जाता है हृदय के—

बायें अलिन्द में
दायें अलिन्द में
बायें निलय में
दायें निलय में

13. रक्त का वहन होता है—

बायें अलिन्द से बायें निलय में
दायें अलिन्द से बायें निलय में
दायें अलिन्द से दायें निलय में
'A' एवं 'C' दोनों

14. जब अलिन्दों में शिथिलन ( फैलाव) होता है तो-

दोनों निलय संकुचित होते हैं
एक निलय संकुचित होता है
दोनों निलय शिथिल होते हैं
इनमें से सभी

15. सरीसृप के हृदय में कितने कोष्ट होते हैं?

दो
तीन
चार
एक

16. रुधिर का कौन-सा अवयव रक्त स्राव को रोकने में मदद करता है?

लसिका
प्लाज्मा
प्लेटलेट्स
इनमें से कोई नहीं

17. पादप में जाइलम उत्तरदायी है-

जल का वहन
भोजन का वहन
अमीनो अम्ल का वहन
ऑक्सीजन का वहन

18. फ्लोएम से खाद्य पदार्थों का परिवहन पौधे में किस दिशा में होता है ?

केवल नीचे की ओर
केवल ऊपर की ओर
ऊपर और नीचे दोनों ओर
इनमें से कोई नहीं

19. हृदय के वेश्मों का शिथिलन कहलाता है—

सिस्टॉल
डायस्टॉल
हृदय संकुचन
तालबद्ध संकुचन

20. सरीसृप के हृदय में होते हैं -

एक अलिन्द एवं दो निलय
एक अलिन्द एवं एक निलय
दो अलिन्द एवं एक निलय
दो अलिन्द एवं दो निलय

21. पौधों में आवश्यकता से अधिक जल किस प्रक्रिया द्वारा बाहर निकाले जाते हैं?

उत्सर्जन
वाष्पोत्सर्जन
अवशोषण
प्रकाश संश्लेषण

22. पौधों में खाद्य पदार्थों का स्थानांतरण कैसे होता है?

अधिक सांद्रता से कम सांद्रता की ओर
कम सांद्रता से अधिक सांद्रता की ओर
'A' एवं 'B' दोनों
इनमें से सभी

23. किसका अवशोषण पौधे अपने जड़ों से करते हैं?

नाइट्रोजन
फॉस्फोरस
जल
इनमें से सभी

24. किस अभिक्रिया वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है?

प्रकाशसंश्लेषण
विसरण
किण्वन
दहन

25. कौन-सा ऊतक जल तथा घुलनशील लवण को मूलरोम से पत्तियों तक पहुँचाती है?

फ्लोएम
जाइलम
पैरेनकाइमा
पैलिसेड

26. रक्त के लाल होने का मुख्य कारण इनमें से कौन है ?

हीमोग्लोबिन की उपस्थिति
थ्रॉम्बिन की उपस्थिति
थ्रोम्बोप्लास्टिन का पाया जाना
फाइब्रिन के कारण

27. वाष्पोत्सर्जन में जल के निष्कासन को प्रदर्शित करना-

एक जटिल प्रक्रिया है
काफी आसान है
शिक्षक के लिए आसान है
संभव नहीं है

28. फ्लोएम ऊतकों द्वारा कार्बोहाइड्रेट का परिवहन होता है

ग्लूकोज के रूप में
फ्रक्टोज के रूप में
लैक्टोज के रूप में
सुक्रोज के रूप में

29. चालनी नलिकाएँ पायी जाती है?

जंतुओं में
जाइलम में
फ्लोएम में
एककोशिकीय पौधों में

30. R. B. C. की जीवन-अवधि होती है

120 दिन
180 दिन
80 दिन
220 दिन