Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 3

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. निम्नलिखित में से किस दिन को 'विश्व पृथ्वी दिवस' के रूप में मनाया गया ?

22 जून
22 मार्च
22 अप्रैल
22 मई

2. 'प्रयाग प्रशस्ति' का रचनाकार कौन था ?

बाणभट्ट
हरिषेण
कालीदास
विष्णु शर्मा

3. 1991 ई० में भारत में आर्थिक सुधारों को अपनाने का मुख्य व तात्कालिक कारण क्या था ?

राजकोषीय घाटा
गरीबी
भुगतान संतुलन का संकट
मुद्रास्फीति

4. इमरजेन्सी (आपातकालीन) हार्मोन कहा जाता है-

एड्रीनेलीन को
इन्सुलिन को
एस्ट्रोजन को
वृद्धि हार्मोन को

5. समुद्री जैव विविधता के लिए भारत का पहला राष्ट्रीय केन्द्र स्थित है-

जामनगर
भावनगर
मुंबई
पुडुचेरी

6. ' अन्त्योदय अन्न योजना' कब लागू की गई थी ?

1990 ई०
2000 ई०
2002 ई०
2014 ई०

7. प्रक्षेप, जिसमें केन्द्र से सभी बिन्दुओं की दिशाओं को सही-सही दर्शाया जाता है, ......... प्रक्षेप कहलाता है ।

दिगंशीय (Azimuthal)
होमोलोग्राफीय (Homolographic)
यथाकृतिक ( Orthomorphic)
लंबकोणीय (Orthographic)

8. कौन - सी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को पार किए बिना आप भारत से तिब्बत जा सकते हैं ?

भारत-चीन सीमा
भारत-नेपाल सीमा
भारत-भूटान सीमा
भारत-म्यांमार सीमा

9. 1000 रु० की राशि पर 10% प्रति वर्ष की दर से साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच 4 वर्ष के बाद अन्तर है-

32.10 रु०
40.40 रु०
54.40 रु०
64.10 रु०

10. 'अल-हिलाल' नामक अखबार की स्थापना किसने की थी ?

जफर अली खान
अली बन्धु
मोहम्मद इकबाल
अबुल कलाम आजाद

11. निम्नलिखित में से कौन बंगाल में स्थायी बंदोबस्त का प्रस्तावक था ?

सर जॉन शोर
थॉमस मुनरो
वारेन हेस्टिंग्स
माउंट स्टुअर्ट एलिफिंस्टन

12. ध्वनि का वेग सबसे तेज होता है-

स्टील में
पानी में
दूध में
हवा में

13. भारतीय संविधान की उद्देशिका में संशोधन किया गया-

40वें संशोधन द्वारा
44वें संशोधन द्वारा
42वें संशोधन द्वारा
45वें संशोधन द्वारा

14. निम्नलिखित में से किसने 1940 ई० में सर्वप्रथम व्यक्तिगत सत्याग्रह शुरू किया ?

महात्मा गाँधी
विनोबा भावे
जवाहर लाल नेहरू
राजेन्द्र प्रसाद

15. निम्नलिखित में से कौन-सा जापान की मुद्रा का नाम है ?

युआन
येन
लीरा
पेसो

16. कौन-सी संस्था 'स्थानीय क्षेत्र प्रबंधन योजना' (LAMP) विकसित करने के लिए तैयार है ?

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
नाबार्ड (NABARD)
नीति आयोग
CSIR-NEERI

17. सुभाषचन्द्र बोस द्वारा 'फॉरवर्ड ब्लॉक' का गठन किया गया -

1936 ई० में
1938 ई० में
1939 ई० में
1940 ई० में

18. पंजाब का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय किस वर्ष हुआ ?

1856 ई०
1849 ई०
1848 ई०
1846 ई०

19. दक्षिण अफ्रीकी साथी लॉयड हैरिस के साथ मलोरका चैंपियनशिप में युगल ट्रॉफी जीतकर एटीपी वर्ल्ड दूर पर अपना पहला खिताब किसने जीता ?

युकी भांबरी
सिद्धार्थ रावत
रोहन बोपन्ना
सुमित नागल

20. भारत के सबसे उत्तरी दिशा में निम्न में से कौन-सा जैवमंडल भंडार स्थित है ?

नंदा देवी
कोल्ड डेजर्ट
मानस
सिमलिपाल

21. जनगणना-2011 के अनुसार भारत के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक था ?

बिहार
पश्चिम बंगाल
केरल
उत्तर प्रदेश

22. सर्वाधिक प्रचुरता वाला उत्पादन-साधन है :

भूमि (Land)
श्रम (Labour )
पूँजी (Capital)
संगठन (Organisation)

23. हिटलर का जन्म कहाँ हुआ था ?

बृनाई
म्यूनिख
मेमल
नीस

24. प्राकृतिक संसाधनों के दोहन से वस्तु का उत्पादन करने वाला क्षेत्र कहलाता है-

प्राथमिक क्षेत्र
द्वितीयक क्षेत्र
तृतीयक क्षेत्र
अवशिष्ट क्षेत्र

25. राज्य विधान परिषद् की न्यूनतम सदस्य संख्या है-

82
78
55
40

26. निम्नलिखित में से किसे तैरते द्वीपों की झील कहा जाता है ?

पुलिकट झील
लोकटक झील
हुसैन सागर झील
ढेबर झील

27. बिहार के निम्नलिखित में से कौन-सा जिला स्वर्ण खनिजों के उत्पादकों की सूची में है ?

भागलपुर
रोहतास
जमुई
मुंगेर

28. भारत छोड़ो आन्दोलन के प्रस्तावक (Proposer) कौन थे ?

आचार्य नरेन्द्रदेव
जे. बी. कृपलानी
मौलाना अबुल कलाम आजाद
महात्मा गाँधी

29. किस मध्यकालीन संत के उपदेश 'अभंग' में संकलित है ?

दादू
तुकाराम
नामदेव
रविदास

30. निम्नलिखित में से कौन-सा बहुलक संघनन बहुलकीकरण क्रियाविधि से बनता है ?

पॉलिथीन
पॉलीविनाइल क्लोराइड
पोलिस्टाइरीन
नाइलॉन