Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 36

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. नमक सत्याग्रह किस वर्ष में हुआ था ?

1929 में
1930 में
1931 में
1932 में

2. यह एकमात्र सेंक्चुअरी है जहाँ कश्मीरी महामृग (Stag) पाया जाता है -

कान्हा
दाचीगाम
गीर
मुदुमलाई

3. ‘अंधकारमय महाद्वीप' (Dark Continent) है-

अफ्रीका में
दक्षिण अमरीका में
आस्ट्रेलिया में
एशिया में

4. भारत का सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?

मेट्टूर
रिहंद
थेइन
भाखड़ा

5. काजीरंगा नेशनल पार्क प्रसिद्ध है-

गैंडे (Rhinoceros ) के लिए
बाघ (Tiger) के लिए
शेर (Lion) के लिए
मगर ( Crocodile ) के लिए

6. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

1967 ई०
1969 ई०
1970 ई०
1974 ई०

7. प्रथम राष्ट्रमंडल खेल वर्ष 1930 ई० में कहाँ आयोजित किए गए थे ?

लंदन (यू. के.)
सिडनी (आस्ट्रेलिया)
हैमिल्टन (कनाडा)
ऑकलैंड (न्यूजीलैण्ड)

8. सरकार ‘अर्थापाय ऋण' (Ways and means advances) लेती है -

आर. बी. आई. से
आई. डी. बी. आई. से
एस. बी. आई. से
आई. सी. आई. सी. आई. से

9. आई. एम. एफ. के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैध मुद्रा का सममूल्य घोषित करना होता है। यू. एस. डॉलर के रूप में और-

सिल्वर के रूप में
स्वर्ण के रूप में
पाउंड स्टर्लिंग के रूप में
हीरे के रूप में

10. भारत में कृषि वस्तुओं के सम्बन्ध में न्यूनतम समर्थन मूल्य, प्रापण मूल्य आदि से सम्बन्धित आयोग है-

नीति आयोग
कृषि लागत और मूल्य आयोग
कृषि मूल्य आयोग
राष्ट्रीय विपणन आयोग

11. भारतीय तटरेखा की लंबाई है, लगभग-

4900 किमी०
5700 किमी०
7500 किमी०
8300 किमी०

12. ऊष्मा द्वारा तत्काल नष्ट हो जाने वाला विटामिन है-

राइबोफ्लेविन
ऐस्कॉर्बिक अम्ल
टोकॉफेरॉल
थायमीन

13. आकाश नीला दिखाई देता है, क्योंकि-

सभी रंग मिलकर नीला रंग बनाते हैं
श्वेत प्रकाश में नीला घटक प्रबल होता है
वायुमंडल अन्य रंगों की अपेक्षा नीले रंग का अधिक प्रकीर्णनकरता है
वह वस्तुतः नीला है

14. श्वेत फॉस्फोरस को सदा रखा जाता है-

बेन्जीन में
किरोसिन में
ईथर में
जल में

15. ग्रामीण बैंकों पर कार्यकारी समूह की सिफारिशों के फलस्वरूप शुरू में पाँच ग्रामीण प्रादेशिक बैंक स्थापित किए गए थे, वर्ष-

1973 में
1974 में
1975 में
1976 में

16. रबीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा रचित गान 'जन-गण-मन' सबसे पहले जनवरी 1912 में किस शीर्षक से प्रकाशित हुआ था ?

जय हे
राष्ट्र जागृति
भारत विधाता
मातृभूमि

17. काँच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के काँच का प्रयोग किया जाता है ?

पाइरेक्स काँच
फ्लिंट काँच
क्वार्ट्ज काँच
रेशा (फाइबर) काँच

18. भारत पर शासन करने वाली एकमात्र महिला शासिका रजिया सुल्तान निम्नलिखित में से किस वंश से जुड़ी थी ?

मामलुक वंश
तुगलक वंश
सैय्यद वंश
लोदी वंश

19. निम्नलिखित में किस गवर्ननल जनरल ने 'सर्वोपरि की नीति' लागू की ?

लॉर्ड रिचर्डसन
लॉर्ड हेस्टिंग्स
लॉर्ड क्लाइव
लॉर्ड विलियम

20. किसने कित्तूर राज्य के विलय के कारण अंग्रेजों के विरुद्ध हथियार उठा लिया ?

सेतू लक्ष्मी बाई
रूद्रमादेवी
रानी चेन्नमा
रानी लक्ष्मी बाई

21. ज्वलनशील गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड और हाइड्रोजन) और अज्वलनशील गैस (नाइट्रोजन और कार्बन डाईऑक्साइड) के मिश्रण को क्या कहा जाता है ?

लेजर स्टार गैस
श्वास लेने वाली गैस
प्रोड्यूसर गैस
लाफिंग गैस

22. ध्वनि का वेग जिसकी तीव्रता 20 Hz से कम होती है, उसे क्या कहा जाता है ?

इंटेलिजेंट
इनफिरियर
इंफ्रासोनिक
इंस्ट्रूमेंटल

23. किस प्रसिद्ध थियेटर कलाकार को 'भारतीय विज्ञापन का पिता' कहा जाता है ?

गिरीश कर्नाड
एलिक पद्मसी
टॉम अल्टर
विजय तेंदुलकर

24. किस वर्ष बी एस ई (BSE) ने अपने भवन फिरोज जीजीभाय टॉवर के लिए ट्रेड मार्क प्राप्त किया ?

2001 ई०
2015 ई०
2000 ई०
2018 ई०

25. सतारा को ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा किस नियम के तहत ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया ?

अनुकूलन का सिद्धांत
सर्वोपरि का सिद्धांत
विलय का सिद्धांत
भूमि का सिद्धांत

26. वे तरंगें जो निर्वात के माध्यम से भी फैल सकती है, उन्हें कहा जाता है -

यांत्रिक तरंगें
रिवर्स वेब
इंनवरटेड वेव
विद्युत् चुंबकीय तरंग

27. वर्ष 1977-1982 के बीच भारत के राष्ट्रपति कौन थे ?

जाकीर हुसैन
आर. वेंकटरमण
नीलम संजीव रेड्डी
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद

28. भीमबेटका की गुफा किस राज्य में स्थित है जिसमें पत्थरों पर चित्रकारी की गई है ?

मध्य प्रदेश
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश
बिहार

29. मधुबनी स्थानीय चित्रकला किस राज्य की चित्रकला है ?

मिजोरम
बिहार
मध्य प्रदेश
ओडिशा

30. एक हैंडबैग पर 25% की छूट थी । मधु ने एक हैंडबैग खरीदा । उसे नकद भुगतान करने पर 10% की छूट भी मिली। उसने 540 रुपये का भुगतान किया । उस हैंडबैग पर अंकित मूल्य कितना था ?

450 रु०
500 रु०
600 रु०
800 रु०