BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 78

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. एशियाई विकास बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, 2024-25 में भारतीय अर्थव्यवस्था की अपेक्षित विकास दर क्या है?

6.6%
7.0%
6.8%
6.7%

2. गणगौर महोत्सव का अयोजन कहां किया गया है?

गुजरात
राजस्थान
हिमाचल प्रदेश
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने मानव जनसंख्या (Human population) का अध्ययन किया था?

डार्विन
माल्थस
गेरोड
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. मिल्बेमायसिन का उपयोग किसके उन्मूलन में किया जाता है?

कृषि कवक
कृषि कीटक
कृषि शाक
उपर्युक्त में से कोई नहीं

5. किस जीवोम (Biome) की भूमि अम्लीय तथा अल्प खनिज पदार्थ वाली होती है?

ऊष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
शीतोष्ण वन
शंकुधारी वन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

6. सौर ऊर्जा (Solar energy) का कितने प्रतिशत भाग पृथ्वी को प्राप्त होता है?

34 प्रतिशत
17 प्रतिशत
51 प्रतिशत
64 प्रतिशत

7. मृदा (Soil) में चूना मिलाने से मृदा क्या होता है?

कम रेतीय
कम लवणीय
कम अम्लीय
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. दूरदर्शन रिसीवर में आवाज कैसी होती है?

फ्रीक्वेंसी मोडुलेटेड
पल्स विड्थ मोडुलेटेड
फेज मोडुलेटेड
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. धूम - कोहरा किसके संयोजन से बनता है ?

ऑजोन एवं हाइड्रोकार्बन
नाइट्रोजन के ऑक्साईड एवं प्रकाश
धुआँ और कोहरा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. जिन तत्वों में धातुओं और अधातुओं के बीच के मध्यवर्ती गुण होते हैं, उन्हें उपधातु (मेटलॉयड) कहा जाता है। निम्नलिखित में से किसे उपधातु (मेटलॉयड) के रूप में जाना जाता है?

जर्मेनियम
कार्बन
ताँबा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. हैक्सामेथिलीन डाइऐमीन तथा ऐडीपिक अम्ल के संघनन से कौन-सा रेशा प्राप्त होता है ?

डेक्रोन
नाइलॉन 6,6
रेयॉन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. नर जनन कोशिकाओं का उत्पादन कहाँ पर में होता है?

अंडकोश
वृषण
शुक्र वाहिका
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. रुधिर में एण्टीस्कंदन (Anticoagulant) पदार्थ क्यों मिलाया जाता है?

सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride)
सोडियम ऑक्जेलेट ( Sodium oxalate )
पोटैशियम क्लोराइड (Pot chloride)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. छह वस्तुओं P, Q, R, S, T और U में, Q, R से भारी है लेकिन T से हल्की है। S, T से हल्की है लेकिन U से भारी है। P, Q से हल्की है लेकिन S से भारी है ! तो दूसरी सबसे भारी वस्तु कौन सी है?

P
Q
S
R

15. 'अनाज' उसी तरह से संबंधित है 'अन्नभण्डार' से जिस प्रकार 'मछली' संबंधित है ......... से ।

मछलीघर
चिड़ियाघर
समुद्र
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. अमित, सोनिया का भाई है। ज्योति, निकिता की बहन है। सोनिया, सतीश के पिता की बेटी है। निकिता, कविंदर की बेटी है। ज्योति, अमित की माँ है। मुकेश, निकिता की इकलौती बहन का पति है। सतीश का कविंदर से क्या संबंध है?

पोता
बेटा
भाई/नाती
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. उन्नीसवीं सदी में निम्नलिखित में से किसने कुरान शरीफ की आयतों का हवाला देकर महिलाओं की शिक्षा के लिए तर्क किया?

रुकैया सखावत हुसैन
मुमताज अली
सैय्यद अहमद खाँ
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. जातीय समानता को प्रचारित करने के लिए निम्नलिखित में से किसने 'सत्यशोधक समाज' की स्थापना की ?

हरिदास
ज्योतिबा फुले
घासीदास
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. अशोक की प्रशासनिक नीति में भारी परिवर्तन किस घटना से आया ?

तीसरी बौद्ध परिषद्
कलिंग युद्ध
उसका बौद्ध धर्म को अपनाना
उपर्युक्त से कोई नहीं

20. नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने किस वर्ष ICS परीक्षा उत्तीर्ण की थी ?

1919 ई.
1920 ई.
1921 ई.
1922 ई.

21. 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर में अपने अफसरों पर हमला करने के आरोप में निम्नलिखित में से किसको फाँसी पर लटका दिया गया था?

सुखदेव
मंगल पाण्डे
भगतसिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

22. 1931 में इण्डिन नेशनल कांग्रेस का अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था ?

पटना
लाहौर
कराची
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उदय एवं विकास का एक प्रमुख कारण कुछ भारतीयों को छोड़कर अंग्रेजों के विरुद्ध भारतीय समाज के कई वर्गों की शिकायतें थीं। निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग अपवाद था ?

किसान एवं कारीगर
जमींदार, साहूकार और पारंपरिक बुद्धिजीवी
मध्यम वर्ग एवं बुद्धिजीवी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक (सल्फर) के उत्पादन में अग्रणी है ?

असम
महाराष्ट्र
पंजाब
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो वैज्ञानिक आधार पर मानचित्रों को बनाने का कार्य करता है ?

भूगोलविद् (जियोग्राफर)
मानचित्रकार (कार्टोग्राफर)
मौसम विज्ञानी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से शेर का वन में होना जरूरी है ?

वृक्षों को काटे जाने से बचाने के लिए
वन की शोभा (सुंदरता बढ़ाने के लिए
चारागाहों को अतिचराई से बचाने के लिए
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. दामोदर नदी को 'बंगाल का शोक' कहा जाता है क्योंकि

इसमें प्राय: तबाही मचाने वाली बाढ़ आती है
इससे अधिकतम मृदा अपरदन होता है
इससे अनेक खतरनाक झरने बन जाते हैं
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा तट प्रचंड उष्णकटिबंधीय चक्रवातों से सर्वाधिक दुष्प्रभावित है?

मालाबार
आंध्र प्रदेश
कोंकण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. भारत में सबसे पहला कॉटन मिल (कपड़े का मिल) निम्नलिखित में से किस शहर में स्थापित किया गया था ?

सूरत
बंबई (मुंबई)
अहमदाबाद
आंध्र प्रदेश

30. पंजाब व हरियाणा के दक्षिणी भाग से लेकर कच्छ के रण तक विस्तृत सूखे एवं समतल क्षेत्र को क्या कहते हैं?

थार मरुस्थल
अरावली की पहाड़ियाँ
हिमालय
उपर्युक्त में से कोई नहीं