Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 16

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. हाल ही में 'वर्ल्डकॉइन क्रिप्टो प्रोजेक्ट' किसने लॉन्च किया है ?

Google
OpenAI
Meta
Microsoft

2. 'वर्ल्ड वाइड वेब डे' कब मनाया जाता है ?

30 जुलाई
31 जुलाई
01 अगस्त
02 अगस्त

3. संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष ने किस राज्य में 'जस्ट आस्क' चैटबॉट लॉन्च किया है ?

मध्य प्रदेश
बिहार
उत्तर प्रदेश
छत्तीसगढ़

4. लाओखोवा वन्यजीव अभ्यारण्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों में किस नदी के दक्षिणी तट पर स्थित है ?

ब्रह्मपुत्र
सुबानसिरी
बराक
गोमती

5. 1931 में दूसरा गोलमेज सम्मेलन किस देश में आयोजित किया गया था ?

संयुक्त राज्य अमेरिका
यूनाइटेड किंगडम (UK)
साऊथ अफ्रीका
इटली

6. मूत्र के पीले रंग के लिए निम्न में से कौन - सा रसायन जिम्मेदार होता है ?

क्रिएटिनन (Creatinine)
एल्ब्यूमिन (Albumin)
यूरोबिलीन (Urobilin)
बिलीरुबिन (Bilirubin)

7. निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर ने जंगली जीव-जंतुओं की प्रवासी प्रजाति के संरक्षण के विषय पर आयोजित पक्षकारों के सम्मेलन के 13वें सत्र (CMS COP 13) की मेजबानी की थी ?

गांधीनगर
नोएडा
नई दिल्ली
वर्धा

8. निम्नलिखित में से किस पशु को कर्नाटक में 'कंबाला' नामक पारंपरिक खेल में दौड़ाया जाता है ?

भैंस
कुत्ता
घोड़ा
बकरा

9. निम्नलिखित में से कौन 'लुप्तप्राय प्रवासी प्रजातियों' के रूप में वर्गीकृत प्रजातियों में से एक है ?

बंगाल फ्लोरिकन
बंगाल टाइगर
हूलॉक गिबन्स
एशियाई शेर

10. ADB (एशियाई विकास बैंक) की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?

1980 ई०
1959 ई०
1966 ई०
1978 ई०

11. दिल्ली सल्तनत के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने गयासुद्दीन बलबन को अपना प्रधान मंत्री नियुक्त किया ?

नसीरुद्दीन महमूद
शमसुद्दीन इल्तुतमिश
मुईजुद्दीन बहराम
रजिया

12. एम एस ऑफिस सॉफ्टवेयर में काम करते समय, आप पिछले कार्य को पूर्ववत् (undo) करने के लिए यूएस कीबोर्ड लेआउट पर निम्नलिखित में से कौन-सी कमांड देंगे ?

Ctrl + C
Ctrl + N
Ctrl + U
Ctrl + Z

13. एक निश्चित स्तर से ऊपर, किसी विमान की ऊँचाई को मापने के लिए किस वैज्ञानिक उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

वाटमीटर
फैथोमीटर
अल्टीमीटर
बैरोमीटर

14. निम्नलिखित में से किस जनजाति का संबंध नीलगिरि पर्वतों से है ?

अंगामी
ओंगे
टोडा
जारवा

15. किसी देश की 'औसत आय की गणना कैसे की जाती है ?

देश की कुल आय को इसकी कुल जनसंख्या से विभाजित करके
देश की कुल आय से जनसंख्या को घटाकर
देश की कुल आय तथा इसकी कुल जनसंख्या का गुणनफल
देश के सभी निवासियों की कुल आय

16. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

त्वरण के संरक्षण
रैखिक संवेग के संरक्षण
वेग के संरक्षण
कोणीय संवेग के संरक्षण

17. किसी फूल के अंडाशय के अंदर छोटे मनके जैसी संरचनाओं को क्या कहा जाता है ?

दल
बीजाण्ड
बाह्य दल
पुष्प - केसर

18. पौधों और पशुओं में जैविक घटनाओं, जैसे- फूल आना, पत्तियाँ निकलना, सुषुप्तावस्था, प्रजनन और प्रवासन आदि के समय का अध्ययन क्या कहलाता है ?

लाइकेनोलॉजी (Lichenology)
फीनोलॉजी (Phenology)
सिनेन्थेरोलॉजी (Synantherology)
पोमोलॉजी (Pomology)

19. भारत के कितने राज्यों में द्विसदनीय विधानमंडल है ?

सात
चार
छह
दो

20. स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना किए जाने के समय भारत का वायसराय कौन था ?

लॉर्ड लैंसडाउन
लॉर्ड कर्जन
लॉर्ड नॉर्थब्रुक
लॉर्ड डलहौजी

21. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला स्वदेश - विकसित टीका है, जिसे सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और पाथ ( PATH) के सहयोग से विकसित किया है ?

निमोसिल (Pneumosil)
छोटी चेचक (Varicella)
हैजा
एंथ्रेक्स

22. निम्न में से कौन-सा बांध सुवर्णरेखा नदी पर बनाया गया है ?

बरही
चांडिल
मलय
भैरव

23. निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय मलिन बस्ती विश्व की सबसे बड़ी मलिन बस्तियों (झोपड़पट्टियों) में से एक है ?

बसंती
भलस्वा
नोचिकुप्पम
धारावी

24. निम्न में से कौन - सी कला शैली पुरुषों द्वारा प्रदर्शित की जाती है, जिसमें उनका शरीर 'रामरस' से सना रहता है और वे साधारणतया पीले रंग के परिधान पहनकर गाते हुए 'करताल' के साथ नृत्य करते हैं ?

चैती
झूला
खेलिड़ा
झूमर

25. कबिनी नदी, इनमें से किस नदी की महत्वपूर्ण सहायक नदी है ?

कावेरी
कृष्णा
गोदावरी
माही

26. इनमें से किस संशोधन द्वारा 2006 में सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण प्रदान किया गया है ?

93वें
77वें
86वें
92वें

27. टीम ‘चेन्नई सुपरस्टारज', 'अवध वॉरियर्स' और 'मुंबई रॉकेट्स' निम्न में से किस खेल से जुड़ी हैं ?

कबड्डी
फुटबॉल
हॉकी
बैडमिंटन

28. 'द मैन - ईटर ऑफ मालगुड़ी (The Man-Eater of Malgudi)' उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ?

के. आर. लक्ष्मण
आर. के. लक्ष्मण
के. आर. नारायण
आर. के. नारायण

29. किस भारतीय राज्य की सीमा उत्तर में भूटान और अरुणाचल प्रदेश; पूर्व में नागालैंड और मिजोरम; दक्षिण में मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम और बांग्लादेश; तथा पश्चिम बंगाल के साथ लगती है

अरुणाचल प्रदेश
त्रिपुरा
सिक्किम
असम

30. एक गैल्वेनिक सेल (Galvanic cell) में, अर्थ- सेल जिसमें ऑक्सीकरण होता है, उसे ........ कहते हैं और इसका विभव विलयन के सापेक्ष ऋणात्मक होता है ।

डायोड
एनोड
कैथोड
ट्रायोड