Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 17

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. स्थल समीर वह शीत समीर है जो स्थल से ......... की ओर प्रभावित होता है I

समुद्र
वन
मरुस्थल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. निम्न में से कौन-सी पुस्तक नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा लिखी गई है ?

द इंडियम स्ट्रगल
आनन्द मठ
अनहैप्पी इंडिया
पावर्टी एंड अन - ब्रिटिश रूल इन इंडिया

3. ऐसी परिघटना, जिसमें रोटिफर, मधुमक्खियाँ, कुछ छिपकलियाँ और पक्षी जैसे कुछ जीवों में मादा युग्मक निषेचन के बिना नए जीव सृजित करने के लिए विकसित होता है, उसे ......... कहा जाता है ।

विखंडन
असंगजनन
मुकलन
अनिषेकजनन

4. कडमा झारखंड में महिलाओं द्वारा ....... लेकर की जाने वाली एक नृत्य शैली है।

कुम्भ
कमंडल
कपाला
कलश

5. एस्ट्रोनॉमिकल दूरी की ईकाई क्या है ?

मीटर/सेकण्ड
सेकण्ड
पारा/सेकण्ड
पारसेक

6. वह नीति क्या कहलाती है जिसमें वह निर्धारित किया जाता है किसी व्यक्ति के पास अधिकतम कितनी भूमि हो सकती है ?

लैंड सीलिंग
लैंड जैमिंग
लैंड मैपिंग
लैंड कैपिंग

7. द्रव पदार्थ में गैसों की विलेयता तापमान में कमी होने के साथ ..... ।

समान रहती है
कम होती है
बढ़ती है
पहले कम होती है और फिर बढ़ती है

8. प्रस्तावना की कौन-सी विशेषता में कहा गया है कि "किसी भी सह-नागरिक के साथ गौण व्यवहार नहीं करना चाहिए" ?

न्याय
अधिकार
समानता
भाईचारा

9. टीम 'बंगाल वारियर्स', 'हरियाणा स्टीलर्स' और 'बेंगलुरु बुल्स' निम्न में से किस खेल से जुड़ी हैं ?

हॉकी
फुटबॉल
कबड्डी
क्रिकेट

10. एक पिता और उसके पुत्र की वर्तमान आयु का योग 58 वर्ष है । चार वर्ष पूर्व, उनकी आयु का अनुपात 4 : 1 था। पिता की वर्तमान आयु कितनी है ?

38 वर्ष
40 वर्ष
35 वर्ष
44 वर्ष

11. विश्व की सबसे बड़ी 16 मेगावॉट क्षमता वाली विशाल पवन टरबाइन हाल ही में कहाँ स्थापित की गई है ?

जर्मनी
यूएसए
चीन
ब्रिटेन

12. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 'उत्कर्ष' एवं 'उन्मेष' उत्सवों का शुभारंभ कहाँ किया है ?

भोपाल
पटना
लखनऊ
राँची

13. भारत का पहला 'रेडियो फ्रिक्वेन्सी सीकर ऑफ आकाश' का निर्माण किसने किया है ?

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
भारत डायनामिक्स लिमिटेड
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड

14. चर्चा में रहा ऐतिहासिक कर्ण कोट टीला कहाँ स्थित है ?

राजस्थान
हरियाणा
मध्य प्रदेश
गुजरात

15. सांस्कृतिक महोत्सव 'आदि पेरुक्कू' का आयोजन कहाँ किया गया ?

तमिलनाडु
केरल
ओडिशा
कर्नाटक

16. निम्न में से किस भारतीय बाघ अभ्यारण्य में, इसकी पहली हॉट एयर बैलून वाइल्ड लाइफ सफारी प्रारम्भ की गई है ?

जिम कार्बेट बाघ अभ्यारण्य
बांधवगढ़ बाघ अभ्यारण्य
बक्सा बाघ अभ्यारण्य
मानस बाघ अभ्यारण्य

17. कौन-सी आर्थिक विचारधारा पद्धतिवादी व्यक्तिवाद के बारे में बात करती है, या यह विचार कि लोग सार्थक तरीके से कार्य करेंगे, जिसका विश्लेषण किया जा सके ?

ऑस्ट्रियाई आर्थिक विचारधारा
मुद्रावादी (Monetarist)
कीन्सवादी सिद्धांत (Keynesian theory)
वाशिंगटन सहमति

18. मनुष्य के हाथ में कितनी हड्डियाँ (अस्थियाँ) होती हैं ?

14
27
21
17

19. मिजोरम की किस नृत्य शैली में गाँव के अतिथियों (Village guests) द्वारा विशेष रूप से भाग लिया जाता है ?

सोलाकिया
चैलम
छेरव
खुल्लम

20. भारतीय मूल के वेवल रामखेलावन को निम्न में से किस देश का राष्ट्रपति चुना गया था ?

म्यांमार
बहरीन
सेशेल्स
क्यूबा

21. 'पैरासोमनिया (Parasomnia)' नामक विकार का दूसरा नाम क्या है ?

जहाजी मतली (Sea sickness)
हकलाना (Stammering)
रतौंधी (Night blindness)
नींद में चलना (Sleepwalking)

22. अखिल भारतीय शतरंज संघ का मुख्यालय निम्न में से किस शहर में स्थित है ?

बेंगलुरु
हैदराबाद
चेन्नई
मुंबई

23. होयसलेश्वर मंदिर निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?

तमिलनाडु
कर्नाटक
पश्चिम बंगाल
ओडिशा

24. मयूर द्वीप (Peacock Island) किस नदी पर स्थित है ?

यमुना
गंगा
ब्रह्मपुत्र
महानदी

25. त्सो कार आर्द्रभूमि को रामसर स्थल में शामिल किया गया है । यह निम्न में से किस राज्य या केन्द्र शासित प्रदेश में स्थित है ?

केरल
लक्षद्वीप
गोवा
लद्दाख

26. किसी भी दिशा में कम्प्यूटर स्क्रीन पर किसी ऑब्जेक्ट को स्थानांतरित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला निम्न में से कौन-सा एक पॉइंटिंग डिवाइस है ?

मोडम (Modem)
जॉयस्टिक (Joystick)
फ्लॉप्टिकल (Floptical)
सर्वर (Server)

27. निम्न में से किस वर्ष, बंगाल की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को हस्तांतरित की गई थी ?

1765 ई०
1554 ई०
1880 ई०
1678 ई०

28. निम्न में से किस वर्ष, पहली बार राज्य परिषद् ( राज्य सभा ) गठित की गई थी ?

1950 ई०
1949 ई०
1954 ई०
1952 ई०

29. निम्नलिखित में से कौन-सी, प्रायद्वीपीय भारत की पश्चिम की ओर बहने वाली सबसे बड़ी नदी है ?

कृष्णा
नर्मदा
कावेरी
गोदावरी

30. निम्नलिखित में से किसे भारत में 'रॉकेट तकनीकी के अगुआ (Pioneer of Rocket Technology)' होने का श्रेय दिया जाता है ?

टीपू सुल्तान
अकबर द्वितीय
लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
बाबर