BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 97

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. दुर्योधन को समझाने कौन हस्तिनापुर आये थे ?

अर्जुन
युधिष्ठिर
श्रीकृष्ण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. पांडवों का संदेश क्या था ?

दे दो केवल पाँच ग्राम
हम तुमसे युद्ध करेंगे
हम समझौता नहीं करेंगे
उपर्युक्त में से कोई नहीं

3. कृष्ण सबको किस मार्ग पर लाना चाहते थे ?

दुष्कर मार्ग पर
सन्मार्ग पर
महान मार्ग पर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

4. एक निश्चित राशि पर समान ब्याज दर पर 2 वर्ष में वार्षिक चक्रवृद्धि के अधीन चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज में अंतर उस राशि का 144% है । वार्षिक ब्याज दर ज्ञात करें।

20%
120%
100%
220%

5. एक दुकानदार ने एक टेबल का अंकित मूल्य ₹2500 रखा। यदि वह इसे 20% छूट और 10% अतिरिक्त छूट पर बेचता है, तो टेबल का विक्रय मूल्य क्या होगा ?

₹1900
₹2100
₹1800
₹2000

6. निम्नलिखित में से किसने 1920 में अहमदाबाद टेक्सटाइल लेबर एसोसिएशन (मजदूर महाजन संघ) का स्थापना की, जो कि भारत का सबसे पुराना कपड़ा श्रमिकों का संघ है?

हंसा जीवराज मेहता
अनसूया साराभाई
इंदुमती चमनलाल
उपर्युक्त में से कोई नहीं

7. इनमें से किसने 1893 में शिकागो में आयोजित धर्म संसद में भाग लिया?

दयानंद सरस्वती
स्वामी विवेकानंद
महात्मा गाँधी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

8. भारत के पूर्वी तट पर स्थित इनमें से किस स्थान पर अंग्रेजों ने 1611 में अपना पहला 'कारखाना' खोला? (दक्षिण भारत में प्रथम )

मसूलीपट्टनम् (Masulipatnam)
तूतीकोरिन (Tuticorin)
मद्रास (Madras )
उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. इनमें से किसने 'दि हिन्दू एसोसिएशन' की स्थापना की?

श्रीमती एनी बेसेन्ट
एम० जी० रानाडे
डी० के० कर्वे
उपर्युक्त में से कोई नहीं

10. निम्न में से किसने संविधान को एक पवित्र दस्तावेज कहा है?

महात्मा गाँधी
डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
बी. आर. अम्बेडकर
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. 1916 ई० में बॉम्बे में प्रथम भारतीय महिला विश्वविद्यालय की स्थापना के पीछे महान शक्ति कौन थे?

डी०के० कर्वे
दादा भाई नौरोजी
वी०एम० मालाबारी
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. 'नामदफा बाघ अभ्यारण्य' किस राज्य में स्थित है?

अरुणाचल प्रदेश
केरल
तमिलनाडु
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. इनमें से कौन क्रांतिकारी संगठन 'नौजवान भारत सभा' के संस्थापकों में से एक थे, जिसकी स्थापना वर्ष 1926 में हुई थी?

लाला हरदयाल
चंद्रशेखर आजाद
भगत सिंह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. इनमें से कौन सबसे कम आयु में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का अध्यक्ष बनने वाला व्यक्ति था?

आनंद मोहन बोस
भूपेन्द्र नाथ बोस
अबुल कलाम आजाद
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम भारत में स्थित है।

गंगा
सिन्धु
ब्रह्मपुत्र
उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. निम्नलिखित में से किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम के चार पूर्वोत्तर राज्यों में जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन का विशेष प्रावधान है?

प्रथम अनुसूची
दूसरी अनुसूची
छठवीं अनुसूची
उपर्युक्त में से कोई नहीं

17. भारतीय संविधान के लिए किस अनुच्छेद में वस्तु एवं सेवा कर परिषद (GST Council) का उल्लेख किया गया है ?

अनुच्छेद-280
अनुच्छेद-282
अनुच्छेद-279 (क)
उपर्युक्त में से कोई नहीं

18. भारत में खरीफ की बुआई किस माह में होती है?

मार्च-अप्रैल
फरवरी-मार्च
जून-जुलाई
उपर्युक्त में से कोई नहीं

19. निम्न में से किस वर्ष कृषि मूल्य आयोग की स्थापना की गई ?

1955 में
1965 में
1970 में
1975 में

20. भारत में जनसंख्या की घनत्व की परिभाषा की जाती है-

प्रति वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में
प्रति लाख वर्ग मील व्यक्तियों की संख्या के रूप में
प्रति लाख वर्ग किलोमीटर व्यक्तियों की संख्या के रूप में
उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. तेल एवं प्राकृतिक गैस आयोग (ONGC) कब स्थापित हुआ?

1914 ई० में
1856 ई० में
1956 ई० में
1965 ई० में

22. भारत में 'स्वतंत्र व्यापार क्षेत्रों की स्थापना की गई है—

लघु स्तरीय उद्योगों के संवर्धन के लिए
सूचना तकनीक के संवर्धन के लिए
निर्यात उद्योगों के संवर्धन के लिए
उपर्युक्त में से कोई नहीं

23. “तुलसीदास सीदति निसदिन देखत तुम्हार निठुराई " - इस पंक्ति में कौन-सा अलंकार है?

श्रुत्यानुप्रास अलंकार
अन्त्यानुप्रास अलंकार
लाटानुप्रास अलंकार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. प्रश्नवाचक और विस्मयादिबोधक को छोड़कर सभी वाक्यों के अंत में क्या प्रयुक्त होता है?

अल्प विराम
पूर्ण विराम
कॉमा चिह्न
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25. इनमें से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?

तिरस्कार
तीरश्कार
तिकर तिष्कार्र
उपर्युक्त में से कोई नहीं

26. दो ट्रेन विपरीत दिशाओं में क्रमश: 60 किमी./घंटा तथा 25 किमी / घंटा की चाल से चल रही हैं। दूसरे ट्रेन की गति पहले ट्रेन में बैठे व्यक्ति के सापेक्ष क्या होगी?

35 किमी / घंटा
30 किमी./घंटा
85 किमी / घंटा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

27. किसी वस्तु की बिक्री के दौरान 12.5% लाभ और 10.5% हानि के बीच का अंतर 161 रुपये यदि अपेक्षित लाभ 19% है, तो वस्तु का विक्रय मूल्य कितना होना चाहिए?

833 रुपये
798 रुपये
817 रुपये
उपर्युक्त में से कोई नहीं

28. जवाहरलाल नेहरू के अनुसार निम्नलिखित में से किसे 'आधुनिक भारत के मंदिरों' के रूप में जाना जाता है?

बाँधों
वनों
नदियों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

29. निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पुणे और हैदराबाद को जोड़ता है ?

एनएच (NH)-24
एनएच (NH)-9
एनएच (NH ) - 27
उपर्युक्त में से कोई नहीं

30. नमी धारण करने की क्षमता किस मिट्टी के लिए प्रसिद्ध है?

लैटेराइट मिट्टी
शुष्क मिट्टी
काली मिट्टी
उपर्युक्त में से कोई नहीं