भारतीय इतिहास | मध्यकालीन भारत का इतिहास | मुगल वंश : बाबर

भारतीय इतिहास | मध्यकालीन भारत का इतिहास | मुगल वंश : बाबर

1. पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य हुआ था ?

बाबर और राणा सांगा
हेमू और मुगल
हुमायूं और शेर खान
बाबर और इब्राहिम लोदी

2. 'तुजुक ए बाबरी' किस भाषा में लिखा गया था?

फारसी
अरबी
तुर्की
उर्दू

3. मेवाड़ के जिस राजा को 1527 में खानवा के युद्ध में बाबर ने हराया था, वह था-

राणा प्रताप
मानसिंह
सवाई उदय सिंह
राणा सांगा

4. भारत के मुगल शासक बनने पर जहीरुद्दीन मोहम्मद ने........ नाम रखा ।

बाबर
हुमायूं
जहांगीर
बहादुर शाह

5. बाबर ने अपने ‘बाबरनामा' में किस हिंदू राज्य का उल्लेख किया है ?

उड़ीसा
गुजरात
मेवाड
कश्मीर

6. बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में से एक आलम खान-

इब्राहिम लोदी के संबंधी थे तथा वह दिल्ली के राजसिंहासन के दावेदार थे।
इब्राहिम लोदी के संबंधी थे, जिनसे दुर्व्यवहार किया गया था तथा उसे देश से निष्कासित कर दिया गया था ।
दिलावर खान जिसे इब्राहिम लोदी के हाथों क्रूर व्यवहार मिला, के पिता थे ।
पंजाब प्रांत के एक उत्तराधिकारी थे जो अपनी जाति के प्रति इब्राहिम लोदी के व्यवहार से अत्यधिक असंतुष्ट थे ।

7. किस वर्ष, बाबर ने सुल्तान इब्राहिम लोदी को पानीपत की लड़ाई में पराजित किया?

1527 ई.
1526 ई.
1525 ई.
1524 ई.

8. वह मुगल सम्राट जिसके जीवन से धैर्य व संकल्प से सफलता की शिक्षा मिलती है-

जहीरुद्दीन मोहम्मद बाबर
नसीरुद्दीन मुहम्मद हुमायूं
जलालुद्दीन मुहम्मद अकबर
अब्दुल मुजफ्फर मुहीउद्दीन औरंगजेब

9. पानीपत के युद्ध में बाबर की जीत का मुख्य कारण क्या था?

उसकी घुड़सवार सेना
उसकी सैन्य कुशलता
तुलगमा प्रथा
अफगानों की आपसी फूट

10. बाबर ने सर्वप्रथम 'पादशाह' की पदवी धारण की थी-

फरगना में
काबुल में
दिल्ली में
समरकंद में

11. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे-

फारसी (ईरानी )
अफगान
चगताई तुर्क
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. निम्नलिखित युद्धों में से किस एक में बाबर ने 'जेहाद' की घोषणा की थी?

पानीपत का युद्ध
खानवा का युद्ध
चंदेरी का युद्ध
उपर्युक्त में से कोई नहीं

13. निम्नलिखित में से किस युद्ध में एक पक्ष द्वारा प्रथम बार तोपों का उपयोग किया गया था?

पानीपत का प्रथम युद्ध
खानवा का युद्ध
प्लासी का युद्ध
पानीपत का तीसरा युद्ध

14. इनमें से किसने बाबर को सर-ए- पुल के युद्ध में पराजित किया था?

अब्दुल्लाह खां उजबेक
शैबानी खां
उबैदुल्लाह खां
जानी बेग

15. बाबर की इब्राहिम लोदी पर विजय का कारण था-

बाबर की वीरता
तोपखाना
इब्राहिम की दुर्बलता
कुशल सेनानायक