भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | उच्च न्यायालय

भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | उच्च न्यायालय

1. उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति की सेवानिवृत्ति की आयु है-

65
60
62
58

2. निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य / केंद्र शासित प्रदेश के लिए है?

इलाहाबाद
दिल्ली
गुजरात
बंबई

3. भारत के संविधान के अनुसार जिला न्यायाधीश अभिव्यक्ति के अंतर्गत सम्मिलित नहीं होगा-

मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
सेशन न्यायाधीश
अधिकरण न्यायाधीश
लघुवाद न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

4. निम्न में से कौन-सा राज्य के उच्च न्यायालय का मुख्य क्षेत्राधिकार नहीं है ?

परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार
प्रारंभिक क्षेत्राधिकार
निरीक्षण का क्षेत्राधिकार
अपीलीय क्षेत्राधिकार

5. निम्नलिखित में से भारत में एक उच्च न्यायालय के बारे में क्या सही नहीं है?

द्वितीय अपील उच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार में है ।
उच्च न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राज्यपाल करता है ।
उच्च न्यायालय 'लोकहितवाद' से संबंधित आवेदन स्वीकार कर सकता है ।

6. जब सर्वोच्च न्यायालय किसी व्यक्ति अथवा संस्था को उसके दायित्व निर्वहन हेतु लेख जारी करता है तो उसे कहते हैं-

उत्प्रेषण लेख
परमादेश
अधिकार पृच्छा
बन्दी प्रत्यक्षीकरण

7. निम्नलिखित में से किसके मामले उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय दोनों की अधिकारिता में आते हैं ?

केंद्र और राज्यों के बीच के विवाद
राज्यों के परस्पर विवाद
मूल अधिकारों का संरक्षण
संविधान के उल्लंघन से संरक्षण

8. निम्न में से कौन-सी एक याचिका अधीनस्थ न्यायालयों की कार्यपद्धति का परीक्षण करती है?

अधिकार पृच्छा
परमादेश
उत्प्रेषण
बंदी प्रत्यक्षकीरण

9. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते दिए जाते हैं-

भारत के समेकित निधि से
राज्य की समेकित निधि से
भारत की आकस्मिकता निधि से
राज्य की आकस्मिकता निधि से

10. अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है?

आंध्र प्रदेश
कलकत्ता
मद्रास
उड़ीसा

11. उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जज की पेंशन कहां से दी जाती है ?

भारत की संचित निधि से
राज्य की संचित निधि से जहां उसने अंतिम सेवा की
विभिन्न राज्यों की संचित निधि से जहां-जहां उसने सेवा की
भारत की आकस्मिक निधि से

12. जब किसी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश प्रशासनिक हैसियत से काम करता है तो वह अधीन होता है-

उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों में से किसी भी रिट अधिकारिता के
भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रयुक्त विशेष नियंत्रण के
राज्य के राज्यपाल की वैवेकिक शक्तियों के
इस विषय में मुख्यमंत्री को प्रदत्त विशेष शक्तियों के

13. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है कि वह ऐसा कार्य करे जो उसे प्रदत्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस रिट (याचिका) को कहा जाता है-

हेबियस कार्पस
मैंडमस
प्रोहिबिशन
को - वारण्टो

14. निम्न में से कौन एक रिट न्यायालय में कार्यवाही लंबित होने की दशा में लागू की जाती है?

परमादेश
उत्प्रेषण
प्रतिषेध (प्रोहिबिशन)
अधिकार पृच्छा

15. उच्च न्यायालय की परमादेश जारी करने की शक्ति के अंतर्गत आते हैं-

संवैधानिक अधिकार
सांविधिक आधिकार
मौलिक अधिकार
उपरोक्त सभी अधिकार

16. प्रिवेन्टिव डिटेन्शन के अंतर्गत एक व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए बंदी बनाकर रखा जा सकता है?

एक माह तक
तीन माह तक
छ: माह तक
नौ माह तक

17. एक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपना त्यागपत्र संबोधित करता है-

राष्ट्रपति
भारत के मुख्य न्यायाधीश
उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
राज्य के राज्यपाल

18. 'विधि आयोग' के किस अध्यक्ष ने अपनी रिपोर्ट में समर्थन किया है कि “प्रत्येक उच्च न्यायालय के एक-तिहाई न्यायाधीश दूसरे राज्य से होने चाहिए"?

न्यायाधीश पी. एन. भगवती
न्यायाधीश हिदायतुल्लाह
न्यायाधीश एच. आर. खन्ना
न्यायाधीश चन्द्रचूड़

19. भारत में चलित न्यायालय (Mobile Court) इसका मानसपुत्र है -

न्यायमूति भगवती
श्री राजीव गांधी
डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
श्रीमती प्रतिभा पाटिल

20. लोक अदालतों के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही है?

लोक अदालतों की अधिकारिता मुकदमा दायर करने से पहले के मामलों का निपटारा करने की है, और उन मामलों का नहीं, जो किसी न्यायालय में लंबित हों ।
लोक अदालतें ऐसे मामलों का निपटारा कर सकती हैं जो सिविल, न कि आपराधिक प्रकृति के हैं ।
प्रत्येक लोक अदालत में केवल सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी ही नियुक्त हो सकते हैं, कोई अन्य व्यक्ति नहीं ।
उपर्युक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है।