65
60
62
58
इलाहाबाद
दिल्ली
गुजरात
बंबई
मुख्य प्रेसीडेंसी मजिस्ट्रेट
सेशन न्यायाधीश
अधिकरण न्यायाधीश
लघुवाद न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
परामर्श संबंधी क्षेत्राधिकार
प्रारंभिक क्षेत्राधिकार
निरीक्षण का क्षेत्राधिकार
अपीलीय क्षेत्राधिकार
द्वितीय अपील उच्च न्यायालय के अपीलीय क्षेत्राधिकार में है ।
उच्च न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति राज्यपाल करता है ।
उच्च न्यायालय 'लोकहितवाद' से संबंधित आवेदन स्वीकार कर सकता है ।
उत्प्रेषण लेख
परमादेश
अधिकार पृच्छा
बन्दी प्रत्यक्षीकरण
केंद्र और राज्यों के बीच के विवाद
राज्यों के परस्पर विवाद
मूल अधिकारों का संरक्षण
संविधान के उल्लंघन से संरक्षण
अधिकार पृच्छा
परमादेश
उत्प्रेषण
बंदी प्रत्यक्षकीरण
भारत के समेकित निधि से
राज्य की समेकित निधि से
भारत की आकस्मिकता निधि से
राज्य की आकस्मिकता निधि से
आंध्र प्रदेश
कलकत्ता
मद्रास
उड़ीसा
भारत की संचित निधि से
राज्य की संचित निधि से जहां उसने अंतिम सेवा की
विभिन्न राज्यों की संचित निधि से जहां-जहां उसने सेवा की
भारत की आकस्मिक निधि से
उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों में से किसी भी रिट अधिकारिता के
भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा प्रयुक्त विशेष नियंत्रण के
राज्य के राज्यपाल की वैवेकिक शक्तियों के
इस विषय में मुख्यमंत्री को प्रदत्त विशेष शक्तियों के
हेबियस कार्पस
मैंडमस
प्रोहिबिशन
को - वारण्टो
परमादेश
उत्प्रेषण
प्रतिषेध (प्रोहिबिशन)
अधिकार पृच्छा
संवैधानिक अधिकार
सांविधिक आधिकार
मौलिक अधिकार
उपरोक्त सभी अधिकार
एक माह तक
तीन माह तक
छ: माह तक
नौ माह तक
राष्ट्रपति
भारत के मुख्य न्यायाधीश
उसके राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
राज्य के राज्यपाल
न्यायाधीश पी. एन. भगवती
न्यायाधीश हिदायतुल्लाह
न्यायाधीश एच. आर. खन्ना
न्यायाधीश चन्द्रचूड़
न्यायमूति भगवती
श्री राजीव गांधी
डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
श्रीमती प्रतिभा पाटिल
लोक अदालतों की अधिकारिता मुकदमा दायर करने से पहले के मामलों का निपटारा करने की है, और उन मामलों का नहीं, जो किसी न्यायालय में लंबित हों ।
लोक अदालतें ऐसे मामलों का निपटारा कर सकती हैं जो सिविल, न कि आपराधिक प्रकृति के हैं ।
प्रत्येक लोक अदालत में केवल सेवारत अथवा सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी ही नियुक्त हो सकते हैं, कोई अन्य व्यक्ति नहीं ।
उपर्युक्त में से कोई भी कथन सही नहीं है।
What's Your Reaction?






