Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 57

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. झरिया कोयला क्षेत्र झारखण्ड के किस जिले में स्थित है ?

राँची
धनबाद
हजारीबाग
चाईबासा

2. ब्राउजर कैसा सॉफ्टवेयर है ?

लैन में कम्प्यूटर का पता लगाने वाला
लैन में कम्प्यूटर का लॉग लगाने वाला
इण्टरनेट में वेब पेज को सर्च करने वाला
उपरोक्त में से कोई नहीं

3. एम एस (MS) वर्ड में 'रिप्लेस' ऑप्शन किस मेनू में आता है ?

व्यू
फाइल
इन्सर्ट
एडिट

4. 5 किमी / घं० की गति से चलने पर एक व्यक्ति अपने कार्यालय 6 मिनट देरी पहुँचता है । यदि वह 6 किमी० / घंटा की गति से चले, तो वह 2 मिनट पहले पहुँच जाता है । तद्नुसार, उसके कार्यालय की दूरी कितनी है ?

3 किमी०
4 किमी०
3.5 किमी०
2 किमी०

5. 108 मी० तथा 112 मी० लंबी दो रेलगाड़ियाँ समांतर पटरियों पर एक-दूसरे की ओर दौड़ रही हैं । उनमें एक की गति 45 किमी०/घंटा तथा दूसरी की 54 किमी / घंटा है । तद्नुसार, उन्हें एक-दूसरे को पार करने में कितना समय लगेगा ?

12 सेकण्ड
9 सेकण्ड
8 सेकण्ड
10 सेकण्ड

6. एक बेईमान पंसारी चावल को 10% लाभ पर बेचता है और तौलने में जो वाट इस्तेमाल करता है, वे नियत भार 20% कम होते हैं । तद्नुसार वह पंसारी कुल कितना लाभ प्राप्त कर लेता है ?

37.5%
40%
30.5%
35%

7. जापान और दक्षिण कोरिया में अगस्त, 2023 में भीषण तबाही मचाने वाले तूफान 'खानून' का नामकरण किसने किया है ?

जापान
थाइलैंड
दक्षिण कोरिया
चीन

8. निम्नलिखित में से किस राज्य के 'चिकरी' वुड क्राफ्ट और 'मुश्कबुदजी' चावल को GI टैग हाल ही में मिला है ?

पंजाब
हरियाणा
जम्मू-कश्मीर
हिमाचल प्रदेश

9. विश्व शेर दिवस' 2023 ई० में कब मनाया गया है ?

07 अगस्त
08 अगस्त
09 अगस्त
10 अगस्त

10. सीपीयू का क्या अर्थ है ?

सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
कण्ट्रोल प्रोग्राम यूनिट
सेन्ट्रल प्रोग्राम यूनिट
कण्ट्रोल प्रोग्राम यूसेज

11. रेडियोधर्मिता की यूनिट क्या है ?

एंग्सट्रोस
कैण्डेला
फर्मी
क्यूरी

12. हरे कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन-सी गैस का प्रयोग किया जाता है ?

एसिटीलीन
एथीलीन
एथेन
कार्बन डाई ऑक्साइड

13. ध्वनि की तीव्रता किस माध्यम में अधिक होती है ?

धातु
वायु
जल
बहुलक

14. डेसीबल का प्रयोग किसकी तीव्रता मापने के लिए किया जाता है ?

चुम्बकीय क्षेत्र
ध्वनि
प्रकाश
ऊष्मा

15. फ्लाइट रिकॉर्डर को तकनीकी दृष्टि से क्या कहते हैं ?

तुंगतामापी
डार्क बॉक्स
ब्लाइण्ड बॉक्स
ब्लैक बॉक्स

16. काँच क्या है ?

अतिशीतित तरल
क्रिस्टालाइन ठोस
तरल क्रिस्टल
उपरोक्त में से कोई नहीं

17. भारत में सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुस्तकालय कहाँ स्थित है ?

कोलकाता
चेन्नई
मुम्बई
दिल्ली

18. पेनिसिलीन की खोज किसने की थी ?

चार्ल्स गुडईयर
माइकल फैराडे
छठे अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
विलियम हार्वे

19. भाषायी आधार पर भारत में पहला राज्य कौन-सा बनाया गया ?

तमिलनाडु
अरुणाचल प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश
उड़ीसा

20. भारत में सबसे बड़ा गुम्बद 'गोल गुम्बज' किस राज्य में स्थित है ?

बिहार
कर्नाटक
महाराष्ट्र
मध्य प्रदेश

21. अर्थशास्त्र क्या है ?

कम्प्यूटर विज्ञान
भौतिक विज्ञान
समाज विज्ञान
प्राकृतिक विज्ञान

22. गाँधीवादी अर्थव्यवस्था का आधार क्या था ?

मशीन आधारित विकास
खादी एवं कुटीर उद्योग आधारित विकास
विदेशी सहायता आधारित विकास
उपरोक्त में से कोई नहीं

23. कौन-सी अर्थव्यवस्था बाजारोन्मुखी अर्थव्यवस्था है ?

साम्यवादी
पूँजीवादी
समाजवादी
मिश्रित

24. भारत में 'राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस' कब मनाया जाता है ?

24 दिसम्बर
25 सितम्बर
24 अक्टूबर
25 नवम्बर

25. महात्मा गाँधी ने अपना प्रथम सत्याग्रह किस स्थान से शुरू किया ?

खेड़ा
बारदोली
चम्पारण
साबरमती

26. भारत के निम्नलिखित से किस मुख्य न्यायमूर्ति ने कुछ समय तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया ?

न्यायमूर्ति गजेन्द्र गडकर
न्यायमूर्ति एच. कानिया
न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती
न्यायमूर्ति एम. हिदायतुल्ला

27. किस दर्शन/ विचारधारा में राज्य की अवहेलना करने में विश्वास रखा जाता था ?

फासीवादी
उदारवादी
आदर्शवादी
मार्क्सवादी

28. विश्व का सबसे छोटा सम्प्रभु देश कौन-सा है ?

मॉरीशस
मालदीव
सेशेल्स
वेटिकन सिटी

29. सार्थवाह कौन थे ?

कारवाँ नेता
व्यापारी
महाजन
कारीगर

30. मानव अस्तित्व का प्रारम्भिक काल क्या था ?

ताम्र पाषाण काल
मध्य पाषाण काल
पुरा पाषाण काल
नव पाषाण काल