प्रतिजैविकी
एण्टीपायरेटिक
शमक
उपरोक्त में कोई नहीं
ऐस्परटेम सामान्य चीनी जितना ही मीठा होता है, किन्तु चीनी के विपरीत यह मानव शरीर में आवश्यक एन्जाइमों के अभाव के कारण शीघ्र ऑक्सीकृत नहीं हो पाता ।
जब ऐस्परटेम आहार प्रसंस्करण में प्रयुक्त होता है, तब उसका मीठा स्वाद तो बना रहता है किंतु यह ऑक्सीकरण-प्रतिरोधी हो जाता है।
ऐस्परटेम चीनी जितना ही मीठा होता है, किंतु शरीर में अंतर्ग्रहण होने के बाद यह कुछ ऐसे उपचयजों (मेटाबोलाइट्स) में परिवर्तित हो जाता है जो कोई कैलोरी नहीं देते।
ऐस्परटेम सामान्य चीनी से कई गुना अधिक मीठा होता है, अतः थोडे से ऐस्परटेम में बने भोज्य पदार्थ ऑक्सीकृत होने पर कम कैलोरी प्रदान करते हैं।
कार्बन डाइऑक्साइड
शुद्ध नाइट्रोजन गैस
कार्बन मोनोऑक्साइड
कार्बन डाइऑक्साइड और हीलियम का मिश्रण
एसेटिक एसिड
फार्मिक एसिड
सल्फ्यूरिक एसिड
सोडियम बेंजोएट
दूध
खून
आइसक्रीम
शहद
पेट्रोलियम से
पृथ्वी से
एक पेड़ से
एसिडों की रासायनिक अभिक्रिया से
जीवाणु
विषाणु
कवक
प्रोटोजोआ
जीवाणुओं को मार कर ।
जैव-रासायनिक अभिक्रियाओं की दर कम करके ।
एंजाइम क्रिया को नष्ट करके
खाद्य पदार्थ को बर्फ की परत से ढक कर ।
मेंथाल
यूजीनाल
मेथेनाल
बेंजेल्डिहाइड
पोटैशियम ब्रोमाइड
कैल्शियम क्लोराइड
एथिल एल्कोहॉल
फॉस्फोरस ट्राइक्लोराइड
निऑन
ऑक्सीजन
फ्रेऑन
उपर्युक्त में से कोई नहीं
विलयन का
फेन का
इमल्सन (पायस) का
वायुवियल का
आम
पपीता
अमरूद
कैथ
लकड़ी का चारकोल
चीनी का चारकोल
एनीमल चारकोल
नारियल चारकोल
कार्बोनिक अम्ल के कारण
लैक्टिक अम्ल के कारण
साइट्रिक अम्ल के कारण
एसीटिक अम्ल के कारण
रूचिकर स्वाद हेतु रसायनों पर निर्भर होते हैं।
खरीदने में महंगे होते हैं ।
पर्यावरणीय प्रदूषकों से मुक्त रखे जाने हेतु ग्लासहाउस में उगाए जाते हैं।
बिना कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के उपयोग किए, उगाए जाते हैं।
ग्लूकोस ( द्राक्षशर्करा)
सुक्रोस ( इक्षुशर्करा )
माल्टोस (यवशर्करा)
फ्रक्टोस ( फलशर्करा )
इसमें थोड़ा सोडियम कार्बोनेट मिला दिया जाता है।
इसकी वसा हटा दी जाती है।
इसके वसा कणों को सेन्ट्रफ्यूज की सहायता से सूक्ष्म आकार में बदला जाता है
इसको केवल उबाला जाता है।
What's Your Reaction?






