मेडुला
थैलेमस
हाइपोथैलेमस
सेरेबेलम
13
31
33
12
प्रमस्तिष्क में (Cerebrum)
अनुमस्तिक में (Cerebellum )
कशेरुक रज्जु में (Spinal cord)
तंत्रिका कोशिका (Nerve cell)
मेड्यूला आब्लांगाटा
सेरीब्रम
ब्रेन केविटी
सेरिबेलम
अस्थियों का
शारीरिक अंगों का
त्वचा, मांसपेशी व अंगों का
जल का
1.5 लीटर
3.0 लीटर
6.0 लीटर
9.0 लीटर
सोचने के लिए
हृदय गति नियंत्रण के लिए
शरीर के संतुलन के लिए
उपर्युक्त तीनों के लिए
10%
30%
65%
75%
वोमर
स्टेपीज
मैलियस
इन्कस
केवल भोजन के कणों से
भोजन के कण और थूक से
भोजन के कण, थूक और मुख- अम्लों से
भोजन के कण, थूक, मुख - अम्ल और बैक्टीरिया से
लौह
सोडियम
ऑक्सीजन
आयोडीन
दो मिनट के लिए
बीस मिनट के लिए
नब्बे मिनट के लिए
एक से दो दिन के लिए
कान में
नाक में
आँख में
पैर के अंगूठे में
2
4
6
8
अपने परिवर्धन के प्रथम सप्ताह में
अपने परिवर्धन के तृतीय सप्ताह में
अपने परिवर्धन के चतुर्थ सप्ताह में
अपने परिवर्धन के छठे सप्ताह में
28
30
32
40
सोडियम और पोटैशियम
लौह और कैल्शियम
सोडियम और कैल्शियम
कैल्शियम और फॉस्फोरस
86
98
72
64
मस्तिष्क में
रुधिर में
हृदय में
मेरु रज्जु में
मैग्नीशियम क्लोराइड
कैल्सियम कार्बोनेट
कैल्सियम फास्फेट
सोडियम क्लोराइड
गर्भाशय (Uterus)
अंडवाहिनी (Oviduct)
अंडग्रंथि (Ovary)
योनिमार्ग (Vagina)
क्लोम द्वारा
श्वासनली द्वारा
त्वचा द्वारा
फुफ्फुस (फेफड़ा) द्वारा
हृदय से तेज
हृदय से मंद
हृदय के बराबर
हृदय से स्वतंत्र होकर
12
10
14
11
गर्भाशय ग्रीवा (Cervix)
डिम्बवाहिनी नली
गर्भाशय का निचला भाग
गर्भाशय का ऊपरी भाग
खोखली होती है
सरंध्री होती है
ठोस होती है
कीलक होती है
अस्थि
दन्तवल्क
डेन्टीन
सीमेन्टम
जाड़ों में घट जाता है।
गर्मियों में बढ़ जाता है।
न ही जाड़ों में घटता है और न ही गर्मियों में बढ़ता है।
जाड़ों में बढ़ जाता है।
जबडे में
जांघ में
गर्दन में
हाथों में
ओपन हार्ट सर्जरी
गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant)
कूल्हे के जोड़ का प्रतिस्थापन (Hip Joint Replacement)
रुधिर आधान (Blood Transfusion)
5-6 लीटर
3-4 लीटर
8-10 लीटर
10-12 लीटर
204 अस्थियां
206 अस्थियां
208 अस्थियां
210 अस्थियां
What's Your Reaction?






