भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | राज्य के नीति निर्देशक तत्व

भूगोल | भारतीय राजव्यवस्था | राज्य के नीति निर्देशक तत्व

1. भारत में, न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण किससे व्यादेशित है ?

संविधान की उद्देशिका द्वारा
राज्य की नीति के निदेशक तत्व द्वारा
सातवीं अनुसूची द्वारा
परम्परागत व्यवहार द्वारा

2. भारत के संविधान का कौन-सा भाग कल्याणकारी राज्य के आदर्श की घोषणा करता है?

राज्य की नीति के निदेशक तत्व
मूल अधिकार
उद्देशिका
सातवीं अनुसूची

3. 42वें संविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गई है?

अनुच्छेद 38
अनुच्छेद 39 A
अनुच्छेद 45
अनुच्छेद 43 A

4. निम्न में से कौन-सा अनुच्छेद पंचायत के गठन के लिए राज्य सरकारों को निर्देश देता है?

अनुच्छेद 33
अनुच्छेद 40
अनुच्छेद 48
अनुच्छेद 50

5. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों को भारतीय संविधान में शामिल किए जाने का उद्देश्य है-

राजनैतिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
सामाजिक प्रजातंत्र को स्थापित करना
गांधीवादी प्रजातंत्र को स्थापित करना
सामाजिक और आर्थिक प्रजातंत्र को स्थापित करना

6. राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के संवर्धन से संबंधित है ?

अनुच्छेद 51
अनुच्छेद 48 (क)
अनुच्छेद 43 (क)
अनुच्छेद 41

7. नीति-निदेशक सिद्धांत है-

वाद योग्य
वाद योग्य नहीं
मौलिक अधिकार
कोई नहीं

8. भारत में निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत पंचायती राज प्रणाली की व्यवस्था की गई है ?

मौलिक अधिकार
मौलिक कर्त्तव्य
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांत
चुनाव आयोग अधिनियम

9. संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा उद्योग के प्रबंधन में कर्मकारों की भागीदारी का प्रावधान दिया गया है ?

अनुच्छेद 43
अनुच्छेद 43A
अनुच्छेद 45
अनुच्छेद 47

10. कल्याणकारी राज्य की संकल्पना का समावेश भारत के संविधान में है-

राज्य के नीति-निदेशक तत्वों में
चौथी अनुसूची में
मौलिक अधिकारों में
प्रस्तावना में

11. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति-निदेशक सिद्धांत, संविधान में बाद में जोड़ा गया ?

ग्राम पंचायतों का संगठन
गोवध-निषेध
मुफ्त कानूनी सलाह
समान नागरिक संहिता

12. निम्नलिखित में से कौन संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा नीति निदेशक तत्वों में नहीं जोड़ा गया ?

शोषण से बच्चों एवं वयस्कों की सुरक्षा
समान न्याय तथा निःशुल्क कानूनी सलाह
समान आचार संहिता
उद्योगों के प्रबंधन में श्रमिकों की भागीदारी

13. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा देश के शासन के लिए आधारभूत है ?

मूल अधिकार
मूल कर्त्तव्य
राज्य की नीति के निदेशक तत्व
मूल अधिकार तथा मूल कर्त्तव्य

14. निम्नलिखित में से कौन-सा नीति-निदेशक तत्व है ?

समान नागरिक संहिता
प्रेस की स्वतंत्रता
धर्म की स्वतंत्रता
विधि के समक्ष समानता

15. समान कार्य के लिए समान वेतन भारत के संविधान में सुनिश्चित किया गया एक-

मौलिक अधिकार है
राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों का अंग है
मौलिक कर्त्तव्य है
आर्थिक अधिकार है

16. इनमें से कौन राज्य के नीति-निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है ?

मद्य निषेध
काम का अधिकार
समान कार्य हेतु समान वेतन
सूचना का अधिकार

17. निम्नलिखित में से कौन एक राज्य का नीति-निदेशक तत्व नहीं है ?

मद्यनिषेध
गौ-संरक्षण
पर्यावरण-संरक्षण
चौदह ( 14 ) वर्ष की आयु तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा

18. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?

अनुच्छेद 33-46
अनुच्छेद 34-48
अनुच्छेद 36-51
अनुच्छेद 34-52

19. निम्नलिखित में कौन एक मौलिक अधिकार नहीं है ?

उत्पीड़न के खिलाफ अधिकार
समान काम के लिए समान वेतन
कानून के समक्ष बराबरी
धर्मपालन की स्वतंत्रता का अधिकार

20. 'राज्य के नीति-निदेशक सिद्धान्त एक ऐसा चेक है जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।' किसने कहा था ?

बी. आर. अम्बेडकर ने
के. एम. मुंशी ने
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने
के. टी. शाह ने