Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 78

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. आंतरिक सुरक्षा अकादमी अवस्थिति है-

माउण्ट आबू
नासिक
हैदराबाद
पुणे

2. निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यावरण का एक अजैव घटक है?

हरे पौधें
गैर-हरे- पौधे
पानी
परजीवी

3. जनगणना 2011 के अनुसार, बिहार में महिला साक्षरता दर है-

60.0 प्रतिशत
63.0 प्रतिशत
61.8 प्रतिशत
51.5 प्रतिशत

4. बिहार प्रोविंशियल किसान सभा का गठन कब हुआ था?

1929
1939
1931
1932

5. वह दर्रा, जो सर्वाधिक ऊँचाई पर अवस्थित है-

जोजिला
रोहतांग
नाथू ला
खैबर

6. स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने एक पत्रिका का प्रकाशन किया, जिसका नाम था-

जनक्रांति
हुंकार
कृषक समाचार
विद्रोही

7. निम्नलिखित में से कौन सा देश का पहला एलिवेटेड 8 लेन एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेस-वे है?

द्वारक एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे
यमुना एक्सप्रेस-वे
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे

8. अरब सागर में आये तुफान को किस देश ने बिपरजॉय' चक्रवात का नाम रखा है?

ओमान
इराक
इरान
बांग्लादेश

9. हाल ही में, अटल भूजल योजना जल योजना को दो साल के लिए बढ़ा दिया गया है। योजना किस वर्ष में शुरू की गई थी?

2014 में
2018 में
2020 में
2022 में

10. निम्नलिखित में से किस संगठन ने विश्व की पहली एकीकृत रक्त संग्रह ट्यूब निर्माण की है-

CML बायोटेक लिमिटेड
सीरम इंस्टीटयूट ऑफ इंडिया
पैनेसिया बायोटेक लिमिटेड
बायोकॉन लिमिटेड

11. हाल ही में रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2023 जीतने वाले आर. रवि कन्नन है?

ऑन्कोलॉजिस्ट
कृषि वैज्ञानिक
पर्यावरणविद्
शिक्षाविद्

12. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे ब्रिज है जिसका हाल ही में भारत में उद्घाटन किया गया था?

सिल्वर रेल ब्रिज
दीघा-सोनपुर ब्रिज
चिनाब रेलवे ब्रिज
बोगीबील ब्रिज

13. भारत की पहली हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल बस का उद्घाटन कहां किया गया?

मुंबई
सूरत
बेंगलुरु
नई दिल्ली

14. 1946 ई. में गठित अंतरिम सरकार के मंत्रिमंडल में श्रम विभाग किसे सौंपा गया था?

जगजीवन राम
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह
सैयद अली जहीर

15. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को संविधान सभा का सभापति चुना गया-

सितम्बर, 1946 ई. में
अक्टूबर 1946 ई. में
नवम्बर 1946 ई. में
दिसम्बर 1946 ई. में

16. बिहार पंचायत राज अधिनियम, 2006 की धारा 90 की उपधारा (1) के अधीन कौन-सी संस्था की स्थापना हुई?

ग्राम सभा
ग्राम पंचायत
ग्राम कचहरी
पंचायत समिति

17. पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के संबंध में भारतीय संविधान में किस वर्ष प्रावधान किया गया था ?

1991
1995
2000
1993

18. निम्नलिखित में से कौन निर्धारित करता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है ?

राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
लोकसभा अध्यक्ष
राज्यपाल

19. 'शिक्षा का अधिकार' की व्याख्या भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में की गई है?

अनुच्छेद-15
अनुच्छेद-18
अनुच्छेद-21(a)
अनुच्छेद-26

20. भारतीय संविधान के किस अनुसूची में 'शपथ या प्रतिज्ञान के प्रारूप' के बारे में बताया है?

पहली अनुसूची
तीसरी अनुसूची
पाँचवी अनुसूची
बारहवी अनुसूची

21. पृथ्वी की आन्तरिक परत नीफे के निर्माण में किन तत्वों की प्रचुरता है?

सिलिका और ऐलुमिनियम
सिलिका और मैग्नीशियम
बासाल्ट और सिलिका
निकेल और फेरम

22. निम्न में कौन-सा ध्वनि की लाउडनेस या सॉफ्टनेस को निर्धारित करता है?

तरंग वेग
आयाम
दोलन
आवृति

23. कॉस्मिक किरणें

आवेशित कण हैं
अनावेशित कण हैं
आवेशित तथा अनावेशित दोनों हो सकती हैं
उपर्युक्त में से कोई नहीं

24. घड़ी में प्रयोग होने वाले कार्ट्ज़ क्रिस्टल होते हैं

सोडियम सिलिकेट
सिलिकॉन डाइऑक्साइड
जर्मेनियम ऑक्साइड
टाइटेनियम डाइऑक्साइड

25. अयस्कों का भर्जन क्यों किया जाता है?

कार्बन डाईऑक्साइड और पानी निकालने के लिए
सल्फर निकालने के लिए
अयस्क को निर्जलित करने के लिए
अयस्क को संलयन के लिए

26. क्रिस्टल की संरचना जानने के लिए निम्न में किसको प्रयोग में लाया जाता है?

गामा किरणें
एक्स-किरणें
UV किरणें
दृश्य प्रकाश

27. ट्यूब लाइटों तथा परखनलियों में प्रयोग किया जाने वाला ग्लास किससे बनता है?

सिलिका
कैल्सियम कार्बोनेट
सोडियम कार्बोनेट
इनमें से सभी

28. कच्ची चीनी को रंग विहीन करने हेतु जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है वह है-

लकड़ी का चारकोल
चीनी का चारकोल
एनीमल का चारकोल
नारियल का चारकोल

29. रासायनिक दृष्टि से 'सिदूर' है:-

कैल्सियम कार्बोनेट
पौटैशियम नाइट्रेट
पोटैशियम सल्फाइड
मरक्यूरिक सल्फाइड

30. किस पदार्थ का उपयोग बर्तनों को चमकीला बनाने के लिए किया जाता है:-

ऐलम
कैलोमेलु
जिंक क्लोराइड
जिंक ऑक्साइड