Class 9th & 10th Hindi व्याकरण Online Exam Test - Post - 27

Class 9th & 10th Hindi व्याकरण Online Exam Test

1. इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन-सा है ?

चौगुना
थोड़ा
नया
कोई

2. 'आग्नेय' शब्द किसका विशेषण है?

जल
अग्नि
वात
आगे

3. 'कोई पुस्तक ले लो' वाक्य में 'कोई' कौन सा विशेषण है?

गुणवाचक
परिमाणवाचक
संख्यावाचक
सार्वनामिक विशेषण

4. 'उसका चेहरा गोल है' वाक्य में 'गोल' कौन-सा विशेषण है ?

संख्यावाचक
गुणवाचक
परिमाणवाचक
सार्वनामिक विशेषण

5. संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्दों को क्या कहते हैं?

विशेषण
विशेष्य
उपसर्ग
अव्यय

6. 'एक फूल से माला नहीं बनती।' इस वाक्य में 'एक' कौन-सा विशेषण है?

परिमाणवाचक
संख्यावाचक
गुणवाचक
सार्वनामिक

7. 'गाय हरी हरी घास चर रही है।' वाक्य में 'हरी-हरी' कौन सा विशेषण है?

गुणवाचक
संख्यावाचक
परिमाणवाचक
सार्वनामिक

8. 'अपेक्षा' शब्द का विशेषण है—

अपेक्षु
अपेक्षाधीन
अपेक्षित
अपिक्षित

9. गुणवाचक विशेषण है—

अच्छा
एक किलो
दो
अधिक

10. परिमाणवाचक विशेषण है-

नया
पाँच
थोड़ा-सा
सुंदर

11. 'रुचि' शब्द का विशेषण है-

रुचिकर
रुचिक
रुचि
रुचना

12. निम्न में 'नरक' शब्द का विशेषण कौन है?

नरकी
नारकीय
नरकत
नरकुय

13. 'चार गज मलमल' कौन विशेषण है?

संख्यावाचक
परिणामबोधक
गुणवाचक
सार्वनामिक विशेषण

14. कारक के कितने भेद हैं?

पाँच
छ:
सात
आठ

15. करण कारक का चिन्ह है-

से
को, के लिए
का, के, की
में, पर

16. मोहन कलम से लिखता है। इसमें 'से' कौन कारक है?

कर्ता
कर्म
अपादान
करण

17. 'मीरा को गंदगी से बहुत घृणा है।' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है?

करण
अपादान
संबंध
कर्म

18. 'राम ने भिखारी को पैसे दिए।' इस वाक्य में 'को' किस कारक की विभक्ति है?

कर्म
सम्प्रदान
संबंध
करण

19. 'गंगा गंगोत्री से निकलती है।' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है?

करण कारक
अपादान कारक
संप्रदान कारक
कर्म कारक

20. 'वह कुल्हाड़ी से पेड़ काटता है।' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है?

करण कारक
अपादान कारक
संप्रदान कारक
कर्म कारक

21. 'राम ने श्याम को बुलाया।' इस वाक्य में 'को' किस कारक की विभक्ति है?

कर्म कारक
करण कारक
संप्रदान कारक
संबंध कारक

22. 'के लिए' किस कारक का चिह्न है?

कर्म
संबंध
सम्प्रदान
अपादान

23. पेड़ से पत्ते गिरते हैं— इस वाक्य में 'से' किस कारक का चिह्न है?

कर्म
सम्प्रदान
अपादान
अधिकरण

24. संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से वाक्य के अन्य शब्दों के साथ उसका संबंध सूचित हो, उसे क्या कहते हैं?

क्रिया
कारक
विशेषण
क्रिया विशेषण

25. 'गीता भिखारी को भिक्षा देती है' इस वाक्य में 'भिखारी' को किस कारक का चिह्न है?

करण कारक
अपादान कारक
संप्रदान कारक
अधिकरण कारक

26. 'हे ईश्वर ! मेरी रक्षा करो।' इस वाक्य में हे ईश्वर किस कारक की विभक्ति है?

अधिकरण कारक
संप्रदान कारक
संबोधन कारक
करण कारक

27. 'निशीथ बाबू प्यास से छटपटाने लगे' इस कथन में प्यास से में' कौन-सा कारक है?

अपादान
करण
कर्ता
अधिकरण

28. टेबुल पर किताब है। यहाँ 'पर' किस कारक का चिह्न है ?

करण
अपादान
सम्प्रदान
अधिकरण

29. 'वह छत से गिर पड़ा' – यह किस कारक का उदाहरण है?

अपादान कारक
कर्त्ता कारक
कर्म कारक
अधिकरण कारक

30. 'सनेह को मारग' रेखांकित शब्द कौन कारक है?

कर्त्ता
कर्म
करण
संबंध