Class 9th & 10th Hindi Online Exam Test - Post - 23

Class 9th & 10th Hindi Online Exam Test

1. वल्लि अम्माल की लड़की कौन है?

पाप्पाति
मंगम्मा
नंजम्मा
लक्ष्मी

2. 'सुजाता' की कितनी कृतियाँ प्रकाशित हो चुकी है?

बीस से अधिक
पच्चीस से अधिक
अट्ठारह से अधिक
सत्रह से अधिक

3. 'नगर' कहानी के अनुवादक कौन है ?

के०ए० जमुना
सुजाता
सॉवर दइया
ईश्वर पेटलीकर

4. वल्लि अम्माल ने बेटी का ठीक होने के लिए किस मंदिर में मन्नत माँगी ?

तिरुपति
वैदीश्वरन
रामेश्वरम्
वद्रीकाश्रम

5. 'नगर' शीर्षक पाठ में अमलराज को कितने नंबर का कमरा दिखलाने के लिए कहा गया ?

40 नंबर का
41 नंबर का
48 नंबर का
42 नंबर का

6. पाप्पाति वेहोश क्यों पड़ी थी?

सिर दर्द के कारण
तेज बुखार के कारण
चोट लगने के कारण
पेट दर्द के कारण

7. पाप्पाति की उम्र क्या थी?

12 वर्ष
15 वर्ष
18 वर्ष
20 वर्ष

8. एस० रंगराजन वास्तविक नाम है-

सॉवर दइया का
सुजाता का
श्री निवास का
घनानंद का

9. "आइ बांट दैट गर्ल एडमिटेड नाउ" किसने कहा?

छोटे डॉक्टर
बड़े डॉक्टर
प्रशिक्षु डॉक्टर
नर्स

10. 'नगर' शीर्षक कहानी के लेखक कौन है?

सुजाता
सॉवर दइया
श्रीनिवास
सातकोडी होता

11. बड़े डॉक्टर के संबंध में क्या सही है?

विदेश से शिक्षा पाकर लौटे थे
स्नातकोत्तर कक्षाओं को पढ़ाते थे
वे प्रोफेसर थे
उपर्युक्त सभी

12. हमारे देश में प्राचीन मानचित्रों में 'मदुरै किस नाम से उल्लिखित है?

मथरा
मदुरा
मेदोरा
इनमें से कोई नहीं

13. अंग्रेजों द्वारा मदुरै को किस नाम से पुकारा जाता था?

मेदोरा
मथरा
मदुरा
मंगलौर

14. 'बेगै नदी का पुल' कहाँ है?

बंगलौर में
गुजरात में
कटक में
मदुरै में

15. पाप्पाति किस पर लेटी हुई थी?

चौकी पर
स्ट्रेचर पर
खटिया पर
पलंग पर

16. 'तुलनात्मक व्याकरण' किसकी रचना है?

सातकोड़ी होता की
सुजाता की
काल्डवेल की
साँवर दइया की

17. पहले दिन पाप्पाति को क्या था?

सर्दी
जुकाम
बुखार
दर्द

18. 'मदुरै' को यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था ?

मंदारा
मेदोरा
मदिरा
मंदिरा

19. 'धरती कब तक घूमेगी' पाठ के लेखक हैं-

साँवर दइया
सुजाता
श्रीनिवास
सातकोड़ी होता

20. राजस्थानी भाषा के सफल कहानीकार है-

साँवर दइया
ईश्वर पेटलीकर
श्रीनिवास
इनमें से कोई नहीं

21. सीता के कितने बेटे थे?

दो
तीन
चार
पाँच

22. सीता को अपने ही घर में कैसा महसूस होता है?

घुटन
आनंद
खुशी
सुख

23. किनकी कहानियों में राजस्थानी समाज गहरे अर्थबोध एवं विविध घटाओं के साथ उपस्थित हुआ है?

सातकोड़ी होता
ईश्वर पेटलीकर
साँवर दइया
सुजाता

24. 'सीता' किस कहानी की एक प्रमुख पात्र है ?

दही वाली मंगम्मा
ढहते विश्वास
धरती कब तक घूमेगी
नगर

25. 'धरती कब तक घूमेगी' किस भाषा से अनुदित कहानी है?

उड़िया
गुजराती
कन्नड़
राजस्थानी

26. सीता के बेटों ने सीता को कितने रुपये माहवारी खर्च देने का निर्णय लिया?

50 रुपये
75 रुपये
100 रुपये
60 रुपये

27. सीता के बड़े लड़के का क्या नाम था ?

कैलास
विकास
हुलास
सुभाष

28. 'धरती कब तक घुमेगी' शीर्षक पाठ में सवाल किस चीज का है?

खेती का
पैदावार का
रोटी का
रोजी का

29. कैलास की पत्नी थी-

राधा
भँवरी
पुष्पा
लक्ष्मी

30. भँवरी किसकी पत्नी है?

कैलास
नारायण
बिज्जू
गुणानिधि