Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा - Post - 86

Bihar Police Online Exam Test | बिहार दारोगा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा

1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 344 के तहत प्रथम राजकीय भाषा आयोग का गठन हुआ था -

1950 में
1955 में
1960 में
1965 में

2. 42वें सविधान संशोधन द्वारा किस अनुच्छेद के माध्यम से श्रमिकों की प्रबंधन में भागीदारी सुनिश्चित की गई ?

अनुच्छेद-38
अनुच्छेद-39(A)
अनुच्छेद-42
अनुच्छेद- 43(A)

3. संविधान सभा के मूल अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जनजातियों तथा बहिष्कृत क्षेत्रों के लिए परामर्शदाता समिति के अध्यक्ष थे-

जवाहरलाल नेहरू
जे. बी. कृपलानी
सरदार पटेल
डॉ. राजेंद्र प्रसाद

4. भारत के संविधान की ग्यारवीं (11 वीं) अनुसूची में कितने विषय है?

22
29
32
18

5. संसद का व्यय का लेखा-जोखा निम्नलिखित में से कौन देखता है?

नीति आयोग
नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
वित्त आयोग
उपर्युक्त में से एक अधिक

6. संविधान सभा के मूल अधिकारों, अल्पसंख्यकों एवं जातियों तथा बहिष्कृत क्षेत्रों के लिए परामर्शदाता समिति के अध्यक्ष थे -

जवाहरलाल नेहरू
जे. बी. कृपलानी
सरदार पटेल
डॉ राजेंद्र प्रसाद

7. यदि आयत की एक भुजा और विकर्ण की लंबाई क्रमशः 7 सेमी. और 25 सेमी. है, तो इसका परिमाप (सेमी. में) ज्ञात कीजिए।

62
31
72
36

8. 420 के कितने गुणक अभाज्य संख्याएँ हैं?

3
4
8
15

9. 240 को दो भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि पहले के सातवें भाग और दूसरे के पांचवें भाग का अनुपात 5 : 17 है, तो दूसरे भाग का मान ज्ञात कीजिए।

70
170
85
119

10. किसी निश्चित कार्य को करने के लिए x और y की कार्य क्षमता का अनुपात 5 : 4 है। एक साथ कार्य करते हुए वे इस कार्य को 10 दिनों में समाप्त कर सकते है। y अकेले कार्य शुरू करता है। और 5 दिनो के बाद छोड़ देता है। x अकेले शेष कार्य कितने दिनों में पूरा करेगा।

14 दिन
12 दिन
15 दिन
10 दिन

11. 18 व्यक्ति प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करते हुए 10 दिन में 3 यूनिट कार्य पूरा कर सकते है। 25 व्यक्तियों को 6 घंटे प्रतिदिन कार्य करके 5 यूनिट कार्य को पूरा करने में कितने दिनो की आवश्यकता होगी।

20 दिन
12 दिन
16 दिन
10 दिन

12. अमित ने A से B तक 80km/h की औसत चाल से यात्रा की। उसने पहली 75% दूरी दो तिहाई समय में तथा शेष दूरी x km/h की चाल से तय की। x का मान क्या है?

56 km/h
60 km/h
64 km/h
54 km/h

13. 200 मीटर पैदल दौड़ में, श्वेता 5 किमी / घंटा की औसत गति से दौड़ती है। वह वीणा को 20 मीटर की शुरुआत देती है और फिर भी उसे 18 सेकेण्ड से हरा देती है। वीणा की औसत गति (किमी / घंटा में) क्या है?

3 km/h
4 km/h
64 km/h
54 km/h

14. धातु के बने 28 सेमी. ऊँचे तथा 6 सेमी. त्रिज्या वाले बेलन को पिघलाकर गोलियाँ बनाई गई हैं, जिनमें से प्रत्येक का व्यास 1.5 सेमी. है। इन गोलियों की संख्या कितनी है ?

1800
1790
1792
1892

15. समतल भूमि पर स्थित एक मीनार 100 मीटर ऊँची है, उसकी तली में कुछ दूरी पर स्थित बिन्दु P से मीनार की चोटी का उन्नयन को 30° है। मीनार की तली से बिन्दु P की दूरी कितनी है ?

149 मीटर
156 मीटर
173 मीटर
200 मीटर

16. पाइनस तथा साइकस किस पादप जगत के उदाहरण हैं?

ब्रायोफाइटा
टेरिडोफाइटा
जिम्नोस्पर्म
इनमें से सभी

17. एल्कोहल को कार्बोक्सिलिक अम्ल में परिवर्तित किया जा सकता है-

मात्र ऑक्सीडेशन द्वारा
मात्र रिडक्शन द्वारा
एस्टीरीफिकेशन द्वारा
इनमें से कोई नहीं

18. अम्लीय मृदा में उगने वाले पौधे कहलाते हैं ?

हैलोफाइट्स
सेमोफाइटस
ऑक्जीलोफाइट्स
जेरोफाइट्स

19. परमाणु के नाभिक में कौन-से मूलकण होते हैं?

इलेक्ट्रॉन एवं न्यूट्रॉन
इलेक्ट्रॉन एवं प्रोटॉन
प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन
केवल इलेक्ट्रॉन

20. प्रकाश उत्सर्जक डायोड के कार्य करने का सिद्धांत है-

लेसर
तापायनिक उत्सर्जन
प्रकाश-वैद्युत कोड
वैद्युत संदीप्ति

21. हैलोजन लैंप का तन्तु निम्न की मिश्रधातु का होता है-

टंगस्टन एवं आयोडीन
टंगस्टन एवं ब्रोमीन
टंगस्टन एवं सोडियम
मॉलिब्डेनम एवं सोडियम

22. आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत धारा नहीं प्रवाहित होती है, यदि वे हों-

समान आवेग पर
समान धारिता पर
समान प्रतिरोधिता पर
समान विभव पर

23. वनस्पति तेलों के हाइड्रोजनीकरण में निम्नलिखित में से किस उत्प्रेरक का उपयोग किया जाता है?

जस्ता
प्लैटिनम
निकेल
लौह

24. निम्नलिखित में से कौन-सा एंजाइम प्रोटीनों को एमीनो अम्लों में विघटित करता है?

पेप्सिन
लैक्टेस
यूरिएस
जाइमेस

25. असंतृप्त हाइड्रोकार्बन उत्प्रेरक की उपस्थिति में हाइड्रोजन जोड़ते हैं जैसे की -

पेलाडियम और रेडियन
निकेल और पेलाडियम
निकेल और कैटमियम
निकेल और हाइड्रोजन

26. जैवमण्डल में निम्न जैविक घटकों में से किसे उत्पादक के स्तर पर रखा जाता है?

जीवाणु
फंफूद
हरे पौधे
जन्तु

27. दुग्ध में कौन-सा डाइसेकेराइड उपस्थित होता है?

सुक्रोज
माल्टोज
लेक्टोज
ग्लूकोज

28. खाद्यान्नों की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी -

नवपाषाण काल में
मध्यपाषाण काल में
पुरापाषाण काल में
प्रोटोऐतिहासिक काल में

29. प्रथम शताब्दी ईस्वी में किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था?

असंग
अश्वघोष
वसुमित्र
नागार्जुन

30. इनमें से किसने सर्वप्रथम व्यापक पैमाने पर स्वर्णमुद्रा का प्रचलन किया?

पुष्यमित्र शुंग
मिनांडर
विम कडफिसेस
गौतमीपुत्र शातकर्णि