BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 2

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 2

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 2

1. इनमें से 'किताब' शब्द क्या है?
(1) तत्सम
(2) विदेशज
(3) देशज
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. दिए गए शब्दों में अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए।
(1) एक्यता
(2) निरोग
(3) स्वस्थ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. इनमें से भाववाच्य का उदाहरण कौन-सा है?
(1) आम खाया जाता है
(2) मैंने पुस्तक पढ़ी है।
(3) धूप में चला नहीं जाता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य ज्ञात कीजिए।
(1) छुट्टियाँ हुई फिर भी हम हांगकांग नहीं गये।
(2) जब छुट्टियाँ होगी तब हम हांगकांग अवश्य जाएँगे।
(3) छुट्टियाँ होते ही हम हांगकांग अवश्य जाएँगे।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. अरे! तुम आ गए? इसमें 'अरे' के बाद कौन-सा चिह्न प्रयोग किया गया है?
(1) विस्मयादिबोधक चिह्न
(2) योजक चिह्न
(3) प्रश्नवाचक चिह्न
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. इनमें से कौन-सा शब्द 'घर' का पर्यायवाची नहीं है?
(1) निलय
(2) निवास
(3) प्रवास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. 'पवनाशन' में कौन-सा समास है?
(1) कर्मधारय समास 
(2) बहुब्रीहि समास
(3) द्वंद्व समास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. 'जिसके पास कुछ भी न हो' वाक्यांश के लिए इनमें से कौन-सा एक शब्द उपयुक्त है?
(1) आकुंचन
(2) किंचित्
(3) अकिंचन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'कानन' का पर्यायवाची है?
(1) मधुकर
(2) पुष्प
(3) वन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।
नाच नचाना
(1) मनचाही करवाना
(2) थका देना
(3) घमंड चूर करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. 'एक तो करेला दूजा नीम चढ़ा', इस लोकोक्ति का सही अर्थ है-
(1) एक बुरा तो दूसरा उससे भी बुरा
(2) एक गुण के साथ दूसरा गुण
(3) एक बुराई पर दूसरी बुराई
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'उत्कर्ष' का विलोम है?
(1) अपकर्ष
(2) अंत
(3) पतन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. 'राम' संज्ञा का कौन-सा प्रकार है?
(1) जातिवाचक संज्ञा
(2) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(3) समूहवाचक संज्ञा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. 'जैसे वह आया वैसे ही चला गया।' इस वाक्य में अधोरेखित शब्दों का सर्वनाम का प्रकार लिखिए।
(1) प्रश्नवाचक सर्वनाम
(2) संबंधवाचक सर्वनाम
(3) पुरुषवाचक सर्वनाम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. 'बीती विभावरी जाग री। अम्बर- पनघट में डुबो रही तारा-घट उषा नागरि।' कौन-सा अलंकार है?
(1) अनुप्रास
(2) श्लेष
(3) रूपक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. निम्नलिखित वाक्यों में से सरल वाक्य ज्ञात कीजिए ।
(1) जो व्यक्ति जैसा होता है वह दूसरों को भी वैसा है समझता है।
(2) वह व्यक्ति दूसरों को भी अपनी तरह समझता है।
(3) वह व्यक्ति ऐसा होता है इसलिए दूसरों को भी अपने जैसा समझता है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. किस शब्द में 'अन्' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
(1) अनुपम
(2) अनुचित
(3) अनुगमन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. दो संख्याओं का अंतर 45 है। जब बड़ी संख्या के 206 को छोटी संख्या के 3596 में जोड़ा जाता है, तो हमें योग 31 प्राप्त होता है। मूल संख्याओं का योग कितना होगा? 
(1) 125
(2) 115
(3) 135
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. रमणी ने 8,000 रुपये की पूँजी से अपना व्यापार शुरू किया। वनिता 4 महीने के बाद 6,000 रुपये की पूँजी के साथ इस व्यापार से जुड़ गई। यदि व्यापार में एक वर्ष के अंत पर उन्हें 3,600 रुपये का लाभ हुआ, तो इसमें से वनिता का हिस्सा कितना होगा?
(1) 1,500 रुपये
(2) 1,800 रुपये 
(3) 1,200 रुपये 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. दो रेलगाड़ियाँ, जिनकी लंबाई 145 मीटर और 155 मीटर है, एक समानांतर पटरी पर चल रही हैं। एक रेलगाड़ी की चाल 32 किमी / घंटा और दूसरी रेलगाड़ी की 40 किमी / घंटा है। यदि दोनों रेलगाड़ियाँ एक दूसरे की सम्मुख दिशा में चल रही हों, तो एक दूसरे को मिलने के बाद एक दूसरे को पूर्ण तौर पर पार करने में कितना समय लेंगी?
(1) 15 सेकण्ड
(2) 10 सेकण्ड
(3) 12 सेकण्ड 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. एक घनाभ में, इसकी तीन विमाओं के वर्गों का योग, इसके कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल के आधे के बराबर है। यदि घनाभ का आयतन 729 सेमी.3 है, तो इसका पार्श्व पृष्ठीय क्षेत्रफल (सेमी.2 में) ज्ञात कीजिए |
(1) 900
(2) 324
(3) 648
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. कुछ महिलाएँ एक होटल में गयीं। प्रत्येक महिला ने वहाँ मौजूद महिलाओं की संख्या के एक चौथाई के बराबर रुपये खर्च किए। यदि भुगतान की गई कुल राशि 20,449 रुपये है, तो कितनी महिलाएँ होटल गई थीं?
(1) 281
(2) 284
(3) 286
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रंथि इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन करती है?
(1) अधिवृक्क (Adrenal)
(2) थाइमस (Thymus )
(3) अग्न्याशय (Pancreas)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से कौन सी विद्युत चुंबकीय तरंगें हैं?
(1) अल्फा किरणें
(2) श्रव्य तरंगें
(3) एक्स-किरणें
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सी ग्रंथि मानव शरीर में एक अंत: स्रावी ग्रंथि है ? 
(1) लार
(2) पीयूषिका
(3) पुर:स्थ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
26. कांग्रेस ने दिसम्बर 1920 में अपने ....... में आयोजित हुए अधिवेशन के दौरान असहयोग आंदोलन को अंगीकृत किया था।
(1) नासिक 
(2) नागपुर
(3) सूरत
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. निम्नलिखित में से कौन सी पशु प्रजाति पश्चिमी घाटों में विशेष रूप से पाई जाती है?
(1) बाघ
(2) हाथी
(3) हॉर्नबिल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. निम्नलिखित में से किस वर्ष से नई भारतीय ध्वज संहिता प्रभावी हुई?
(1) 1975
(2) 2002
(3) 2014
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. चैत्र माह को पहला महीना मानते हुए, शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय कैलेण्डर को वर्ष ...... से अपनाया गया था। 
(1) 1947
(2) 1951 
(3) 1957
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त कोई नहीं
30. अकबर के विचार सुलह-इ-कुल (Sulh - i - kul) का आशय क्या था? 
(1) सार्वभौमिक शांति
(2) धार्मिक समानता
(3) आक्रमणकारियों के प्रति असहिष्णुता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प असहयोग आंदोलन से संबंधित नहीं है?
(1) नमक मार्च
(2) सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली उपाधियों का समर्पण
(3) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद का भाग XX संविधान और उसकी प्रक्रियाओं में संशोधन करने के लिए संसद की शक्तियों को संबोधित करता है?
(1) अनुच्छेद 393
(2) अनुच्छेद 367
(3) अनुच्छेद 368
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. भारत का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य वैनेडियम का प्रमुख उत्पादक बन गया है?
(1) ओडिशा
(2) पश्चिम बंगाल
(3) अरुणाचल प्रदेश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा आकाश में एक तारामंडल नहीं है? 
(1) स्पतऋर्षि (Ursa Major )
(2) लुब्धक (Sirius)
(3) कालपुरुष (Orion )
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. भारत में सती प्रथा का उन्मूलन, सबसे बड़े सामाजिक सुधारों में से एक था। यह गवर्नर-जनरल ....... द्वारा किया गया था।
(1) सर चार्ल्स मैटकाफ
(2) लॉर्ड मैकाले
(3) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. दक्षिण-पश्चिम भारत के पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला में निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा एक महत्वपूर्ण पर्वतीय दर्रा है, जो नीलगिरि पहाड़ियों को उत्तर और अनामलाई पहाड़ियों को दक्षिण से जोड़ता है?
(1) पलक्कड़ घाट
(2) थाई घाट
(3) गोरान घाट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. जब कोई नदी मैदानों में प्रवेश करती है, जहाँ इसके मरोड़ और विचलन विस्तृत मोड़ बनाते हैं, उसे क्या कहते हैं? 
(1) गोखुर झील ( Ox bow lake)
(2) तटबंध (Levees)
(3) मीएण्डर्ज (Meanders)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से कौन सा ऑर्गेनेल (Organelles) किसी भी बाह्य सामग्री को पचाकर कोशिका को साफ रखने में सहायक होता है, साथ ही कोशिकांग को क्लांत भी करता है?
(1) अंतःप्रर्द्रव्यी जालिका (Endoplasmic reticulum)
(2) माइटोकॉन्ड्रिया (Mitochondria)
(3) लाइसोसोम (Lysosome)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में कौन सा अनुच्छेद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संबंध में कुछ अधिकारों के संरक्षण की गांरटी देता है ?
(1) अनुच्छेद 14
(2) अनुच्छेद 21
(3) अनुच्छेद 19
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. सड़क किनारे छोटा-मोटा काम-धंधा करने वाले लोगों के लिए आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 'प्रधानमंत्री स्वनिधि' (PM SVANidhi) योजना किसलिए शुरू की गई थी?
(1) किसानों को सम्मान प्रदान करने के लिए
(2) वर्ष 2026-27 तक लगभग 2.5 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन हेतु
(3) ताकि (Covid-19) लॉकडाउन के कारण अत्यधिक प्रभावित रेहड़ीपटरी वाले अपनी आजीविका गतिविधियों को फिर से शुरू कर सकें
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. निम्नलिखित में से कौन सा विश्व का सबसे बड़ा ग्लेशियर है? 
(1) सियाचिन ग्लेशियर
(2) लैम्बर्ट - फिशर ग्लेशियर
(3) ग्रीनलैंड की बर्फ की चादर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. निम्नलिखित में से किस अंग की व्याधि यों के निदान के लिए EEG (इलेक्ट्रो . एन्सेफलो ग्राम) परीक्षण किया जाता है? 
(1) मस्तिष्क
(2) हृदय
(3) आमाशय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह निम्नलिखित में से किस स्थान पर स्थित है?
(1) कोलकाता 
(2) चेन्नई
(3) कांडला
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. निम्नलिखित में से कौन-सा SIDBI का सही पूर्ण रूप है?
(1) स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड डोमेस्टिक बैंक ऑफ इंडिया (Small Industries and Domestic Bank of India)
(2) स्मॉल इंटर डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (Small Inter Development Bank of India)
(3) स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (Small Industries Development Bank of India)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. फॉस्फोरस की परमाणुकता (Atomicity) क्या है?
(1) एकपरमाणुक (Monoatomic)
(2) चतुष्- परमाणुक (Tetra - atomic)
(3) द्विपरमाणुक (Diatomic)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से कौन सी कंपनी भारत की महारत्न कंपनियों की सूची में शामिल नहीं है?
(1) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
(2) कोल इंडिया लिमिटेड
(3) सीमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. भारत के पहले चंद्र- मिशन, चंद्रमान - 1 का सफल प्रक्षेपण कब किया गया था? 
(1) अक्टूबर 2008
(2) नवम्बर 2011
(3) नवम्बर 2009
(4) उपर्युक्त में एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. बंगाल की सेना के सैनिकों ने 10 मई 1857 को मेरठ में विद्रोह कर दिया था। उस समय मुगल सम्राट कौन था?
(1) बहादुर शाह ज़हर
(2) सिराज उद-दौला
(3) सआदत अली खान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. भारत छोड़ो आंदोलन किस वर्ष में शुरू हुआ था?
(1) 1943
(2) 1941
(3) 1942
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. भारत- चीन युद्ध ( Sino Indian War) किस वर्ष में हुआ था?
(1) 1962
(2) 1969
(3) 1973
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. निम्नलिखित में से कौन सी नदी एक ज्वारनदीमुख (Estuary) का निर्माण करती है?
(1) नर्मदा
(2) कावेरी
(3) गंगा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. श्वासनली ( Trachea) मानव के किस अंगतंत्र का एक भाग है?
(1) परिसचरण तंत्र
(2) उत्सर्जन तंत्र
(3) अंतःस्रावी तंत्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. निम्नलिखित में से किस प्रकार का प्रकाश, टेलीविजन रिमोट से उस उपकरण का संकेत (सिग्नल) देता है, जिसे वह नियंत्रित करता है ?
(1) ध्रुवित (Polarised)
(2) पराबैंगनी (Ultraviolet)
(3) अवरक्त ( Infrared)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. बिहार में 1857 ई० की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ ? 
(1) 10 अप्रैल, 1858 ई०
(2) 17 जून, 1858 ई०
(3) 26 अप्रैल, 1858 ई०
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. हड़प्पा सभ्यता के तहत वह एकमात्र जगह कौन-सी है, जहाँ 216 मीटर लंबा एवं 37 मीटर चौड़ा एक नौका घाट अवस्थित था?
(1) कालीबंगा
(2) कोट दीजी
(3) लोथल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. गाँधी जी को 'महात्मा' की उपाधि किसने दी थी?
(1) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) मोतीलाल नेहरू
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. उत्तर भारत में गणतन्त्र एवं राजतंत्र ( महाजनपद) की स्थापना हुई, लगभगः 
(1) ई. पू. 600 में
(2) ई. पू. 800 में
(3) ई. पू. 700 में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. अपने विख्यात नेता चंगेज खां के नेतृत्व में मंगोल प्रथम बार सन् ......... में सिंधु नदी के किनारे संगठित हुए थे।
(1) 1221
(2) 1222
(3) 1223
(4) उपर्युक्त में से एक अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. निम्नलिखित में से किस चोल शासक ने कावेरी नदी के मुहाने पर अपनी राजधानी स्थापित की एवं इसका नाम 'गंगैइकोण्डचोलपुरम्' रखा?
(1) राजराज
(2) राजेन्द्र - I
(3) राजेन्द्र - II
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. प्राचीन पाषाण युग के निवासियों को निम्नलिखित में से किस विषय का ज्ञान था?
(1) चित्रांकन
(2) कृषि कार्य
(3) शिकार
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. मौर्य साम्राज्य के पतन का एक संभावित कारण था:
(1) अशोक द्वारा अहिंसा अपनाए जाने के कारण सैन्य शक्ति का ह्रास हो गया
(2) बौद्ध धर्मावलम्बी वणिक समुदाय इतना शक्तिशाली हो गया था कि इसने अपने सामने राज-शक्ति को बौना बना दिया
(3) विशाल सैन्य - वाहिनी के रख-रखाव में होने वाले खर्च, अधिकारियों को प्राप्त वेतन एवं जमीन बंदोबस्त में होने वाले अर्थ-व्यय की वजह से मौर्य साम्राज्य की अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम बैठक में उपस्थित नहीं हो सके थे?
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
(3) बदरूद्दीन तैयबजी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. शेरशाह के शासनकाल में काश्तकारों के अधिकार एवं दायित्व विधिवत मंजूर किए गए थे तथा उन्हें स्पष्ट रूप से परिभाषित किया गया था। यह शामिल था:
(1) कबूलियत में
(2) पट्टा में
(3) सर्दिस में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. मेगस्थनीज के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? 
(1) वह यूनानी शासक सेल्यूकस निकेटर द्वारा चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में भेजा गया दूत था।
(2) मेगस्थनीज के अनुसार, मौर्य राजा सामान्य रूप से सशस्त्र महिलाओं से घिरा होता था।
(3) मेगस्थनीज के अनुसार, राजा का महल लकड़ी से बना था और पत्थर की नक्काशी से सजाया गया था।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. निम्नलिखित में से कौन-सा सातवाहन शासक शकों, यवनों एवं पल्लवों के संहारकर्ता के रूप में जाना जाता है? 
(1) हाल
(2) गौतमी पुत्र श्री शतकर्णी
(3) शतकर्णी - I
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. गुरु नानक का जन्म तलवण्डी नामक स्थानं पर किस वर्ष तथा किस नदी के किनारे हुआ था ?
(1) 1470 में, झेलम नदी के किनारे
(2) 1469 में, रावी नदी के किनारे
(3) 1471 में, चेनाब नदी के किनारे
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. निम्नलिखित में से किसे भारतीय कृषक वर्ग का 'प्रथम आम विद्रोह' कहा जा सकता है ?
(1) संथाल विद्रोह
(2) 1857 का विद्रोह
(3) बंगाल का नील विद्रोह
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. निम्नलिखित में से किसने 'काकोरी काण्ड' में मुकदमे का सामना नहीं किया था ? 
(1) अशफाक उल्ला खाँ
(2) राजेन्द्र लाहिड़ी
(3) चन्द्रशेखर आजाद
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. ईस्ट इंडिया कम्पनी को बंगाल का पूर्ण स्वामित्व प्राप्त हुआ: 
(1) 1764 ई. में
(2) 1765 ई. में
(3) 1766 ई. में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. असहयोग आन्दोलन के दौरान किसने पटना कॉलेज छोड़ा जबकि उसकी परीक्षा के केवल 20 दिन ही बचे थे?
(1) राजेन्द्र प्रसाद
(2) ब्रज किशोर
(3) जयप्रकाश नारायण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. बिहार के किसानों ने किस आंदोलन में 'चौकीदारी कर' देने इनकार कर दिया था?
(1) चंपारण सत्याग्रह
(2) असहयोग आंदोलन
(3) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. उन्नीसवीं शताब्दी के एक महान समाज सुधारक ईश्वर चन्द्र विद्यासागर ने किस सामाजिक कार्य के लिए संघर्ष किया? 
(1) पुरुष और महिलाओं के समान अधिकार के लिए
(2) विधवा पुनर्विवाह के लिए
(3) सती प्रथा के समापन के लिए
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
73. 1857 के व्रिदोह के परिणाम के रूप में निम्नलिखित में से कौन-सा परिवर्तन ब्रिटिश संसद द्वारा लाया गया?
(1) ब्रिटिश कैबिनेट के एक सदस्य को भारत के लिए राज्य सचिव नियुक्त किया गया
(2) उन प्रभुत्वशाली हिन्दू और मुस्लिम नागरिकों की जमीन और सम्पत्ति जब्त कर ली गई जिन्होंने विद्रोह का समर्थन किया था
(3) पठान और सिक्ख सैनिकों के ब्रिटिश - भारतीय आर्मी में शामिल होने पर प्रतिबन्ध लगाया गया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्यों का संयोजन त्रि-विभाजन संघर्ष में शामिल था?
(1) राष्ट्रकूट, पाल, गुर्जर प्रतिहार
(2) पाल, चोल, गुर्जर प्रतिहार
(3) चोल, राष्ट्रकूट, पाल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. निम्नलिखित में से किस पर ब्रिटिश संसद द्वारा महाभियोग चलाया गया था? 
(1) टी.बी. मैकॉले
(2) कॉर्नवॉलिस
(3) वॉरेन हेरिंटंग्स
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. विस्तृत रेगिस्तानी क्षेत्र में कठोर चट्टान के सामान्य सतह से ऊँचे उठे हुए टीले कहलाते हैं
(1) छत्रक शिला
(2) इन्सेलबर्ग
(3) ज्यूगेन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
77. जब पर्वतीय भाग से कई घाटी हिमनद | (valley glacier) नीचे उतरकर पर्वत के आधार (base) या तली (foot) पर एक दूसरे से मिल जाते हैं, तो उस विस्तृत हिमनद को ........ कहते हैं।
(1) महाद्वीपीय हिमनद (continental glacier)
(2) पर्वत घाटी हिमनद (mountain or valley glacier)
(3) गिरिपद हिमनद ( piedmont glacier)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. गंगा का डेल्टा निम्नलिखित में से किस प्रकार के डेल्टा का उदाहरण है? 
(1) पक्षी पंजा - डेल्टा
(2) ज्वारनदमुखी डेल्टा
(3) चापाकार डेल्टा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. डोल ड्रम्स की स्थिति निम्नलिखित में से किस वायु दाब पेटी में है, जिसकी उत्पत्ति तापीय कारणों से होती है?
(1) ध्रुवीय उच्च दाब पेटी
(2) उपध्रुवीय निम्न दाब पेटी
(3) भू-मध्य रेखीय निम्न दाब पेटी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. भू-मध्य सागरीय जलवायु का विस्तार, भू-मध्य रेखा के दोनों ओर, महाद्वीपों के पश्चिमी भागों में कितने अक्षांशों के बीच पाया जाता है?
(1) 28° से 30°
(2) 30° से 38°
(3) 30° से 40°
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. भारत का देशान्तरीय विस्तार 68°7' पूर्व : 97°25' पूर्व है। इसका अक्षांशीय विस्तार कितना होगा ?
(1) 12° 4' से 37° 6' उत्तर
(2) 8° 4' से 37°6' उत्तर
(3) 10° 5' से 38° 6' उत्तर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. निम्नलिखित में से कौन से समूह की नदियाँ बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाती हैं ?
(1) बूढ़ी सोन और बागमती
(2) बूढ़ी गण्डक कोसी और गंगा
(3) कर्मनाशा गण्डक और घाघरा 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
83. कार्यशीलता की दृष्टि से बच्चों और वृद्धों की जनसंख्या को कहते हैं:
(1) निष्क्रिय जनसंख्या
(2) युवा और प्रौढ़ जनसंख्या
(3) आश्रित जनसंख्या
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
84. भारत में चन्दन की लकड़ी के वन सर्वाधिक कहाँ पाए जाते हैं?
(1) असम पहाड़ियों में 
(2) शिवालिक की पहाड़ियों में
(3) नीलगिरि की पहाड़ियों में
(4) उपर्युक्त में एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. मानचित्र रचना में अक्षांश एवं देशान्तर रेखाओं का उपयोग सर्वप्रथम किस देश के विद्वानों द्वारा किया गया?
(1) यूनानी विद्वानों
(2) भारतीय विद्वानों
(3) मिस्री विद्वानों
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here