BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 1

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 |  मॉडल प्रैक्टिस सेट - 1

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 |  मॉडल प्रैक्टिस सेट - 1

1. 'मैं नीर भरी दुख की बदली' यह काव्य पंक्ति किनकी है?
(1) गजानन माधव मुक्तिबोध
(2) सुमित्रानंदन पंत
(3) महादेवी वर्मा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. 'स्पर्शजन्य बीमारी' के लिए इनमें से उपयुक्त शब्द कौन-सा है ?
(1) संक्रमित
(2) संक्रमणीय
(3) संक्रामक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द तत्सम है ?
(1) पंख
(2) पत्थर
(3) प्रकट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. निम्नलिखित वाक्यों में से मिश्र वाक्य ज्ञात कीजिए।
(1) मुकेश मेरे पास आते ही मैं कर्नाटक चला जाऊँगा।
(2) जब मुकेश मेरे पास नहीं आएगा तब मैं कर्नाटक चला जाऊँगा।
(3) यदि मुकेश मेरे पास आता तो मैं कर्नाटक चला जाता।
(4) उपर्युक्त में एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें, जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।
(1) निंदा करना
(2) कुछ भी ध्यान न देना
(3) परिणाम खराब करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. 'वह रोज देर से उठता है।' इस वाक्य में किस काल का उदाहरण है?
(1) तात्कालिक वर्तमान
(2) संदिग्ध वर्तमान
(3) सामान्य वर्तमान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. जिस क्रिया का फल कर्ता पर न पड़कर कर्म पर पड़े, उसे कौन-सी क्रिया कहते हैं?
(1) सकर्मक क्रिया
(2) अकर्मक क्रिया
(3) पूर्वकालिक क्रिया
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. अलंकार के संदर्भ में इनमें से कौन-सा कथन सही है?
(1) तात्पर्यमात्र के भेद से शब्द और अर्थ दोनों की पुनरुक्ति को लाटानुप्रास कहते हैं।
(2) श्लिष्ट पदों में अनेक अर्थों का कथन श्लेष अलंकार है
(3) भिन्नार्थ अर्थात् निरर्थक स्वर- व्यंजन समुदाय की आवृत्ति को यमक कहते हैं
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. इनमें स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा है? 
(1) संस्मरण
(2) वाङ्मय
(3) व्याख्या
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10.‘गाड़ीवाला' शब्द में कौन-सा प्रत्यय है?
(1) ड़ीवाला
(2) गाड़ी
(3) वाला
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. 'अंकुश न मानना' मुहावरे का अर्थ क्या है?
(1) न डरना
(2) खुश हो जाना
(3) पाबंदी लगाना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. 'सर्वोपरि' का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(1) सर्व + उपरि
(2) सर्वे + परि
(3) स+ ऊपरी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. निम्नलिखित में से अल्प विराम चिह्न की पहचान कीजिए ।
(1) ;
(2) "
(3) ,
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. “यहाँ प्रदर्शित वस्तुओं को छूना मना है। " - यह किस प्रकार का वाक्य है? 
(1) संकेतवाचक वाक्य
(2) निषेधवाचक वाक्य
(3) विधानवाचक वाक्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. जिस समास में दोनों पदों के माध्यम से एक विशेष यानी तीसरे अर्थ का बोध होता है, तो वह किस प्रकार का समास कहलाता है?
(1) बहुब्रीहि समास
(2) कर्मधारय समास
(3) अव्ययीभाव समास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. सही वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
(1) शमिती
(2) समीती
(3) समिति
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. "यह मेरी पुस्तक है।" इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(1) संबंध कारक
(2) अधिकरण कारक
(3) अपादान कारक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. इनमें से कौन-सा शब्द 'आलोचना' का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(1) समीक्षा
(2) टिप्पणी
(3) सोचना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. तालव्य महाप्राण घोष व्यंजन वर्ण का उदाहरण कौन-सा है?
(1) व्
(2) छ्
(3) झू
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. एक टैंक के आंतरिक भाग की लंबाई 25 मी., चौड़ाई 12 मी. और गहराई 6 मी. है। 75 पैसे प्रति मी.2 की दर से इसकी दीवारों और तली पर अंदर की ओर प्लास्टर कराने की लागत ज्ञात कीजिए। 
(1) 458 रुपये
(2) 496 रुपये
(3) 558 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. सतीश एक कार को अपराह्न 2:00 बजे भाड़े पर लेता है और 75 किमी / घंटा की चाल से कार चलाते हुए रिजॉर्ट पाम बीच की ओर निकलता है, जो उसके घर से 800 किमी. दूर है। वह अपराह्न 3:00 बजे अपने पड़ोसी रमन को कॉल करता है और रिजॉर्ट आकर उससे मिलने के लिए कहता है। रमन तत्काल एक अन्य कार से 90 किमी./घंटा की चाल से सतीश वाले मार्ग से होते हुए रिजॉर्ट की ओर निकलता है। रमन कितने बजे सतीश को पकड़ लेगा?
(1) अपराह्न 7 बजे
(2) अपराह्न 9 बजे
(3) अपराह्न 8 बजे
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. एक कमरे की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई का अनुपात 4 : 3 : 2 है। यदि इसकी लंबाई और ऊँचाई को आधा कर दिया जाए, और इसकी चौड़ाई को दो गुना कर दिया जाए, तो कमरे की चारों दीवारों का नया क्षेत्रफल ...... । 
(1) अपरिवर्तनीय रहेगा
(2) लगभग 26% कम हो जाएगा
(3) लगभग 42.86% कम हो जाएगा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. उस संख्या का चयन कीजिए जो निम्नलिखित श्रेणी में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है। 
4, 10, 22, 40, 64, ?
(1) 82
(2) 94
(3) 90
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. राणा तथा रणवीर के बीच एक चुनाव में राणा को 40% वोट मिले तथा वह 60,000 वोट से हार गया। रणवीर के पक्ष में पड़े वोटों की संख्या ज्ञात कीजिए। 
(1) 1,60,000
(2) 1,20,000
(3) 1,80,000
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. दो स्थानों के बीच ट्रेन, बस तथा हवाई जहाज के भाड़ा का अनुपात 5: 8:12 है, उनके द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों का अनुपात 3 : 4 : 5 है तथा एक विशेष वर्ष में इन वाहनों द्वारा एक ट्रिप में 1,07,000 रुपये का संग्रह हुआ। हवाई जहाज के यात्रियों द्वारा संग्रह की गयी कुल राशि का मान ज्ञात कीजिए।
(1) 80,000 रुपये
(2) 60,000 रुपये
(3) 70,000 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त से कोई नहीं
26. 5000 रुपये की एक धनराशि अंशत: 5% वार्षिक तथा 10% वार्षिक ब्याज की दर से उधार दिया गया 5 वर्ष के बाद कुल 1750 रुपये का ब्याज प्राप्त हुआ 10% वार्षिक साधारण ब्याज पर दिए गए धनराशि को ज्ञात कीजिए।
(1) 3,000 रुपये
(2) 3,500 रुपये
(3) 2,000 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. ऑर्गन का उपयोग सामान्यतः तापदीप्त प्रकाश बल्बों में भरने के लिए किया जाता है, क्योंकि ऑर्गन ..... गैस है।
(1) सबसे हल्की
(2) अभिक्रियाशील
(3) अक्रिय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. साइमन कमीशन के बहिष्कार का मुख्य कारण क्या था?
(1) इस आयोग से संबंधित लाठीचार्ज में लाला लाजपत राय गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
(2) इस आयोग के सभी सदस्य अनुभवी नहीं थे।
(3) इस आयोग के सभी सदस्य ब्रिटिश थे।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. दुलहस्ती पॉवर स्टेशन निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है?
(1) अनंतनाग
(2) किश्तवाड़
(3) डोडा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. पाक जलडमरूमध्य किन दो स्थलाकृतियों को एक दूसरे से पृथक करता है? 
(1) उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका
(2) मलय प्रायद्वीप और इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप
(3) भारत और श्रीलंका
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
31. निमनलिखित में से कौन से पोषक तत्व पौधों को मिट्टी से प्राप्त होते हैं? 
(1) नाइट्रोजन
(2) हाइड्रोजन
(3) कार्बन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. वर्तमान में, किस राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या अधिकतम है?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) राजस्थान
(3) गुजरात
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. निम्नलिखित में से कौन सा अल्पकालिक जलवायु प्रदूषकों से संबंधित नहीं है? 
(1) मीथेन
(2) अमोनिया
(3) हाइड्रोफ्लोरोकार्बन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. निम्नलिखित में से किस पादप समूह में बीज एक अंडाशय के अंदर विकसित हैं, जो बाद में पककर फल बन जाता है?
(1) टेरिडोफाइटा
(2) अनावृत्तबीजी
(3) आवृत्तबीजी
(4) उपर्युक्त से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. इनमें से कौन सा असम का पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य है?
(1) कथक (Kathak)
(2) छऊ (Chhau )
(3) सत्रिया नृत्य (Sttria Nritya)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. धन विधेयक ....... प्रस्तावित किया जा सकता है। 
(1) केवल लोकसभा में
(2) केवल राज्य सभा में
(3) संसद के किसी भी सदन द्वारा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. फॉर्मेल्डिहाइड (Formaldehyde) का प्रयोग निम्नलिखित में से किसमें किया जाता है?
(1) इत्र
(2) अग्निशामक
(3) रेफ्रिजरेटर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के कार्य काल संबंधित है?
(1) अनुच्छेद 56
(2) अनुच्छेद 55
(3) अनुच्छेद 53
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. कलिंग युद्ध की हिंसा को देखकर प्रतिशोध लेने की सोच रखने वाले सम्राट अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और वह एक स्थिर चित्त एवं शांतिप्रिय सम्राट और ........ के अनुयायी बन गए। 
(1) बौद्ध धर्म
(2) वेदान्त
(3) हिन्दू धर्म
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. निम्नलिखित नदियों में से कौन सी अध्यारोपित अपवाह प्रणाली (Superimposed Drainage System) का एक अच्छा उदाहरण है?
(1) गोमती
(2) ब्रह्मपुत्र
(3) सुवर्णरेखा
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. 'कैपिटल एंड ग्रोथ (Capital and Growth)" नामक पुस्तक किसने लिखी ?
(1) ए.आर. रोडन (AR Rodon )
(2) एडम स्मिथ (Adam Smith)
(3) जॉन हिक्स (John Hicks) 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
42. आतिशबाजी में अलग-अलग रंग धात्विक लवणों से निकलते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा धात्विक लवण, आतिशबाजी में हरे रंग की उत्पत्ति के लिए जिम्मेदार है? 
(1) बेरियम
(2) सोडियम
(3) सोना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
43. भारत की पहली संश्लेषित दवा ...... वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद् (CSIR) द्वारा विकसित की गई थी। 
(1) मेथाक्वालोन (Methaqualone)
(2) लौडानम (Laudanum)
(3) एर्गोपियल (Ergoapiol)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए सामाजिक आंदोलन का नाम क्या है?
(1) ग्रीन एंड क्लीन डीड
(2) गेट ग्रीन डीड
(3) ग्रीन गुड डीड
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. किस राज्य के शासक के निर्वासन को 'शरीर से प्राण निकल गया' कहा गया था?
(1) अवध
(2) पंजाब
(3) मराठा भूमि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से किस रक्त समूह वाले लोगों को सार्वभौमिक प्राप्तकर्ता माना जाता है?
(1) B+
(2) AB+
(3) A+
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किसने किया था?
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) ए.ओ. ह्यूम
(3) फिरोजशाह मेहता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. भारत सरकार के कौशल विकास कार्यक्रम का क्या नाम है ?
(1) अटल कौशल विकास योजना
(2) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
(3) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. 1857 के विद्रोह के दौरान भारत ब्रिटिश महिलाओं को समर्पित पेंटिंग 'मेमोरियम' किसने चित्रित किया? 
(1) फेलिस बीटो
(2) थॉमस जोन्स बार्कर
(3) जॉन टेनियल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. निम्नलिखित में से कौन एक टाइगर रिजर्व है?
(1) जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(2) गिर वन्यजीव अभयारण्य
(3) केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे ऊँची चोटी है?
(1) कामेट
(2) अनामुडी
(3) माउंट एवरेस्ट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. कांग्रेस के किस अधिवेशन में 'स्वराज' की प्राप्ति का आह्वान किया गया?
(1) 1904
(2) 1902
(3) 1909
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
53. भारतीय संविधान में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की अवधारणाओं को किस देश से अपनाया गया था? 
(1) ब्रिटेन
(2) फ्रांस
(3) यूएसएसआर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. थुम्बा को रॉकेट प्रक्षेपण के लिए आदर्श स्थल के रूप में किसकी उपस्थिति के कारण चुना गया था?
(1) जियोमैग्नेटिक जेट्स
(2) इक्वेटोरियल इलेक्ट्रोजेट्स
(3) मैग्ना जेट्स
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. भारतीय छात्रों के बीच वैज्ञानिक स्वभाव, नवाचार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक एटीएल प्रयोगशाला शुरू की है। एटीएल का फुल फॉर्म क्या है? 
(1) अटल टिंकरिंग लैब
(2) एप्लाइड टेक्नो लैब
(3) वैकल्पिक तकनीक लैब
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. चिश्ती सिलसिला के सबसे महत्वपूर्ण शिक्षकों में से एक, शेख मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह ...... में स्थित है। 
(1) दिल्ली
(2) फतेहपुर सीकरी
(3) अजमेर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. वर्ष 1632 में बिहार के पटना शहर में कौन-सी कम्पनी ने अपनी फैक्टरी स्थापित की ?
(1) ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी
(2) डच ईस्ट इंडिया कंपनी
(3) पुर्तगाली ईस्ट इंडिया कंपनी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. गाँव आधारित उद्योगों की व्यापक दृष्टि वाली पुस्तक 'हिंद स्वराज' किसने लिखी थी ?
(1) अबुल कलाम आजाद
(2) दादा भाई नौरोजी
(3) महात्मा गाँधी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जाँच के लिए बनाई गई समिति का नाम था:
(1) साइमन कमीशन
(2) हण्टर कमीशन
(3) रेमण्ड कमीशन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. भारत छोड़ो आन्दोलन 1942 ई. के किस महीने में आरंभ हुआ था ?
(1) जनवरी में
(2) जुलाई में
(3) अगस्त में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. मूर्तिकला की गांधार शैली किसका मिश्रण था ?
(1) भारतीय और यूनानी शैली
(2) भारतीय और फारसी शैली
(3) मूल रूप से विशुद्ध भारतीय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. सर टॉमस रो ने किस मुगल सम्राट से भारत में व्यापार करने की अनुमति प्राप्त की थी ?
(1) अकबर से
(2) जहाँगीर से
(3) शाहजहाँ से
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. शिवाजी के मंत्रिमंडल 'अष्टप्रधान' की एक विशेषता थी:
(1) इसके सभी मंत्री ब्राह्मण होते थे
(2) इसके सात मंत्री ब्राह्मण होते थे
(3) इसका सिर्फ मंत्री ब्राह्मण होता एक था
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
64. 'इंडियन एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष थे:
(1) दादाभाई नौरोजी
(2) महादेव गोविंद राणाडे
(3) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. यूरोप के किस देश में औद्योगिक क्रांति की प्रक्रिया सबसे पहले शुरू हुई थी ? 
(1) फ्रांस
(2) इंग्लैंड
(3) जर्मनी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. गौतमी पुत्र शतकर्णी किस वंश का शासक था ? 
(1) शिशुनाग वंश
(2) सप्तकर्ण वंश
(3) सातवाहन वंश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. आगरा शहर का निर्माण करवाया था: 
(1) कुतुबुद्दीन ऐबक ने
(2) रजिया सुल्तान ने
(3) सिकंदर लोदी ने
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. 1857 ई. के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम है: 
(1) रोहिनी, पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
(2) रोहिनी, पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
(3) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर, रोहिनी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. किस गवर्नर जनरल के शासन के दौरान 'सती प्रथा' को अवैध घोषित किया गया था ?
(1) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(2) लॉर्ड डलहौजी
(3) लॉर्ड कैंनिग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
70. निम्नलिखित में से सत्य कथन को चुनिए: 
(1) बुद्ध और महावीर दोनों ही परमात्मा के अस्तित्व में विश्वास करते थे
(2) बुद्ध और महावीर दोनों ही आत्मा के अस्तित्व में विश्वास करने थे
(3) बुद्ध और महावीर दोनों ही कर्मवाद के समर्थक थे
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. 'मास्टर दा' के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी का मूल नाम था:
(1) जतिन मोहन सेन
(2) सूर्य सेन
(3) रास बिहारी बोस
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. जब इब्नबतूता भारत आया तो उस समय भारत का शासक कौन था ?
(1) इब्राहिम लोदी
(2) मुहम्मद गोरी
(3) मुहम्मद बिन तुगलक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. बाबर एवं राणा सांगा के बीच युद्ध को कहा जाता है:
(1) चंदेरी का युद्ध
(2) हल्दी घाटी का युद्ध
(3) खानवा का युद्ध
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन 'प्रशस्ति' के विषय में गलत है?
(1) राजा की प्रशंसा करने तथा उनका संरक्षण पाने के उद्देश्य से ज्ञानी / कवि/विद्वान व्यक्ति द्वारा लिखी जाती थीं।
(2) प्राय: राजा इन्हें स्वयं लिखा करते थे।
(3) ये जिस काल से सम्बन्धित है, उस काल के इतिहास के मूल्यवान स्रोत हैं।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. निम्नलिखित में से कौन-सा सम्राट एक कुशल संगीतज्ञ भी था ?
(1) चन्द्रगुप्त प्रथम
(2) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(3) समुद्रगुप्त
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. ज्यादातर 'महाजनपदों' की मजबूत किलेबन्दी थी, क्योंकि
(1) वे इनकी समृद्धि और शक्ति को प्रदर्शित करते थे
(2) शासकों को आक्रमण का भय था और वे स्वयं की रक्षा को सुनिश्चित करना चाहते थे
(3) ये उनकी 'समृद्ध' योद्धा परम्पराओं के प्रतीक थे
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. गजनी के सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मन्दिर को नष्ट करने के पीछे कौन-सा मुख्य कारण था?
(1) उसे मन्दिर की वास्तुकला पसन्द नहीं थी
(2) उसने इस्लाम के महान नायक के रूप में श्रेय लेने की कोशिश की
(3) वह किसी अन्य उद्देश्य के लिए मन्दिर का प्रयोग करना चाहता था
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. वायुमंडल में पाये जाने वाले धूलकणों को आर्द्रता ग्राही कण कहते हैं, क्योंकि 
(1) ये अच्छे संघनन केन्द्र होते हैं
(2) ये जल का अवशोषण करते हैं
(3) इनके इर्द-गिर्द हवा के ठंडी होने से संघनन व प्रक्रिया होती है
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. दो समानान्तर भ्रंशों के बीच उठे हुए भाग को क्या कहा जाता है?
(1) अवशिष्ट पर्वत
(2) वलित पर्वत
(3) ब्लॉक पर्वत
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून चलती है:
(1) मई से सितम्बर तक
(2) नवम्बर से जनवरी तक
(3) जून से सितम्बर तक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. निम्नलिखित भू-आकृतियों में से किसके द्वारा बिहार राज्य का उत्तर पश्चिमी भाग घिरा है?
(1) सोमेश्वर पहाड़ी श्रेणी
(2) कैमूर पठार
(3) नवादा पहाड़ी प्रदेश
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं 
82. जब जहाज अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा को पश्चिम से पूर्व पार करता है तो उसकी तिथिः
(1) एक दिन बढ़ जाती है
(2) एक दिन घट जाती है
(3) आधा दिन बढ़ जाती है
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. चट्टानों की घुलनशीलता किस क्षेत्र में प्रमुख है?
(1) बालुका प्रस्तर क्षेत्र में
(2) चूना पत्थर क्षेत्र में
(3) ज्वालामुखी क्षेत्र में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. बिहार राज्य किन देशांतरों के बीच अवस्थित है?
(1) लगभग 83° पूर्व 88° पूर्व
(2) लगभग 80° पूर्व से 84° पूर्व
(3) लगभग 80° पूर्व से 88° पूर्व
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. किस जनगणना में भारत की जनसंख्या में वृद्धि ऋणात्मक हुई थी?
(1) 1901 में
(2) 1911 में
(3) 1921 में
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
86. भारत के किस बन्दरगाह द्वारा सबसे अधिक मात्रा में लौह-अयस्क का निर्यात किया जाता है?
(1) मद्रास और विशाखापतनम
(2) कलकत्ता और बम्बई
(3) विशाखापत्तनम और मुर्मुगाँव
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
87. दक्षिण अमेरिका का कौन सा देश पेट्रोलियम का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(1) वेनेजुएला
(2) पेरू :
(3) चिली
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here