BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 9

NCERT एवं BSTBPC (SCERT) 6 TO 8 मॉडल प्रैक्टिस सेट

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 9

BPSC TRE 2.0 (NCERT-SCERT) SOCIAL SCIENCE CLASS 6 TO 8 | मॉडल प्रैक्टिस सेट - 9

1. जो क्रिया अभी हो रही है उसे क्या कहते हैं?
(1) संदिग्ध वर्तमान
(2) संदिग्ध भूत
(3) अपूर्ण वर्तमान
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. 'कोई आ रहा है' वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है? 
(1) निजवाचक
(2) निश्चयवाचक
(3) अनिश्चयवाचक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. 'श्याम पेन्सिल से लिखता है' इसमें कौन-सा कारक है ?
(1) सम्प्रदान कारक 
(2) अपादान कारक 
(3) करण कारक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. दिए गए वाक्य का काल ज्ञात कीजिए। गाय घास चर कर चली गयी।
(1) भविष्य काल
(2) भूतकाल
(3) प्राचीन काल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. इनमें से शुद्ध शब्द कौन-सा है ? 
(1) दर्शनाभिलाशी
(2) दर्शनाभिलाषी
(3) दर्शनाभिलासी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
6. इनमें से कौन-सी बोली अर्धमागधी अपभ्रंश से निकली है ?
(1) बुन्देली
(2) भोजपुरी
(3) बघेली
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
7. जहाँ उपमेय और उपमान वाक्यों के अर्थ में भिन्नता होते हुए भी उनमें समानता की कल्पना की जाती है, वहाँ कौन-सा अलंकार होता है?
(1) अर्थान्तरन्यास
(2) दृष्टांत
(3) निदर्शना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
8. " जिन ढूँढ़ा तिन पाइयाँ गहरे पानी पैठ " लोकोक्ति का अर्थ है .........।
(1) परिश्रम का फल अवश्य मिलता है
(2) जल-समाधि ले लेना
(3) परिश्रम करते रहना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
9. इनमें से संबंध सूचक अव्यय का उदाहरण कौन-सा है ?
(1) धन के बिना किसी का काम नहीं चलता है
(2) उसने परिश्रम किया इसलिए वह सफल हुआ
(3) मैं घर जा रहा हूँ ताकि वहाँ आराम कर सकूँ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 
(1) लता ने दो चिट्ठियाँ लिखीं।
(2) लता ने दो चिट्ठी लिखी |
(3) लता दो चिट्ठी लिखा।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. इनमें से सर्वनाम की उपयुक्त परिभाषा कौन-सी है?
(1) क्रिया के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द
(2) विशेषण के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द
(3) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्द
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. शब्दों की आवृत्ति इनमें से किस अलंकार में होती है?
(1) यमक
(2) वक्रोक्ति
(3) अनुप्रास
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
13. निम्नलिखित वाक्यों में से सरल वाक्य ज्ञात कीजिए।
(1) सुमिता पानी पीकर चली गई ।
(2) जब सुमिता ने पानी पीया, तब वह चली गई।
(3) सुमिता ने पानी पीया और चली गई।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
14. निम्नलिखित वाक्यों में से मिश्र वाक्य ज्ञात कीजिए।
(1) यद्यपि रूबी घर गई तथापि काम में नहीं लगी।
(2) रूबी घर गई और काम में नहीं लगी।
(3) रूबी घर गई फिर भी काम में नहीं लगी।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
15. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है। 
खीसें निपोरना
(1) भला-बुरा कहना
(2) कड़ी मेहनत करना
(3) गिड़गिड़ाकर माफी माँगना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. निम्नलिखित वाक्यांश के लिए उचित शब्द का चयन कीजिए।
मन को मोह लेने वाला
(1) मनमोहक
(2) मनसा
(3) मनमौजि
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए मुहावरे के अर्थ को सर्वश्रेष्ठ रूप से व्यक्त करता है।
घोड़े पर चढ़े आना
(1) बहुत बड़ी आपत्ति आना
(2) मन ही मन खुश होना
(3) उतावले में आना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
18. A और B क्रमश: 1,00,000 रुपये और 1,50,000 रुपये का निवेश करके एक कारोबार शुरू करते हैं। 24,000 रुपये के कुल लाभ में से प्रत्येक को मिलने वाला हिस्सा ज्ञात कीजिए। 
(1) 9300 रुपये और 14,100 रुपये
(2) 9400 रुपये और 14,000 रुपये
(3) 9600 रुपये और 14,400 रुपये
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. एक कंटेनर में 80 लीटर दूध है। इस कंटेनर से 8 लीटर दूध निकाला गया और स्थान पर पानी मिला दिया गया। इस कंटेनर 8 लीटर मिश्रण निकाला गया और उसके उसके स्थान पर पानी डाला गया। इस प्रक्रिया को एक बार और उसके दोहराया गया। अब मिश्रण में दूध की कितनी मात्रा मौजूद है ? 
(1) 58.32 लीटर
(2) 52.12 लीटर
(3) 50.42 लीटर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. वह कौन सी भारतीय शैली है जिसमें शुद्ध सोने और कीमती पत्थरों की सजावट है और इसमें हिन्दू देवताओं, विशेष रूप से भगवान कृष्ण को दर्शाया गया है? 
(1) मधुबनी
(2) भित्ति चित्र
(3) तंजौर पेंटिंग
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. भारत में ........... एक भ्रष्टाचार निरोधक संस्था है, जो लोक प्राधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कुप्रबंधन के खिलाफ व्यक्तियों से प्राप्त शिकायतों की जाँच कर सकती है।
(1) लोकपाल (Lokpal)
(2) सी.बी.आई. (CBI)
(3) आई.बी. (IB)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. भारतीय राजमार्ग संपर्क के उत्तर-दक्षिण और पूर्व-पश्चिम (NS-EW) कॉरीडोर में एक-दूसरे को प्रतिच्छेदित (Intersect) करते हैं। 
(1) दिल्ली 
(2) झांसी
(3) भोपाल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
23. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत शृंखला वलित पर्वतों का उदाहरण है? 
(1) सिएरा नेवादा (Sierra Nevada)
(2) हिमालय ( Himalayas)
(3) हर्ज ( Harz )
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
24. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प प्लास्टर ऑफ पेरिस के बारे में सत्य नहीं है?
(1) प्लास्टर ऑफ पेरिस सफेद होता है।
(2) पानी से गीले होने पर प्लास्टर ऑफ पेरिस में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
(3) टूटी हुई हड्डियों की मरम्मत के लिए प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग किया जाता है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प विद्युत धारा के तापन प्रभाव का उदाहरण नहीं है?
(1) विद्युत इस्त्री
(2) पंखे की कार्यशीलता
(3) बल्ब
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
26. ........ एक पौधा है जो जंगल में उगता है और इसकी पत्तियों पर नुकीले रोम होते हैं, जो गलती से छू जाने पर दर्द का कारण बनते हैं।
(1) बिच्छू बूटी (Nettle) 
(2) चौलाई (Pigweed)
(3) तिपतिया घास (Clovers) 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
27. वोल्टमीटर एक ऐसा यंत्र है जो ......... की उपस्थिति का पता लगा सकता है। 
(1) ऊष्मा
(2) कंपन
(3) चुंबकीय क्षेत्र
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. प्रसिद्ध सिंधु घाटी स्थल मोहनजोदड़ो की खुदाई किस प्रख्यात भारतीय पुरातत्वविद द्वारा की गई थी? 
(1) एस. आर. राव
(2) बी. बी. लाल
(3) आर. डी. बनर्जी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. भूमध्य सागर और लाल सागर को कौन सी नहर जोड़ती है ?
(1) पनामा नहर (Panama Canal)
(2) स्वेज नहर (Suez Canal)
(3) वेलैंड नहर (Welland Canal)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
30. गिफिन वस्तुएँ निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं?
(1) आय प्रभाव प्रतिस्थापन प्रभाव से संबंधित नहीं है।
(2) आय प्रभाव प्रतिस्थापन प्रभाव से मजबूत है।
(3) प्रतिस्थापन प्रभाव आय प्रभाव से मजबूत है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
31. नाभिकीय ऊर्जा के विकास से संबंधित कौन-सा भारतीय संगठन, कोलकाता में स्थित है?
(1) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)
(2) राजा रमन्ना उन्नत प्रौद्योगिकी केंद्र (RRCAT)
(3) परिवर्ती ऊर्जा साइक्लोट्रॉन केंद्र (VECC)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. निम्नलिखित में से कौन सा हड़प्पा स्थल शिल्प-कलाओं के उत्पादन से संबंधित नहीं है?
(1) बालाकोट (Balakot)
(2) माण्डा (Manda)
(3) चंहुदड़ो ( Chanhudaro)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. फोर्ट विलियम का निर्माण ईस्ट इंडिया कंपनी ने करवाया था। इस किले के निर्माण स्थल के लिए ....... गांव को उजाड़ा गया था।
(1) मयूरगंज
(2) दुर्गानगर
(3) गोविन्दपुर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
34. फलों में मीठेपन के लिए कौन सी शर्करा उत्तरदायी है?
(1) फ्रक्टोज ( Fructose)
(2) माल्टोज (Maltose)
(3) सुक्रोज (Sucrose)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
35. लोकसभा की पहली महिला स्पीकर के रूप में किसे नियुक्त किया गया था? 
(1) हेमा मालिनी
(2) मीरा कुमार
(3) सुषमा स्वराज
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
36. किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति मृत्यु दंड की सजा पाए हुए व्यक्ति को क्षमा, फांसी स्थगन या सजा में कमी कर सकते हैं?
(1) अनुच्छेद 65
(2) अनुच्छेद 50
(3) अनुच्छेद 123
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
37. ........ संयुक्त राष्ट्र (UN) की विशिष्ट एजेंसी है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वास्थ्य संबंधी मामलों का निर्देश और समन्वयन करती है।
(1) यू.एन.डी.पी. (UNDP)
(2) यूनेस्को (UNESCO)
(3) डब्ल्यू.एच.ओ. (WHO)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
38. निम्नलिखित में से कौन सा मंदिर मौजूदा चोल मंदिरों में से एक नहीं है?
(1) गंगाईकोंडाचोलापुरम (Gangaikond acholapuram)
(2) कंपहारेश्वर (Kampahareswara)
(3) बृहदेश्वर (Brihadeeshwara)
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. विक्रमादित्य किस प्रसिद्ध गुप्त शासक का एक अन्य नाम है? 
(1) कुमारगुप्त द्वितीय
(2) चंद्रगुप्त प्रथम
(3) चंद्रगुप्त द्वितीय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
40. निम्नलिखित में से कौन सा प्रकाश के अपवर्तन का उदाहरण नहीं है? 
(1) इंद्रधनुष का निर्माण
(2) तारों का टिमटिमाना
(3) मानव आँख द्वारा छवि का निर्माण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
41. निम्नलिखित में से कौन सी ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन से संबंधित अनिवार्य सीमाएं तय करने वाले आद्योगिक देशों के बीच की गई एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है?
(1) मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल
(2) क्योटो प्रोटाकोल
(3) जिनेवा समझौता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत, भारत का उच्चतम न्यायालय मौलिक अधिकारों के प्रवर्तन के लिए रिट जारी कर सकता है? 
(1) अनुच्छेद 32
(2) अनुच्छेद 30
(3) अनुच्छेद 139
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. NaCl और NH4Cl के मिश्रण को पृथक करने के लिए निम्नलिखित में से किस विधि का उपयोग किया जा सकता है?
(1) क्रिस्टलीकरण
(2) ऊर्ध्वपातन
(3) अपकेंद्रण
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
44. निम्नलिखित भारतीय संविधान के अनुच्छेदों में से कौन से अनुच्छेद में राज्यों में विधान परिषदों के गठन के लिए प्रावधान किया गया है?
(1) अनुच्छेद 151
(2) अनुच्छेद 169
(3) अनुच्छेद 216
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. भारत का पहला वायसराय कौन बना था?
(1) लॉर्ड कैनिंग
(2) लॉर्ड एल्गिन
(3) लॉर्ड कार्नवालिस
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. निम्नलिखित में से कौन सी भारत द्वारा विकसित, सतह से सतह पर मार करने वाली अंतर-महाद्वीपीय रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल है?
(1) अग्नि-V
(2) अग्नि-IV
(3) शौर्य
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
47. इक्वेटोरियल प्लेट पर कोशिका के केंद्र में गुणसूत्रों का संरेखण माइटोसिस के किस चरण का गठन करता है? 
(1) टेलोफेज
(2) प्रोफेज
(3) मेटाफेज
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. लॉर्ड चेम्सफोर्ड ने 1919 में जलियाँवाला बाग की घटना की जाँच के लिए किस समिति का गठन किया था?
(1) हर्शेल समिति
(2) मैक्लैगून समिति
(3) मुदिमन समिति
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. किसी परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह की दिशा को दर्शाने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(1) गैल्वेनोमीटर
(2) एमीटर
(3) रियोस्टैट
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
50. किस हड़प्पा स्थल से निकास नालियों के साथ फर्श जड़ित बारह स्नानगृह का एक समूह (सेट) मिला है ?
(1) हड़प्पा
(2) कालीबंगा
(3) लोथल
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
51. बुलन्द दरवाजा अकबर के किस विजय के स्मरण में बना था?
(1) मालवा के
(2) रगथम्बीर के
(3) गुजरात के
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
52. किस एक्ट द्वारा भारतीय सिविल सेवा में नियुक्ति की परीक्षा को इंग्लैंड के साथ भारत में कराना सुनिश्चित हुआ? 
(1) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1861
(2) इंडियन काउंसिल एक्ट, 1893
(3) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1919
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
53. 1883 ई. में 'सनातन धर्म रक्षिणी सभा' की स्थापना कहाँ की गयी?
(1) मथुरा 
(2) वाराणसी 
(3) कलकत्ता
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
54. ह्वेनसांग के भारत यात्रा का क्या उद्देश्य था?
(1) भारत का भूगोल जानना 
(2) बुद्ध से संबंधित स्थलों पर जाना 
(3) भारत की संस्कृति को जानना 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
55. महायान बौद्ध धर्म के अंतर्गत :
(1) बोधिसत्वों को नहीं स्वीकारा गया क्योंकि उन्हें अभी भी ज्ञान प्राप्ति करना बाकी था।
(2) मूर्तिकला के केन्द्रों के रूप में एवं तक्षशिला का पतन हुआ। 
(3) बुद्ध की तमाएँ बनाई मथुरा लगीं। 
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
56. राजपदाधिकारियों के लिए दो पदों सचिव और मंत्री का उल्लेख किस काल के अभिलेखों में हुआ है? 
(1) मौर्य काल
(2) कुषाण काल 
(3) गुप्त काल 
(4) उपयुक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
57. किस सुल्तान द्वारा 'गुलरुखी' के उपनाम से ईरानी भाषा में जन्म लिखी जाती थी?
(1) बहलोल लोदी
(2) रजिया
(3) सिकन्दर लोदी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
58. अखिल भारतीय मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन में नागरिक अवज्ञा आन्दोलन का खुलकर विरोध किया? 
(1) लाहौर अधिवेशन
(2) अमृतसर अधिवेशन
(3) इलाहाबाद अधिवेशन
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
59. बिहार के उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने सितम्बर, 1928 में 'हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी की बैठक भाग लिया था ?
(1) फणीन्द्रनाथ घोष
(2) अजय घोष
(3) ज्योतिन्द्र नाथ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
60. निम्नलिखित में से कौन 'इंडियन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन' से घनिष्ठ रूप से जुड़ा था?
(1) बाल गंगाधर तिलक
(2) गोपाल कृष्ण गोखले
(3) जवाहरलाल नेहरू
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
61. किस अभिलेख में गुप्त वंश के शासक रामगुप्त का नाम आता है? 
(1) समुद्रगुप्त का प्रभाग अभिलेख
(2) हर्षवर्धन का बासखेड़ा अभिलेख
(3) अमोघवर्ष का संजन ताम्र पत्र लेख
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
62. निम्नलिखित में से किस चोल शासक ने सुमात्रा और मलाया पर विजय पाप्त की थी ?
(1) राजराज प्रथम
(2) राजेन्द्र प्रथम
(3) वीरराजेन्द्र प्रथम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
63. किस युद्ध के बाद मैसूर का टीपू सुल्तान सहायक राज्य बनने के लिए बाध्य हुआ?
(1) प्रथम आंग्ल-मैसूर युद्ध
(2) द्वितीय आग्ल-मैसुर युद्ध
(3) चतुर्थ आंग्ल- मैसूर युद्ध
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. लेखन के आधार पर अशोक के निम्नलिखित स्तंभों में से कौन-सा एक सबसे प्राचीन था ? 
(1) सिंह शीर्ष युक्त रामपुरवा स्तम्भ
(2) रूम्मिनदेई स्तम्भ
(3) वृषभ शीर्ष युक्त रामपुरवा स्तंभ
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
65. जनजातीय लोगों के इतिहास के पुनर्निर्माण में निम्नलिखित में से कौन कथन गलत है ?
(1) जनजातीय लोगों ने समृद्ध रीति-रिवाजों और मौखिक परंपराओं का संरक्षण किया है।
(2) जनजातीय समाज अपनी विविध किस्म की जरूरतों के लिए एक-दूसरे पर निर्भर रहा। 
(3) अधिकांश जनजातीय समूहों ने लिखित दस्तावेज रखा है।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
66. मेगास्थनीज द्वारा उल्लिखित अस्टिनेमोई अधिकारी का संबंध किससे था? 
(1) नगर के अधिकारी
(2) जिले का अधिकारी
(3) ग्राम के अधिकारी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
67. पटना लॉन का गाँधी मैदान के रूप में नामकरण कब किया गया? 
(1) भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान
(2) साइमन आयोग-विरोधी रैली के दौरान
(3) भारत के स्वतंत्रता के अवसर पर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
68. ऋग्वेद में, "तसर " निम्नलिखित में किसके लिए प्रयोग हुआ है? 
(1) चरखी के लिए
(2) बुनकर के लिए
(3) रथ के लिए
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
69. निम्नलिखित सुल्तानों में किस एक ने खलीफा की सत्ता को मान्यता देना बंद कर दिया?
(1) अलाउद्दीन खिलजी
(2) कुतुबुद्दीन मुबारक शाह
(3) गियासुद्दीन तुगलक
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
70. निम्नलिखित स्मारकों में से किसमें रजत की छत और संगमरमर स्वर्ण तथा बहुमूल्य पत्थरों की मिश्रित सजावट का प्रयोग किया गया था ? 
(1) मोती मस्जिद, आगरा
(2) एतमादुद्दौला का मकबरा, आगरा
(3) दीवान-ए-खास, दिल्ली
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
71. 1857 के विद्रोह के बाद अंग्रेजों ने किस प्रकार भारत पर अपने नियंत्रण को समेकित किया?
(1) भूमिहीनों तथा किसानों की रक्षा के लिए नीतियाँ बनाकर।
(2) तुष्टिकरण तथा संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा करके।
(3) ईस्ट इंडिया कंपनी के सारे अधिकार ब्रिटिश साम्राज्य के हाथ में सौंप कर ताकि भारतीय मामलों ज्यादा बेहतर ढंग से सँभाला जा सके।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
72. भारत में औपनिवेशिक शासन के संदर्भ में 1883 के इलबर्ट बिल द्वारा किसकी मांग की गयी थी ?
(1) नागरिक सेवा सुधार
(2) वाइसराय कार्यकारी परिषद में भारतीयों का प्रवेश
(3) भारतीय दंड संहिता से नस्लीय पूर्वाग्रह को समाप्त करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
73. निम्नलिखित में से किस अधिनियम में यह प्रावधान किया गया था कि सभी योग्य उम्मीदवारों के लिए खुली प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ब्रिटिश-भारत सरकार की सिविल सेवा में नियुक्तियाँ की जायेंगी?
(1) 1853 का चार्टर अधिनियम
(2) 1833 का चार्टर एक्ट
(3) 1909 का भारत परिषद अधिनियम
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
74. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है ?
(1) लॉर्ड कॉर्नवालिस ने सिविल जज एवं कलेक्टर के पदों को अलग किया।
(2) ब्रिटिश ने भारतीय कानूनों को संहिताबद्ध किया ताकि न्याय प्रशासन सुधार हो सके।
(3) पुलिस प्रशासन को बेहतर बनाने के " लिए वॉरेन हेस्टिंग्स द्वारा थाना प्रणाली' की स्थापना की गयी ।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
75. 1920 के दशक के दौरान केंद्रीय विधान सभा के भीतर 'प्रतिक्रियावादी' नामक समूह के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(1) यह स्वराजवादी पार्टी का एक गुट था।
(2) इसका नेतृत्व मदन मोहन मालवीय ने किया।
(3) इस समूह ने सरकार को सहयोग की पेशकश की।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
76. निम्नलिखित नदियों में से कौन 'बिहार का शोक' (Sorrow of Bihar) के है? रूप में कुख्यात है ?
(1) गंडक
(2) सोन
(3) कोसी
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
77. प्रवाल भित्तियों के उत्पत्ति संबंधी सिद्धान्तों में कौन-सा सही नहीं है? 
(1) डार्विन का अवतलन सिद्धांत
(2) डेविस का अपरदान चक्र सिद्धांत
(3) मर्रे का स्थिर स्थल सिद्धांत
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
78. पृथ्वी पर दिन-रात बराबर नहीं होने का कारण क्या है?
(1) पृथ्वी का धुरी पर घूमना
(2) पृथ्वी का सूर्य की परिक्रमा करना
(3) पृथ्वी का धुरी पर झुका होना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
79. संसाधन संरक्षण के लिए आवश्यक है 
(1) मानव एवं संसाधनों के मध्य संतुलन स्थापित करना
(2) संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग
(3) संसाधनों का विकास करना
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
80. हिमालय के किस भाग में हम 'करेवा' निर्माण को पाते हैं? 
(1) उत्तर-पूर्व हिमालय
(2) पूर्वी हिमालय
(3) कश्मीर हिमालय
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
81. निम्नलिखित में से कौन सा कारक भूमि क्षरण की मुख्य श्रेणी में पंजाब में है? 
(1) गहन खेती
(2) अधिक सिंचाई
(3) वनों की कटाई
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
82. निम्नलिखित में से किसने बाँधों को 'आधुनिक भारत के मंदिर' की संज्ञा दी थी ?
(1) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(2) महात्मा गांधी
(3) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
83. मुजफ्फरपुर, दरभंगा तथा चम्पारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंत: पाई जाती है?
(1) काली मिट्टी
(2) नवीन जलोढ़क
(3) प्राचीन जलोढ़क
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
84. 'महाद्वीपीय विस्थापन सिद्धांत की पुष्टि हुई है। इनमें से कौन-सा/से कथन सत्य है/है?
(1) महाद्वीपीय तटों की भौगोलिक एकरूपता का कंप्यूटर द्वारा आकलन।
(2) दक्षिणी महाद्वीपों के मध्य भूवैज्ञानिक समरूपता संबंधी नयी खोज।
(3) पुराचुम्बकत्व संबंधी अध्ययन तथा सागरीय तल के प्रसार के प्रमाण ।
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
85. कोरिआलिस बल के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य नहीं है? 
(1) यह पृथ्वी के आवर्तन का प्रभाव है तथा यह एक काल्पनिक बल है।
(2) यह ध्रुवीय क्षेत्र के ऊपर अधिकतम होता है
(3) यह प्रत्यक्ष रूप से घर्षण बल से संबंधित है.
(4) उपर्युक्त में से एक से अधिक 
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here