NCERT One Liner | अर्थव्यवस्था (Economy) | विविध (Miscellaneous)
जब कुल उत्पादन स्थिर होता है, तो सीमांत उत्पादन (Marginal Production) कितना होगा?
⇒ शून्य
दीपक पारेख समिति किसलिए गठित की गई थी ?
⇒ अवसंरचना के विकास और वित्तीय हेतु उपाय सुझाने के उद्देश्य के लिए
असंतुलित विकास की अवधारणा की वकालत किसने की थी ?
⇒ ए. ओ. हर्शमैन ने
भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission) के अध्यक्ष कौन हैं?
⇒ देवेंद्र कुमार सीकरी
एनर्जी स्टैटिस्टिक्स (Energy Statistics) नामक रिपोर्ट कौन प्रकाशित करता है?
⇒ केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO)
गाडगिल - मुखर्जी सूत्र के अंतर्गत अधिकतम भार किसे दिया गया है?
⇒ जनसंख्या को
वैश्विक भुखमरी सूचकांक (Global Hunger Index) रिपोर्ट के मुख्य घटक क्या हैं ।
⇒ अल्पपोषण, शिशु वृद्धिरोधन तथा शिशु मृत्यु-दर
रघुराम राजन समिति का सम्बंध किससे है ?
⇒ आर्थिक क्षेत्र (Economic Sector ) में सुधार से
व्यय प्रबंध आयोग (Expenditure Management Commission) के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
⇒ विमल जालान
राज्य एवं राष्ट्रीय लैंड यूज बोर्ड तथा राष्ट्रीय लैंड रिसोर्सेज कंजर्वेशन एवं डेवलपमेंट कमीशन मुख्यतः किन कार्यों से सम्बंधित हैं?
⇒ खेती योग्य भूमि की पहचान एवं उसके विकास से
मराकेश संधि (Marrakesh Treaty ) किससे सम्बंधित है?
⇒ दृष्टिबाधित लोगों की शिक्षा से
नेट मीटरिंग (Net Metering) किससे सम्बंधित है
⇒ परिवारों / उपभोक्ताओं द्वारा सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग से
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है ?
⇒ 15 मार्च को
सेमफेक्स योजना किसके द्वारा लागू की गई है?
⇒ राजस्थान वित्त निगम (RFC) द्वारा
पिछड़े देशों के लिए रोलिंग प्लान (Rolling Plan) का सुझाव किसने दिया था ?
⇒ गुन्नार मिर्डल ने
व्यावसायिक सम्पत्तियों के न्यासिता सिद्धांत (Trust Principle) का प्रतिपादन किसने किया था ?
⇒ महात्मा गांधी ने
किसी देश में आय का पुनर्वितरण (Redistribution of Income) करने का सर्वोत्तम मार्ग क्या है?
⇒ प्रगामी व्यय से संयुक्त प्रगामी कराधान
ई-चौपाल नामक ग्रामीण विपणन तंत्र ( Rural Marketing System) किसने प्रारम्भ किया था ?
⇒ आई.टी.सी (International Trade Centre-ITC) ने
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ( Indian Institute of Entrepreneurship Development) कहाँ स्थित है ?
⇒ अहमदाबाद में
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ स्थित है ?
⇒ भोपाल में
आर्थिक विकास ( Economic Development) सामान्यतया किसके साथ युग्मित होता है?
⇒ स्फीति के साथ
प्लानिंग एंड द पुअर (Planning and the Poor) नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
⇒ बी.एस. मिन्हास
राष्ट्रीय जन विकास एजेंसी कब स्थापित की गई थी?
⇒ जुलाई, 1982 में
लेखानुदान (Vote on Account) संघ सरकार की अनुमति प्रदान करता है-
⇒ निश्चित अवधि के लिए भारत की संचित निधि (Consolidated Fund of India) से धन निकालने के लिए
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्तुति किसने की थी?
⇒ प्रो. एम. खुसरो की अध्यक्षता में 1989 में गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने।
फरवरी, 2011 में संघीय पेट्रोलियम मंत्री द्वारा भारत का सबसे बड़ा नैपथा क्रैकर संयंत्र (Naptha Cracker Plant) का कहाँ प्रारम्भ किया गया
⇒ पानीपत (हरियाणा) में
भारत का पहला निवेश और विनिर्माण क्षेत्र (Investment and Manufacturing Zone) कहाँ स्थापित गया?
⇒ आंध्र प्रदेश में
प्रोजेक्ट ऐरो का सम्बंध किससे है ?
⇒ डाकघर से
भारतीय पेटेंट कानून (Indian Patent Law) किस वर्ष लागू हुआ था?
⇒ वर्ष 1972 में
सार्वजनिक निजी साझेदारी (PPP) मॉडल के अंतर्गत भारत की प्रथम रेलवे लाइन कहाँ निर्मित की गई है?
⇒ गुजरात में
भारत में आवासीय कीमतों का सूचकांक रेजीडेक्स (RESIDEX) कब प्रारम्भ किया गया था
⇒ वर्ष 2007 में
भारत में प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission) का गठन किस वर्ष किया गया था?
⇒ वर्ष 2003 में
औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था (Colonial Economy) से क्या तात्पर्य है?
⇒ किसी देश की अर्थव्यवस्था का दूसरे देश द्वारा शासित होना ।
राजकोषीय घाटे का क्या दुष्प्रभाव होता है?
⇒ मुद्रास्फीति का बढ़ना एवं सरकार के ऋण भार में वृद्धि
अंग्रेजों ने भारत में किस प्रकार की आर्थिक व्यवस्था अपनायी थी ?
⇒ अर्द्ध सामन्तवादी (Semi Feudal)
पूँजी का संग्रहण (The Accumulation of Capital) नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
⇒ जॉन राबिन्सन
राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्र और नीति अनुसंधान केंद्र (National Agricultural Center for Economics and Policy Research) कहाँ अवस्थित है?
⇒ नई दिल्ली में
फिस्कल रिस्पॉन्सिबिलिटी एण्ड बजट मैनेजमेन्ट एक्ट के अनुसार, अर्थव्यवस्था की त्रैमासिक समीक्षा (Quarterly Review) करने की बात किस समिति ने की थी ?
⇒ विजय केलकर समिति - 3 ने (मार्च 2004)
भारतीय रिर्जव बैंक ने अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से पहली बार ऑपरेशन ट्विस्ट (Operation Twist) कब प्रारम्भ किया?
⇒ 23 दिसम्बर, 2019
गोल्डन हैण्ड शेक स्कीम किससे सम्बंधित है?
⇒ स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति से
अर्थशास्त्र की पुस्तक द थ्योरी ऑफ इन्कम, एम्प्लायमेंट एण्ड इंटरेस्ट के लेखक कौन है?
⇒ जे. एम. कीन्स
दृष्टिहीन विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान अवस्थित है
⇒ देहरादून में
प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स (वर्ष 1980) नामक पुस्तक के लेखक कौन है ?
⇒ अल्फ्रेड मार्शल
एडम स्मिथ की पुस्तक द वेल्थ ऑफ नेशन किस वर्ष प्रकाशित हुई थी ?
⇒ वर्ष 1776 में
पूर्तिपक्ष अर्थशास्त्र (Counterpart Economics) मुख्यतः किस पर आधारित होता है ?
⇒ उत्पादक के दृष्टिकोण पर
अर्थव्यवस्था में उत्पादन के कारकों (Factors of Production) में क्या शामिल होता है?
⇒ भूमि, श्रम, पूँजी एवं उद्यमशीलता
आर्थिक विकास के क्षेत्रक दृष्टिकोण (Sector Thesis) के प्रतिपादक कौन थे ?
⇒ फिशर तथा क्लार्क
ब्रेक-इवेन बिन्दु (Break Even point) क्या है?
⇒ वह स्थिति जब किसी फर्म को न हानि हो रही हो, न लाभ हो रहा हो
बर्गसन मापदण्ड किससे सम्बंधित है?
⇒ कल्याण अर्थशास्त्र ( Welfare Economics) से
विदेशी मुद्रा भण्डार के घटक
- RBI की विदेशी मुद्रा परिसम्पत्तियाँ।
- RBI के स्वर्ण भंडार।
- सरकार की SDR (Special Drawing Right) राशि।
- IMF के पास आरक्षित निधि ।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..