NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | पदार्थों के सामान्य गुण (General Properties of Substances)
साबुन के बुलबुले का दाब वायुमण्डलीय दाब से कम होता है अथवा अधिक?
⇒ अधिक होता है
स्वचालित हाइड्रॉलिक ब्रेक (Hydraulic Brake) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
⇒ पास्कल के सिद्धान्त पर
नदी से समुद्र में प्रवेश करने पर किसी जहाज की क्या प्रतिक्रिया होती है?
⇒ वह समुद्र में कुछ ऊपर उठता है।
जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह पर आता है तो उसके आकार पर क्या प्रभाव पड़ेगा
⇒ बढ़ जाएगा
किसी वस्तु की मात्रा बदलने पर उसके घनत्व (Density) पर क्या प्रभाव होगा?
⇒ वस्तु का घनत्व अपरिवर्तित रहेगा
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही क्यों निकलने लगती है?
⇒ वायु दाब में कमी होने के कारण
नदी की अपेक्षा समुद्र में तैरना आसान क्यों होता है ?
⇒ समुद्री जल का घनत्व नदी के जल से अधिक होता है।
पृष्ठ तनाव (Surface Tension) का क्या कारण है ?
⇒ अणुओं के मध्य ससंजक बल (Cohesive Force)
बैरोमीटर (Barometer) के पैमाने में अचानक गिरावट आने पर कौन सी मौसमी दशा इंगित होती है?
⇒ तूफानी मौसम
तेल, जल के पृष्ठ पर क्यों फैल जाता है ?
⇒ क्योंकि तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम होता है।
वर्षा की बूँदें गोलाकार क्यों होती है?
⇒ जल के पृष्ठ तनाव के कारण
कुएँ से पानी से भरी बाल्टी को ऊपर खींचते हैं तो क्या अनुभव होता है?
⇒ बाल्टी पानी की सतह से ऊपर आकर भारी हो गई है
वायुमण्डल में बादलों के तैरने का क्या कारण है ?
⇒ वायु के घनत्व की तुलना में बादलों का घनत्व कम होता है
पौधों की जड़ों से पर्णपत्तियों की ओर जल बढ़ने का क्या कारण है ?
⇒ केशिकत्व (Capillarity )
स्टोव में मिट्टी के तेल का बत्ती ऊपर चढ़ने का कारण क्या है?
⇒ केशिकत्व का गुण
अब तक ज्ञात पदार्थों में किस पदार्थ की प्रत्यास्थता (Elasticity) सर्वाधिक होती है?
⇒ क्वार्ट्ज
अपमार्जक मिलाने पर जल के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
⇒ जल का पृष्ठ तनाव घट जाता है ।
फाउंटेन पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
⇒ केशिकत्व के सिद्धांत पर
समुद्र तल पर एक वायुमण्डलीय दाब का मान कितना होता है ?
⇒ 1.013 × 105 पास्कल के
जल का सापेक्षिक घनत्व ( Relative Density ) किस ताप पर सर्वाधिक होता है?
⇒ 4°C तापमान पर
जल से भरी बाल्टी को हिलाकर छोड़ देने पर कुछ समय पश्चात् जल अपने-आप क्यों स्थिर हो जाता है ?
⇒ श्यानता के कारण
धातु की शुद्धता ज्ञात करने में किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जा सकता है?
⇒ आर्कमिडीज का सिद्धान्त
जल से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में किस कारण से चिपक जाते हैं?
⇒ पृष्ठ तनाव के कारण
स्टील, रबर की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ क्यों है?
⇒ स्टील के लिए अधिक विरूपक बल (Deforming Force) की आवश्यकता होती है।
वाहनों में स्नेहक तेल (Lubricant Oil) का प्रयोग क्यों किया जाता है?
⇒ घर्षण कम करने के लिए
किसी वस्तु की सतह के लम्बवत लगने वाले बल को क्या कहते हैं?
⇒ प्रणोद ( Thrust)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..