NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | पदार्थों के सामान्य गुण (General Properties of Substances)

पदार्थों के सामान्य गुण (General Properties of Substances)

NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | पदार्थों के सामान्य गुण (General Properties of Substances)

NCERT One Liner | भौतिक विज्ञान (Physics) | पदार्थों के सामान्य गुण (General Properties of Substances)

साबुन के बुलबुले का दाब वायुमण्डलीय दाब से कम होता है अथवा अधिक?
अधिक होता है
स्वचालित हाइड्रॉलिक ब्रेक (Hydraulic Brake) किस सिद्धान्त पर कार्य करता है? 
पास्कल के सिद्धान्त पर
नदी से समुद्र में प्रवेश करने पर किसी जहाज की क्या प्रतिक्रिया होती है?
वह समुद्र में कुछ ऊपर उठता है।
जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह पर आता है तो उसके आकार पर क्या प्रभाव पड़ेगा
बढ़ जाएगा
किसी वस्तु की मात्रा बदलने पर उसके घनत्व (Density) पर क्या प्रभाव होगा?
वस्तु का घनत्व अपरिवर्तित रहेगा
हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही क्यों निकलने लगती है?
वायु दाब में कमी होने के कारण
नदी की अपेक्षा समुद्र में तैरना आसान क्यों होता है ?
समुद्री जल का घनत्व नदी के जल से अधिक होता है।
पृष्ठ तनाव (Surface Tension) का क्या कारण है ?
अणुओं के मध्य ससंजक बल (Cohesive Force)
बैरोमीटर (Barometer) के पैमाने में अचानक गिरावट आने पर कौन सी मौसमी दशा इंगित होती है?
तूफानी मौसम
तेल, जल के पृष्ठ पर क्यों फैल जाता है ?
क्योंकि तेल का पृष्ठ तनाव जल से कम होता है।
वर्षा की बूँदें गोलाकार क्यों होती है?
जल के पृष्ठ तनाव के कारण
कुएँ से पानी से भरी बाल्टी को ऊपर खींचते हैं तो क्या अनुभव होता है?
बाल्टी पानी की सतह से ऊपर आकर भारी हो गई है
वायुमण्डल में बादलों के तैरने का क्या कारण है ?
वायु के घनत्व की तुलना में बादलों का घनत्व कम होता है
पौधों की जड़ों से पर्णपत्तियों की ओर जल बढ़ने का क्या कारण है ? 
केशिकत्व (Capillarity )
स्टोव में मिट्टी के तेल का बत्ती ऊपर चढ़ने का कारण क्या है? 
केशिकत्व का गुण
अब तक ज्ञात पदार्थों में किस पदार्थ की प्रत्यास्थता (Elasticity) सर्वाधिक होती है?
क्वार्ट्ज
अपमार्जक मिलाने पर जल के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
जल का पृष्ठ तनाव घट जाता है ।
फाउंटेन पेन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
केशिकत्व के सिद्धांत पर
समुद्र तल पर एक वायुमण्डलीय दाब का मान कितना होता है ?
1.013 × 105 पास्कल के
जल का सापेक्षिक घनत्व ( Relative Density ) किस ताप पर सर्वाधिक होता है?
4°C तापमान पर
जल से भरी बाल्टी को हिलाकर छोड़ देने पर कुछ समय पश्चात् जल अपने-आप क्यों स्थिर हो जाता है ?
श्यानता के कारण
धातु की शुद्धता ज्ञात करने में किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जा सकता है?
आर्कमिडीज का सिद्धान्त
जल से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में किस कारण से चिपक जाते हैं? 
पृष्ठ तनाव के कारण
स्टील, रबर की अपेक्षा अधिक प्रत्यास्थ क्यों है?
स्टील के लिए अधिक विरूपक बल (Deforming Force) की आवश्यकता होती है।
वाहनों में स्नेहक तेल (Lubricant Oil) का प्रयोग क्यों किया जाता है?
घर्षण कम करने के लिए
किसी वस्तु की सतह के लम्बवत लगने वाले बल को क्या कहते हैं?
प्रणोद ( Thrust)
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Google News ज्वाइन करे – Click Here