BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 23

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. धातुएँ निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म नहीं दर्शाती हैं ?

विद्युत चालकता
ध्वानिक प्रकृति
द्युतिहीनता
तन्यता

2. धातुओं के पतले तार खींचे जाने के गुण को क्या कहते हैं ?

तन्यता
आघातवर्ध्यता
ध्वानिकता
चालकता

3. निम्नलिखित में से कौन-सा गुणधर्म सामान्यत: आयनिक यौगिकों के द्वारा प्रदर्शित नहीं किया जाता है ?

जल में विलेयता
ठोस अवस्था में विद्युत चालकता
उच्च गलनांक एवं क्वथनांक
गलित अवस्था में विद्युत चालकता

4. किसकी पतली परत के लेपन के द्वारा आयरन को जंग से बचाने के लिए गैल्वनीकरण एक विधि है ?

गैलियम
ऐलुमिनियम
जिंक
सिल्वर

5. सामान्यतः अधातुएँ चमकीली नहीं होती । निम्नलिखित में से कौन-सी अधातु चमकीली है ?

सल्फर
ऑक्सीजन
नाइट्रोजन
आयोडीन

6. एक मिश्रधातु है

एक तत्व
एक यौगिक
एक समांगी मिश्रण
एक विषमांगी मिश्रण

7. जिंक के विद्युत परिष्करण के दौरान यह

कैथोड पर निक्षेपित होता है
ऐनोड पर निक्षेपित होता है
कैथोड तथा ऐनोड दोनों पर निक्षेपित होता है
विलयन में बना रहता है

8. मिश्रधातु एक धातु का एक धातु अथवा अधातु के साथ समांगी मिश्रण है। निम्नलिखित में से कौन-सी मिश्रधातु उसके अवयवों में एक अधातु रखती है ?

पीतल
कांसा
अमलगम
स्टील

9. धातुएँ सामान्यत: ठोस प्रकृति की होती है । निम्नलिखित में से कौन-सी धातु कमरे के ताप पर द्रव अवस्था में पाई जाती है ?

Na
Fe
Cr
Hg

10. हमारे जीवन के लिए स्टेनलैस स्टील एक उपयोगी पदार्थ है। स्टेनलैस स्टील में आयरन को किनके साथ मिश्रित किया जाता है ?

Ni तथा Cr
Cu तथा Cr
Ni तथा Cu
Cu तथा Au

11. विजयनगर साम्राज्य के अंतर्गत शासन करने वाले राजवंशों का सही क्रम कौन-सा है ?

संगम-सालुव-तुलुव- अरावीडु
सालुव-संगम-तुलुव- अरावीडु
तुलुव-संगम- अरावीडु-सालुव
अरावीडु - संगम-तुलुव-सालुव

12. इतिहासकारों के द्वारा प्रयोग 'विजयनगर साम्राज्य' शब्द के लिए समकालीन लोगों ने उसे क्या कहकर संबोधित किया है ?

तेलुगू साम्राज्यमु
कर्नाटक साम्राज्यमु
तमिल साम्राज्यमु
संगम साम्राज्यमु

13. संगम वंश के शासकों के संबंध में निम्नलिखित कथनों में कौन-सा सत्य है?

यह विजयनगर का पाँचवाँ राजवंश था।
बुक्का प्रथम का संबंध संगम से नहीं था।
संगम वंश का कुल शासन 149 वर्षों का था।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

14. बुक्का प्रथम के शासनकाल में उसका सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी कौन था ?

मदुरै का सुल्तान
बीजापुर का शासक
जौनपुर का सुल्तान
दिल्ली का सुल्तान

15. भारतीय मंदिरों में भव्य गोपुरमों को जोड़ने का श्रेय निम्नलिखित में से किस शासक को दिया जाता है?

देवराय द्वितीय
नरसिंह वर्मन
कृष्णदेवराय
हरिहर द्वितीय

16. निम्नलिखित में से कौन-सा विदेशी यात्री कृष्णदेवराय के शासनकाल में भारत नहीं आया था ?

बारबोसा
डोमिंगो पेस
निकोलो-डीकोंटी
इनमें से कोई नहीं

17. तालीकोटा या राक्षस तंगड़ी का युद्ध कब और कहाँ लड़ा गया था?

1565 ई. (तुंगभद्रा)
1565 ई. (बन्निहट्टी)
1560 ई. (अहमदनगर)
1560 ई. (गुलबर्गा)

18. विजयनगर साम्राज्य के शासनकाल की जानकारी किस पुस्तक से मिलती है?

मृच्छकटिकम
अमुक्तमल्यद
तोलापिय्यम्
मणिमैक्लई

19. विजयनगर प्रशासन में किसे राजा की सेवा के लिए एक निश्चित संख्या में पैदल सैनिक, घोड़े और हाथी रखने पड़ते थे?

पलफूगार
आमरम्
मोरबक्शी
रायरायन

20. निम्नलिखित में से किस विदेशी यात्री ने विजयनगर साम्राज्य के संबंध में कहा है कि "जमीन आबादी से भरी हुई है, लेकिन जो लोग गाँवों में रहते हैं, वे बहुत दयनीय अवस्था में हैं"

निकोलो-डी-कोंटी
बारवोसा
निकितिन
नूनिज

21. पुनर्जागरण आंदोलन की शुरूआत कहाँ हुआ?

इटली
जर्मनी
भारत
अमेरिका

22. यूरोप से भारत तक के समुद्री मार्ग का खोज किसने किया?

कोलंबस
वास्कोडिगामा
जेम्स मिल
मिलर

23. "हिस्ट्री ऑफ ब्रिटिश इण्डिया" पुस्तक के लेखक कौन हैं?

कोलंबस
वास्कोडिगामा
जेम्स मिल
मिलर

24. ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना कब हुई?

1500 ई.
1700 ई.
1650 ई.

25. टीपू सुल्तान किसका पुत्र था ?

हैदर अली
मीर कासिम
रॉबर्ट क्लाइव
सिराजुदौल

26. प्लासी का असली नाम क्या था?

प्लास
फलाश
फलाशी
इनमें से सभी

27. इनमें से कौन-सा फसल नगदी फसल है ?

नील
तम्बाकु
गन्ना
इनमें से सभी

28. 'नील दर्पण' पुस्तक के लेखक कौन थे?

दीन बंधु मित्र
मुंशी प्रेमचन्द
गुलुक चौधरी

29. 'तीन कठिया' प्रणाली किससे संबंधित है?

आम की खेती से
मक्का की खेती से
नील की खेती से
गेहूँ की खेती से

30.

हरिजन
आदिवासी
सिख
हिन्दू