BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 57

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. निम्नलिखित में से हाइड्रोजन के किस समस्थानिक के नाभिक में कोई न्यूट्रॉन नहीं होता है ?

प्रोटियम
ड्यूटीरियम
ट्राइटियम
इनमें से कोई नहीं

2. कैल्शियम तथा मैग्नीशियम निम्नलिखित में से किस ब्लॉक के तत्त्व हैं?

s- ब्लॉक
p-ब्लॉक
d- ब्लॉक
f-ब्लॉक

3. निम्नलिखित में से किस ब्लॉक के तत्त्वों को संक्रमण तत्त्व (Transition Elements) कहा जाता है ?

s- ब्लॉक
p- ब्लॉक
d- ब्लॉक
f-ब्लॉक

4. ऐसा आबंध जो एक ही अणु में उपस्थित हाइड्रोजन परमाणु तथा अधिक विद्युत ऋणात्मक परमाणु के बीच बनता है क्या कहलाता है?

अंतर – अणुक हाइड्रोजन बंध
अंतरा – अणुक हाइड्रोजन बंध
बाह्य अणुक हाइड्रोजन बंध
इनमें से कोई नहीं

5. निम्नलिखित में से बॉयल का नियम किस पर आधारित है?

ताप – आयतन संबंध पर
दाब – आयतन संबंध पर
आयतन – मात्रा संबंध पर
दाब – ताप संबंध पर

6. ” स्थिर आयतन पर किसी निश्चित मात्रा वाली गैस का दाब उसके परम ताप के समानुपाती होता है।” यह निम्नलिखित में से कौन-सा नियम है?

चार्ल्स का नियम
बॉयल का नियम
गे-लुसैक का नियम
आदर्श गैस का नियम

7. ऐसा निकाय जिसमें निकाय एवं परिवेश के मध्य ऊष्मा का प्रवाह नहीं होता क्या कहलाता है ?

खुला निकाय (Open system)
रुद्धोष्म निकाय (Adiabatic System)
बंद निकाय (Closed System)
(a) और (b) दोनों

8. निम्नलिखित विकल्पों से ऊष्माधारिता (Heat Capacity) किस रूप में परिलक्षित होती है?

दाब वृद्धि के रूप में
ताप वृद्धि के रूप में
तापांतर के रूप में
ताप में कमी के रूप में

9. ‘ ऊर्जा संरक्षण का सिद्धांत’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है ?

ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से
ऊष्मागतिकी के द्वितीय नियम से
ऊष्मागतिकी के तृतीय नियम से
संवेग संरक्षण के नियम से

10. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया के साम्यावस्था स्थिरांक पर तापक्रम बढ़ने पर क्या प्रभाव पड़ता है?

बढ़ता है
घटता है
अपरिवर्तित रहता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं

11. ऐसा विलयन जिनका PH तनु करने अथवा अम्ल या क्षारक की थोड़ी-सी मात्रा मिलाने के बाद भी अपरिवर्तित रहता है, क्या कहलाता है?

बफर विलयन
सांद्र विलयन
अतिसंतृप्त विलयन
असंतृप्त विलयन

12. ‘ऑक्सीकरण’ क्या है?

किसी पदार्थ में ऑक्सीजन / ऋणविद्युती तत्त्व का समावेश
किसी पदार्थ से हाइड्रोजन / धनविद्युती तत्त्व का निष्कासन
(a) और (b) दोनों
इनमें से कोई नहीं

13. क्लोरीन की विरंजक क्रिया निम्नलिखित में से किसके कारण होती है ?

जल अपघटन
अपघटन
ऑक्सीकरण
अपचयन

14. निम्नलिखित में से ऐसी कौन सी अभिक्रिया है, जिसमें ऑक्सीकरण एवं अपचयन दोनों साथ-साथ होते हैं?

ऊष्माशोषी अभिक्रिया
रेडॉक्स अभिक्रिया
ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
उपर्युक्त में से कोई नहीं

15. धौली स्थल पर चट्टान को काटकर हाथी की एक विशाल मूर्ति बनाई गई है। यह किस राज्य में अवस्थित है?

ओडिशा
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश
तमिलनाडु

16. महारानी माया का स्वप्न (बुद्ध के जन्म से संबंधित) किस स्तूप में दर्शाया गया है ?

साँची स्तूप
सारनाथ स्तूप
भरहुत स्तूप
बोधगया स्तूप

17. अवलोकितेश्वर, अमिताभ तथा मैत्रेय प्रतिमाएँ किससे संबंधित हैं?

विष्णु (वैष्णव)
शिव (शैव)
बुद्ध (बौद्ध)
महावीर (जैन)

18. निम्न में से किस गुफा में रावण द्वारा कैलाश को उठाए हुए तथा विष्णु के विभिन्न अवतारों को दर्शाया (चित्रित) गया है?

अजंता गुफा
कन्हेरी गुफा
बाघ गुफा
एलोरा गुफा

19. निम्नलिखित में से किसमें अज्ञान या विस्मृति के दैत्य 'अपस्मार' को पैर ( पंजे ) से दबाते हुए दिखाया गया है ?

बुद्ध के भूमिस्पर्श द्वारा
शिव की नटराज प्रतिमा
विष्णु की शेषशायी मुद्रा
उपरोक्त में से कोई नहीं

20. पैक्स क्या है?

उचित दर पर ऋण मुहैया कराना
उचित दर पर बीज तथा खाद उपलब्ध कराना
1 एवं 2 दोनों
इनमें से कोई नहीं

21. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली कब आरंभ किया गया?

2005 ई.
1990 ई.
1997 ई.
2000 ई.

22. अन्नपूर्णा प्रणाली कब लागू की गई?

2000 ई.
1900 ई.
1999 ई.
1995 ई.

23. निर्गम कीमत (Issue price) का अभिप्राय, है :

समाज के गरीब तबकों को बाजार कीमत पर अनाज का वितरण करना
समाज के गरीब तबकों को बाजार कीमत से कम कीमत पर अनाज का वितरण करना
समाज के सभी लोगों को बाजार कीमत से कम कीमत पर बनाज का वितरण करना
समाज के समृद्ध लोगों को बाजार कीमत से कम कीमत पर अनाज का वितरण करना

24. बफर स्टॉक क्या है ?

अमीर व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
सरकार द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
व्यापारी द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार

25. बिहार राज्य में बिहार प्रेस बिल कब पारित किया गया?

1982
1978
1999
1980

26. न्यायपालिका की संरचना किस तरह है?

शंक्वाकार
समकोण
पिरामिड
कोणीय

27. भारत सरकार द्वारा विधिक सेवा प्राधिकार पारित किया गया?

1986
1985
1995
1987

28. आवर्त सारणी में लीथियम से सीज़ियम की ओर जाने पर क्षार धातुओं का घनत्व-

कम होता जाता है।
बढ़ता जाता है।
अपरिवर्तित रहता है।
पहले बढ़ता है, फिर घटता है ।

29. निम्नलिखित में से वायुमंडल के किस क्षेत्र में मनुष्य तथा अन्य प्राणी रहते हैं ?

क्षोभमंडल
समतापमंडल
आयनमंडल
इनमें से कोई नहीं

30. आगरा शहर में स्थित ताजमहल अपना प्राकृतिक रंग एवं आभा खोता जा रहा है, इसका मुख्य कारण है-

कणिकीय प्रदूषण
धूम – कोहरा
धूप
अम्ल वर्षा