BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test Post - 24

BPSC TRE - 3 and BPSC TRE - 4 Online Exam Test

1. 1. वायुमंडल में कार्बन निम्नलिखित में से किस रूप में रहता है ?

केवल कार्बन मोनोक्साइड
अल्प मात्रा में कार्बन मोनोक्साइड तथा कार्बन डाइऑक्साइड
केवल कार्बन डाइऑक्साइड
कोयला

2. बकमिनस्टर फुलरीन एक अपरूप है

फास्फोरस का
सल्फर का
कार्बन का
टिन का

3. पैलेडियम अथवा निकल उत्प्रेरक की उपस्थिति में तेल, हाइड्रोजन से अभिकृत कराने पर वसा देते हैं । यह उदाहरण है, एक

संकलन अभिक्रिया का
प्रतिस्थापन अभिक्रिया का
विस्थापन अभिक्रिया का
ऑक्सीकरण अभिक्रिया का

4. साबुन के अणु में होता है

जलरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ
जलविरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ
जलविरागी शीर्ष तथा जलविरागी पूँछ
जलरागी शीर्ष तथा जलरागी पूँछ

5. क्लोरीन संतृप्त हाइड्रोकार्बन से अभिक्रिया करती है -

सूर्य के प्रकाश की अनुपस्थिति
सूर्य के प्रकाश की उपस्थिति
जल की उपस्थिति में
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की उपस्थिति में

6. साबुन के मिसेल में

साबुन का आयनिक सिरा गुच्छ की सतह पर तथा कार्बन शृंखला गुच्छ के अंदर होती है
साबुन का आयनिक सिरा गुच्छ के अंदर तथा कार्बन श्रृंखला गुच्छ के बाहर होती है।
आयनिक सिरा तथा कार्बन शृंखला दोनों गुच्छ के अंदर होते हैं ।
आयनिक सिरा तथा कार्बन शृंखला दोनों गुच्छ के बाहर होते हैं ।

7. एथेनॉल सोडियम से अभिक्रिया करता है तथा दो उत्पाद बनाता है । ये उत्पाद हैं-

सोडियम एथेनोएट तथा हाइड्रोजन
सोडियम एथेनोएट तथा ऑक्सीजन
सोडियम एथॉक्साइड तथा हाइड्रोजन
सोडियम एथॉक्साइड तथा ऑक्सीजन

8. सिरका एक विलयन है

ऐल्कोहॉल में 50% - 60% एसीटिक अम्ल
ऐल्कोहॉल में 5% - 8% एसीटिक अम्ल
जल में 5% 8% ऐसीटिक अम्ल
जल में 50% - 60% ऐसीटिक अम्ल

9. कार्बन अपने चार सहसंयोजी इलेक्ट्रॉनों के द्वारा चार एकल संयोजी परमाणु जैसे हाइड्रोजन, के साथ साझे से, चार सह-संयोजक बंध बनाता है। चार बंधों के निर्माण के उपरांत कार्बन किसका इलेक्ट्रॉनिक विन्यास प्राप्त करता है।

हीलियम का
निओन का
ऑर्गन का
क्रिप्टॉन का

10. ऐल्काइन समजातीय श्रेणी का प्रथम सदस्य है

एथाइन
एथीन
प्रोपीन
मेथेन

11. निम्नलिखित में से कौन-सा कर विजयनगर साम्राज्य में प्रचलित नहीं था ?

संपत्ति कर
पेशागत कर
सैनिक कर
चरी कर

12. फारसी यात्री अब्दुररज्जाक भारत में किस राजा के शासनकाल में आया था?

देवराय 1
कृष्ण देवराय 1
देवराय 2
कृष्णराय 2

13. विजयनगर साम्राज्य से संबद्ध हंपी को यूनेस्को द्वारा किस वर्ष राष्ट्रीय महत्त्व का स्थल घोषित किया गया था?

वर्ष 1970 में
वर्ष 1972 में
वर्ष 1974 में
वर्ष 1986 में

14. बहमनी साम्राज्य की स्थापना 1347 ई. में किस अफगान सरदार ने की थी ?

महमूद गवाँ
अलाउद्दीन मसूद शाह
अलाउद्दीन हसन
फिरोजशाह बहमनी

15. फिरोजशाह बहमन के विषय में किस इतिहासकार ने कहा है कि "वह एक सच्चा मुसलमान था जिसकी कमजोरी सिर्फ यह थी कि वह शराब पीता था?"

फरिश्ता
इब्नबतूता
डोमिंगो पायस
अब्दुररज्जाक

16. बहमन साम्राज्य के अंतर्गत चौल और डामोल निम्नलिखित में से क्या था?

स्थापत्य कला
बंदरगाह
मंदिर
स्थानीय पंचायत

17. निम्नलिखित में से कौन एक बहमनी साम्राज्य का हिस्सा नहीं था?

गोलकुंडा
बीजापुर
अहमदनगर
त्रिरुचिपल्ली

18. निम्नलिखित में किस क्षेत्र के लिए विजयनगर- बहमनी में टकराव की स्थिति नहीं थी?

तुंगभद्रा का दोआब
कृष्णा- गोदावरी डेल्टा क्षेत्र
मराठावाड़ा प्रदेश
गंगा-यमुना दोआब क्षेत्र

19. वारंगल के राजा ने बहमनी सुल्तान को एक रत्न मंडित सिंहासन भेंट किया। यह सिंहासन दिल्ली के किस सुल्तान के लिए बनाया गया था?

मुहम्मद बिन तुगलक
फिरोजशाह तुगलक
मलिक काफूर
अलाउद्दीन खिलजी

20. विजयनगर - बहमनी संघर्ष में देवराय द्वितीय की भूमिका के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

उसकी सेना में 10000 मुसलमान सैनिक थे।
उसने 60000 कुशल हिंदू धनुर्धारियों को शामिल किया।
उसने 1443 ई. में मुदकल बाँकापुर को जीत लिया।
इसके शासनकाल में अब्दुररज्जाक भारत आया था।

21. 'वन विभाग' की स्थापना कब किया गया ?

1865
1864
1884
1960

22. बिरसा मुंडा का जन्म कब हुआ था?

14 नवम्बर
15 नवम्बर
16 नवम्बर
17 नवम्बर

23. “एलिजाबेथ' कहाँ की महारानी थी?

इंग्लैंड
जापान
तुर्की
इण्डोनेशिया

24. भारत में सूती कपड़ा उद्योग का मुख्य केन्द्र कहाँ था ?

बंगाल
असम
गुजरात
उत्तर प्रदेश

25. टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी की स्थापना कब हुई?

1905
1906
1907
1911

26. दिकू किसे कहा जाता था?

अंग्रेज को
महाजन को
गैर आदिवासी को
आदिवासी को

27. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत ब्रिटिश ताज प्रत्यक्ष शासन में आया था?

1878
1858
1868
1888

28. मंगल पांड को ........ को बैरकपुर में ब्रिटिश अधिकारियों पर हमला करने के लिए फांसी दे दी गई थी।

8 अप्रैल, 1857
9 अप्रैल, 1857
11 अप्रैल, 1857
12 अप्रैल, 1857

29. झाँसी में विद्रोह का नेतृत्व किसने किया ?

रानी लक्ष्मीबाई
तात्या टोपे
मान सिंह
नाना फड़ानवीस

30. 'ब्रह्म सभा' की स्थापना किसने की?

ईश्वर चंद्र विद्यासागर
राजा राममोहन राय
दयानन्द सरस्वती
बाल गंगाधर तिलक