BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 10

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. यदि किसी चालक से एक कूलॉम आवेश प्रवाहित होने में एक जूल कार्य हो, तो उस पर चालक के सिरों के बीच विभवांतर होगा :

1 वोल्ट
2 वोल्ट
3 वोल्ट
4 वोल्ट

2. 100 W का विद्युत बल्व 250 V के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्ब से प्रवाहित धारा का मान होगा—

0.1 एम्पियर
0.4 एम्पियर
2.5 एम्पियर
10 एम्पियर

3. परिपथ में कितने अनुमतांक का फ्यूज उपयोग किया जाता है, जबकि 220 V पर 1 kW का विद्युत उपभुक्त होती है-

1 A
3 A
4 A
5 A

4. बल्ब की आयु में वृद्धि के लिए इसमें मुख्यतः कौन से गैस भरे जाते हैं?

H अथवा ऑक्सीजन
नाइट्रोजन तथा आर्गन गैस
हीलियम अथवा नियॉन गैस
ऑक्सीजन और क्लोरीन गैस

5. किसी चालक में उत्पन्न ऊष्मा अनुक्रमानुपाती है-

धारा के
धारा के वर्ग के
धारा के वर्गमूल के
इनमें से कोई नहीं

6. विद्युत शक्ति का S. I. मात्रक है—

वाट
वोल्ट
जूल/सेकेण्ड
जूल / घंटा

7. 1 किलो वाट - घंटा का व्यावहारिक मात्रक क्या है?

यूनिट
वाट
वाट - घंटा
जूल / घंटा

8. 1 जूल का मान होता है—

4.18 कैलोरी
0.24 कैलोरी
0.42 कैलोरी
इनमें से सभी सत्य हैं

9. 1kW के विद्युत हीटर को 220V के स्रोत से जोड़ने पर कितनी धारा प्रवाहित होगी ?

5.45 एम्पियर
54.5 एम्पियर
45.5 एम्पियर
4.55 एम्पियर

10. किसी विद्युत बल्ब का अनुमतांक 220V-100W है जब इसे 110V पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है?

100W
75W
50W
25W

11. किसी विद्युत बल्व का अनुमतांक 220 V - 120 W है जब उसे 110 वोल्ट पर प्रचालित करते हैं तब इसके द्वारा उपयुक्त शक्ति कितनी होती है?

100 वाट
75 वाट
60 वाट
25 वाट

12. 1 वाट कितने जूल के बराबर है?

3600 जूल
36000 जूल
360000 जूल
3600000 जूल

13. 1 HP बराबर है

746 वाट
760 वाट
780 वाट
550 वाट

14. एक छड़ चुम्बक को दो भागों में बांटने पर चुम्बकीय ध्रुव पर क्या प्रभाव पड़ता है?

चुम्बकीय ध्रुव अलग हो जाता है
चुम्बकीय ध्रुव अलग नहीं होते हैं
चुम्बकीय क्षेत्र शून्य हो जाता है
इनमें से कोई नहीं

15. चुंबकीय क्षेत्र चुम्बक के ध्रुवों पर होते हैं-

महत्तम
निम्नतम
सामान्य
इनमें से कोई नहीं

16. किसी चुम्बक के चारों ओर के क्षेत्र में -

आकर्षण बल का प्रभाव है
केवल प्रतिकर्षण बल का प्रभाव है
आकर्षण और प्रतिकर्षण बल का प्रभाव है
इनमें से कोई नहीं

17. यदि एक लम्बी चुम्बक को तीन भागों में काट दिया जाए तो उसमें ध्रुवों की कुल संख्या हो जाएगी

2
3
4
6

18. मधुमक्खियों के उदर में किस प्रकार के क्रिस्टल पाए जाते हैं?

मैग्नेटाइट
कैल्सियम कार्बोनेट
खरिया
इनमें से कोई नहीं

19. किसी चुम्बक के चारों ओर का क्षेत्र जिसमें आकर्षण और प्रतिकर्षण बलों के प्रभाव का अनुभव किया जा सकता है, वह कहलाता है—

विद्युतीय क्षेत्र
चुम्बकीय बल
चुम्बकीय क्षेत्र
इनमें से कोई नहीं

20. विद्युत और चुम्बकत्व के परस्पर संबंध को सबसे पहले किस वैज्ञानिक ने प्रमाणित किया था?

एच० सी० ओस्टैंड
फैराडे
फ्लेमिंग
एम्पियर

21. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की निकटता बतलाता है -

क्षेत्र के प्रबलता का मान
मान और दिशा
क्षेत्र की दिशा
इनमें से कोई नहीं

22. चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है—

ओस्टैंड
टेसला
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

23. चुम्बक के सजातीय ध्रुवों के बीच होता है—

आकर्षण
प्रतिकर्षण, आकर्षण दोनों
प्रतिकर्षण
इनमें से कोई नहीं

24. चुम्बक के विजातीय ध्रुवों के बीच होता है-

आकर्षण
प्रतिकर्षण
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

25. स्वतंत्रतापूर्वक हवा में लटकी क्षैतिज चुम्बक हमेशा रहती है—

पूरब पश्चिम दिशा में
किसी भी दिशा में
उत्तर-दक्षिण दिशा में
इनमें से कोई नहीं

26. स्वतंत्रतापूर्वक चुम्बक को लटकाने पर हमेशा इसका उत्तरी ध्रुव उत्तर दिशा में ही रहता है अतः पृथ्वी चुम्बक का उत्तरी ध्रुव किस ओर होगा ?

भौगोलिक दक्षिण दिशा में
भौगोलिक पूरब दिशा में
भौगोलिक पश्चिम दिशा में
इनमें से कोई नहीं

27. चुम्बक के दो ध्रुवों के बीच की दूरी को चुम्बक की कही जाती है-

चुम्बक की लंबाई
चुम्बक की सार्थक लंबाई
चुम्बक की आभासी लंबाई
इनमें से कोई नहीं

28. किसी चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा वह मानी जाती है जिसके अनुदिश दिक्सूची का कौन-सा ध्रुव उस क्षेत्र के अंदर गमन करता है?

उत्तर ध्रुव
दक्षिण ध्रुव
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

29. चुम्बक के भीतर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं की दिशा होती है—

उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

30. चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ चुम्बक के बाहर किस दिशा में होती है?

उत्तर ध्रुव से दक्षिण ध्रुव की ओर
दक्षिण ध्रुव से उत्तर ध्रुव की ओर
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं