BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test - Post - 5

BSEB Class 9th & 10th 2025 Online Exam Test

1. आयु में वृद्धि होने पर मानव नेत्र में समंजन क्षमता घट जाती है यह दोष कहलाती है—

अबिंदुकता
लघु दृष्टिदोष
दीर्घ दृष्टिदोष
जरादृष्टिदोष

2. कॉर्निया में दोष अर्थात् उसके पूर्णत: गोलीय न होने के कारण किस प्रकार का नेत्र दोष होता है ?

अबिंदुकता
दीर्घ दृष्टिदोष
जरा दृष्टिदोष
लघु दृष्टिदोष

3. मानव नेत्र दो हैं अतः इनका दृष्टि क्षेत्र होगा—

180°
150°
160°
120°

4. शिकार करने वाले जंतुओं के दो नेत्र उनके सिर पर विपरीत दिशाओं में स्थित होते हैं अतः इनका दृष्टिक्षेत्र होता है—

न्यूनतम
अधिकतम
सामान्य
इनमें से कोई नहीं

5. सामान्य दृष्टि के वयस्क के लिए सुस्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी होती है, लगभग—

25m
2.5 cm
25 cm
2.5m

6. एक नेत्र वाले व्यक्ति का दृष्टि क्षेत्र होगा-

140°
180°
150°
इनमें से कोई नहीं

7. एक नेत्र वाले व्यक्ति को सारा संसार कैसा दीखता है?

द्विविमीय चपटा
त्रिविमीय गोल
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

8. हमारे दो आँख सिर पर स्थित हैं अतः हमें वस्तु दिखता है—

द्विविमीय
त्रिविमीय
(A) और (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

9. रेटिना प्रकाश को परिवर्तित करता है-

विद्युत ऊर्जा में
विद्युत सिगनल में
वास्तविक प्रतिबिम्ब में
इनमें से कोई नहीं

10. अभिनेत्र लेंस की वह क्षमता जिसके कारण अपनी फोकस दूरी को समायोजित कर लेता है -

समंजन कहलाता है
लेंस मोटा हो जाता है
लेंस पतला हो जाता है
सिलियरी पेशियाँ सिकुड़ जाती हैं

11. प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है। इस झिल्ली को कहते हैं-

नेत्र पटल
कॉर्निया
परितारिका
पुतली

12. चूजे के दृष्टिपटल में कौन-सी कोशिकाएँ नहीं होती हैं—

संशलाका कोशिकाएँ
शंकु कोशिकाएँ
ऊपर दिए दोनों
इनमें से कोई नहीं

13. अभिनेत्र लेंस की वक्रता में परिवर्तन किसके द्वारा होता है ?

एरिस द्वारा
परितारिका द्वारा
पक्ष्माभी पेशियों द्वारा
इनमें से कोई नहीं

14. पेशियों के शिथिल होने पर अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी लगभग होती है-

3.5 cm
2.5 cm
4.2 cm
2.7cm

15. मोटर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निम्न में किन व्यक्तियों को दिया जाता है ?

जो वर्णांध हैं
जो वर्णांध नहीं हैं
(A) एवं (B) दोनों
इनमें से कोई नहीं

16. जब नजदीक की वस्तुओं को देखा जाता है तो अभिनेत्र लेंस की वक्रता त्रिज्या में क्या परिवर्तन होता है ?

फोकस दूरी बढ़ जाती है
फोकस दूरी घट जाती है
लेंस पतला हो जाता है
कोई परिवर्तन नहीं होता है

17. विद्युत सिग्नल किसके द्वारा मस्तिष्क तक पहुँचता है?

दृक् तंत्रिकाओं द्वारा
मांसपेशियों द्वारा
काचाभ द्रव द्वारा
सामान्य स्नायुओं द्वारा

18. रेटिना पर किसी वस्तु का उल्टा तथा वास्तविक प्रतिबिंब किसके द्वारा बनता है ?

परितारिका
पक्ष्माभी पेशियाँ.
अभिनेत्र लेंस
काचाभ द्रव

19. निम्नलिखित में से कौन नेत्र का रंगीन भाग होता है?

कॉर्निया
रेटिना
परितारिका
पुतली

20. मानव नेत्र अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी को समायोजित करके विभिन्न दूरियों पर रखी वस्तुओं को फोकसित कर सकता है, ऐसा हो पाने का कारण है-

जरा - दूरदृष्टिता
समंजन क्षमता
निकट दृष्टि
दीर्घ दृष्टि

21. जो नेत्र निकट वस्तु को साफ नहीं देख सकता उस नेत्र में होता है-

दूर दृष्टि दोष
निकट दृष्टि दोष
जरादृष्टि दोष
वर्णान्धता

22. निकट दृष्टिदोष उत्पन्न होने का क्या कारण है?

अभिनेत्र लेंस की वक्रता बढ़ जाना
अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घट जाना
नेत्र गोलक की लम्बाई घट जाना
सभी कथन सत्य हैं

23. किस दृष्टि दोष को अवतल और उत्तल दोनों लेंसों से बने द्विफोकसी लेंस द्वारा संशोधित किया जा सकता है?

निकट दृष्टि दोष
दीर्घ- दृष्टि दोष
जरा -दूर दृष्टिता
मोतियाबिंद

24. किस लेंस का उपयोग कर दीर्घदृष्टि दोष को संशोधित किया जा सकता है?

अवतल लेंस
उत्तल लेंस
कभी अवतल लेंस और कभी उत्तल लेंस
बेलनाकार लेंस

25. दूर - दृष्टिवाली आँखें साफ-साफ देख सकती है -

दूर की वस्तुओं को
निकट की वस्तुओं को
बड़ी वस्तुओं को
इनमें से कोई नहीं

26. कभी-कभी कुछ व्यक्तियों के नेत्र का क्रिस्टलीय लेंस दुधिया तथा धुंधला हो जाता है। इस स्थिति को क्या कहते हैं?

मोतियाबिंद
अंधापन
आँख की बड़ी बीमारी जिसका निवारण असंभव है
दीर्घ दृष्टि दोष

27. जरा - दूरदृष्टिता क्यों उत्पन्न हो जाता है ? क्योंकि-

नेत्र की समंजन क्षमता घट जाती है
पक्ष्माभी पेशियाँ धीरे-धीरे सबल हो जाती हैं
नेत्र लेंस के लचीलापन बढ़ने लगता है।
सभी कथन सत्य हैं

28. दीर्घ दृष्टिदोष होने का क्या कारण है?

अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का घटना
नेत्र गोलक का बड़ा हो जाना
अभिनेत्र लेंस की वक्रता का घटना
अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी का अत्यधिक हो जाना

29. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है—

पुतली द्वारा
दृष्टिपटल द्वारा
पक्ष्माभी द्वारा
परितारिका द्वारा

30. निकट दृष्टि दोष को निम्नलिखित में किस लेंस के द्वारा हटाया जाता है ?

उत्तल
अवतल
बाइफोकल
बेलनाकार